Airtel के 649 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में अब मिलेगा 80 फीसदी ज़्यादा डेटा

Airtel ने नए 649 रुपये वाले प्लान में कंपनी प्रति महीने 90 जीबी डेटा के अलावा 100 मुफ्त एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉल देती है।

Airtel के 649 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में अब मिलेगा 80 फीसदी ज़्यादा डेटा
ख़ास बातें
  • Airtel ने अपने 649 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान को अपग्रेड कर दिया है
  • पहले इस प्लान में Airtel अपने ग्राहकों को 50 जीबी 3जी/ 4जी डेटा देती थी
  • अब कंपनी 90 जीबी डेटा देती है जो रोलओवर फेसलिटी के साथ आता है
विज्ञापन
खबर है कि Airtel ने अपने 649 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान को अपग्रेड कर दिया है। अब इस पोस्टपेड प्लान में 80 प्रतिशत ज़्यादा डेटा दिया जा रहा है। टेलीकॉम कंपनी ने अपने इस प्लान को अप्रैल महीने में ही फिर से सब्सक्राइबर के लिए उपलब्ध कराया था। 649 रुपये वाला प्लान Airtel MyPlan Infinity के 'बेस्ट सेलिंग पोस्टपेड प्लान' के तौर पर आता है। इसके अलावा यूज़र के पास 399 रुपये, 499 रुपये, 799 रुपये 1,199 रुपये के पोस्टपेड प्लान के विकल्प हैं। बाकी एयरटेल प्लान में कोई बदलाव नहीं किया गया है जबकि 649 रुपये वाले प्लान में अब Airtel पोस्टपेड सब्सक्राइबर को 90 जीबी डेटा मिलेगा। पहले इस प्लान में Airtel अपने ग्राहकों को 50 जीबी 3जी/ 4जी डेटा देती थी। अब कंपनी 90 जीबी डेटा देती है जो रोलओवर फेसलिटी के साथ आता है। तुलना में Jio के पास सिर्फ एक पोस्टपेड प्लान है जो 199 रुपये का है। इसमें ग्राहकों को 25 जीबी डेटा मिलता है। पहले Jio 799 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में यूज़र को प्रति दिन 3 जीबी डेटा के हिसाब से 90 जीबी डेटा देती थी। लेकिन अब इस प्लान को बंद कर दिया गया है।

टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, Airtel ने नए 649 रुपये वाले प्लान में कंपनी प्रति महीने 90 जीबी डेटा के अलावा 100 मुफ्त एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉल देती है। इस पोस्टपेड प्लान में 3जी/ 4जी डेटा रोलओवर की सुविधा है। इसका मतलब है कि महीने में नहीं इस्तेमाल किया गया डेटा अगले महीने ट्रांसफर हो जाएगा।

इसके अलावा 649 रुपये वाले रीचार्ज पैक में कुछ अतिरिक्त फायदे भी मिलते हैं। यह मुफ्त में एड-ऑन कनेक्शन की सुविधा देता है। इसकी मदद से यूज़र एक चाइल्ड एयरटेल पोस्टपेड कनेक्शन को प्राइमरी अकाउंट से जोड़ सकते हैं और इसी प्लान के फायदा पा सकते हैं। पहले इस प्लान में एडऑन कनेक्शन जोड़ने के लिए 99 रुपये का भुगतान करना पड़ता था। लेकिन अब यह प्लान मुफ्त एड-ऑन कनेक्शन के साथ आता है। इसके अलावा यूज़र को अमेज़न प्राइम का एक साल का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इन फायदों के अलावा Airtel के 649 रुपये वाले अनलिमिटेड प्लान में विंक टीवी का भी सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

गौर करने वाली बात है कि 649 रुपये वाला प्लान चुनिंदा क्षेत्रों में चुनिंदा यूज़र के लिए उपलब्ध है। आने वाले दिनों में इसे और क्षेत्रों में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Airtel, Airtel 649, Airtel Postpaid, Best Postpaid Plans
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple के फोल्डेबल iPad का काम रुका! फोल्डेबल आईफोन की चल रही टेस्टिंग
  2. 99.99% तक बैक्टीरिया खत्म कर देगा ये चाइनीज कंपनी का फ्रिज!
  3. Elon Musk की टेस्ला को लगा बड़ा झटका, कंपनी के EV की सेल्स में भारी गिरावट
  4. Microsoft ने पाकिस्तान में 25 वर्षों के बाद बंद किया ऑफिस
  5. धरती के घूमने की रफ्तार जुलाई और अगस्त में 3 दिनों पर हो सकती है तेज
  6. Xiaomi दे रहा है फ्री WiFi, स्मार्ट होम और जिम वाला फ्लैट! इतना है किराया
  7. Google के इन स्मार्टफोन मालिकों की बल्ले-बल्ले, मिल रहा है12,800 रुपये का लाभ
  8. 1 इंसान 5 नौकरियां? Mouse Jiggler के जरिए खेला!
  9. Tech News Today: सोहम पारेख मूनलाइटिंग, Poco F7 सेल, YouTube मॉनिटाइजेशन और बहुत कुछ...
  10. अब स्मार्ट चश्मों से मार्केट में गर्दा उड़ाएगा Apple, 2027 से शुरू होगा असली खेल!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »