सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने बुधवार को कहा कि फरवरी माह में नये वायरलैस कनेक्शन जारी करने में उसने सभी निजी कंपनियों को पछाड़ दिया।
आलोच्य महीने में बीएसएनएल की वृद्धि दर 1.67 प्रतिशत रही। वहीं भारती एयरटेल ने 1.18 प्रतिशत, वोडाफोन ने 1.04 प्रतिशत तथा आइडिया सेल्यूलर ने 0.85 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। उद्योग का औसत 0.85 प्रतिशत रहा।
सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल ने आलोच्य महीने में 13.93 लाख नये ग्राहक जोड़े और उसके ग्राहकों की कुल संख्या बढ़कर 8.48 करोड़ हो गई।
इसी तरह आलोच्य महीने में भारती एयटेल को 29 लाख नये ग्राहक मिले और उसके ग्राहकों की कुल संख्या 24.86 करोड़ हो गई। इस दौरान वोडाफोन को 20.34 लाख, आइडिया सेल्यूलर को 14.63 लाख व रिलायंस कम्युनिकेशंस को 6.99 लाख नये ग्राहक मिले।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें