मोबाइल रिचार्ज अब अनलिमिटेड कॉलिंग, ढेर सारा डेटा और SMS तक सीमित नहीं है। यूजर्स, ओटीटी के बंडल्ड पैक की ख्वाहिश भी रखते हैं। टेलीकॉम कंपनियां इस नब्ज को पकड़ रही हैं और पॉपुलर ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन अपने प्लान में शामिल कर रही हैं। एयरटेल ने हाल में एक नया रिचार्ज प्लान पेश किया है। इसके साथ एक नहीं, दो-दो बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है। ये एक पोस्टपेड प्लान है, जिसे लेने पर कंपनी खूब सारा डेटा और दूसरे फायदे भी दे रही है।
क्या है एयरटेल का नया प्लान
जैसाकि हमने बताया, यह एयरटेल का
पोस्टपेड पैक है, जिसकी कीमत 599 रुपये है। इस प्लान को लेने पर यूजर किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के फायदे मिलते हैं। रोज 100 SMS किए जा सकते हैं। साथ में मिलता है 6 महीने के लिए Amazon Prime सब्सक्रिप्शन और एक साल के लिए Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन। एयरटेल का कहना है कि यूजर को दोनों ओटीटी के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं चुकाना होगा।
599 रुपये प्लान की और क्या खूबियां
एयरटेल की वेबसाइट के अनुसार, 599 रुपये के नए पोस्टपेड प्लान पर हर महीने 105GB डेटा दिया जाएगा। इसमें 75 जीबी डेटा प्राइमरी कनेक्शन के लिए और 30 जीबी डेटा हरेक ऐडऑन पर मिलता है। कंपनी ने कहा है कि इस प्लान में अधिकतम 9 ऐड-ऑन कनेक्शन जोड़े जा सकते हैं।
यही नहीं, यूजर्स को हैंडसेट प्रोटेक्शन, एक्ट्रीम ऐप का मोबाइल पैक और विंक म्यूजिक प्रीमियम भी ऑफर किया जा रहा है। ऐड-ऑन कनेक्शन फ्री या पेड स्कीम के अनुसार लिया जा सकता है। पेड कनेक्शन लेने पर हर कनेक्शन के लिए 299 रुपये चुकाने होंगे।
इस प्लान की सबसे बड़ी डील Amazon Prime सब्सक्रिप्शन और Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन है। दोनों ओटीटी की मासिक कीमत को जोड़ा जाए, तो उस हिसाब से एयरटेल का 599 रुपये का रिचार्ज प्लान काफी किफायती बैठता है।