BSNL का धाकड़ प्लान, 2 रुपये रोज खर्च कर 100 दिनों की छुट्टी, अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा का लाभ
BSNL का धाकड़ प्लान, 2 रुपये रोज खर्च कर 100 दिनों की छुट्टी, अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा का लाभ
Jio के 199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में डेली 1.5GB डाटा आता है जो कि कुल 34.5GB डाटा बैठता है। वहीं हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 Kbps तक कम हो जाती है।
BSNL के प्रीपेड प्लान में 100 दिनों की वैधता मिलती है।
ख़ास बातें
Jio के 199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में डेली 1.5GB डाटा आता है।
BSNL के 197 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 100 दिनों की वैधता दी जाती है।
Vodafone Idea के 199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में रोज 1GB डाटा आता है।
विज्ञापन
भारत में सरकार के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी BSNL आज भी एक से बढ़कर एक किफायती प्लान पेश करती है जो कि Jio, Airtel और Vodafone Idea को कड़ी टक्कर देती है। अगर आप अपने लिए कोई किफायती प्लान तलाश रहे हैं तो ऐसे में बीएसएनएल का यह प्लान 100 दिनों की वैधता के साथ आता है जबकि कीमत सिर्फ 200 रुपये से भी कम है। यहां हम आपको BSNL के इस प्लान के बारे में बताने के साथ-साथ Jio, Airtel और Vodafone Idea के इसी बजट में आने वाले प्लान से तुलना करके बता रहे हैं।
BSNL का 197 रुपये वाला प्रीपेड प्लान:BSNL के 197 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 100 दिनों की वैधता दी जाती है। डाटा की बात की जाए तो इस प्लान में रोजाना 2GB डाटा दिया जाता है। वहीं हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 80 Kbps तक कम हो जाती है। वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। एसएमएस को देखते हुए इस प्लान में डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान Zing का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान में फ्रीबीज सिर्फ शुरुआती 18 दिनों के लिए हैं। यह BSNL का माइग्रेशन पैक है।
इसी बजट के आसपास Jio, Airtel और Vodafone Idea भी प्लान पेश करती हैं।
Jio का 199 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: Jio के 199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में डेली 1.5GB डाटा आता है जो कि कुल 34.5GB डाटा बैठता है। वहीं हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 Kbps तक कम हो जाती है। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान में 23 दिनों की वैधता दी जाती है। वॉयस कॉलिंग को देखते हुए इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। SMS की बात की जाए तो इस प्लान में डेली 100SMS मिलते हैं। इस प्लान Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन और 3 माह के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Airtel का 209 रुपये वाला प्रीपेड प्लान:Airtel के 209 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 1GB डाटा दिया जाता है जो कि कुल 21GB डाटा बैठता है। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान में 21 दिनों की वैधता दी जाती है। वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। SMS के लिए इस प्लान में डेली 100 SMS मिलते हैं। अन्य फायदों के तौर पर इस प्लान में FASTag पर 100 रुपये कैशबैक, फ्री Hellotunes, फ्री Wynk Music का सब्सक्रिप्शन शामिल है।
Vodafone Idea का 199 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: Vodafone Ideaके 199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में रोजाना 1GB डाटा मिलता है जो कि कुल 18GB डाटा बैठता है। वहीं फास्ट इंटरनेट लिमिट खत्म होने पर इंटरनेट स्पीड 64Kbps तक कम होती है। वैधता की बात करें तो इस प्लान में 18 दिनों की वैधता मिलती है। वॉयस कॉलिंग के लिए इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। एसएमएस के लिए इस प्लान में डेली 100 SMS मिलते हैं। अन्य फायदों के तौर पर इस प्लान में Vi Movies & TV Basic का एक्सेस मिलता है।