BSNL अपने यूजर्स के लिए बेहद सस्ते रिचार्ज प्लान पेश करती है। कंपनी के प्लान्स कम कीमत में ऐसे बेनिफिट्स देते हैं जो अन्य कंपनियां नहीं दे पाती हैं। आज हम आपको भारत संचार निगम लिमिटिड के एक ऐसे प्लान के बार में बताने जा रहे हैं जो 140 रुपये से भी कम कीमत में आता है। इस प्लान में आपको डेली डेटा के साथ ही अनलिमिटिड कॉलिंग और कई तरह के फायदे मिलते हैं। इस प्लान की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है।
बीएसएनल के सस्ते प्लान में शामिल एक ऐसा पैक भी आता है जो आपको 28 दिनों तक रोजाना 1.5GB डेटा, अनलिमिटिड कॉलिंग का बेनिफिट देता है। इस प्लान की कीमत सिर्फ 139 रुपये है। प्लान को आप कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट या अपने नजदीकी रिटेलर से रिचार्ज करवा सकते हैं। इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है जिसके दौरान आप अनलिमिटिड कॉलिंग का लाभ पाते हैं। इसमें लोकल के साथ ही एसटीडी कॉलिंग भी शामिल है। साथ ही रोजाना की इंटरनेट जरूरतों के हिसाब से बेहद सस्ते में आपको डेली डेटा भी देता है। प्लान डेली बेसिस पर 1.5GB डेटा ऑफर करता है।
यहां पर ध्यान देने वाली बात ये है कि इसमें डेली बेसिस पर मिलने वाला 1.5GB डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 40kbps रह जाती है। हालांकि यह प्लान आपको ओटीटी ऐप्स आदि का सब्सक्रिप्शन नहीं देता है। लेकिन यह बीएसएनल प्लान कंपनी के सबसे सस्ते प्लानों में शामिल है।
इसके अलावा कंपनी एक धमाकेदार प्लान 197 रुपये में भी पेश करती है।
BSNL के 197 रुपये वाले प्लान में रोजाना 2GB डाटा दिया जाता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जाती है। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 40 Kbps तक हो जाती है। इस प्लान में प्रतिदिन 100 SMS दिए जाते हैं। वहीं ZING का एक्सेस मिलता है। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्लान में सभी फ्रीबीज सिर्फ 15 दिनों के लिए हैं। इस प्लान की वैधता 70 दिनों की है। बताए गए प्लान्स की और अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की
ऑफिशिअल वेबसाइट भी विजिट कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।