Airtel ने 519 रुपये और 779 रुपये में दो नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं जो कि यूजर्स को काफी फायदे प्रदान करते हैं। एयरटेल के 779 प्रीपेड रिचार्ज प्लान की वैधता 90 दिनों की है, जबकि 519 रुपये वाले प्लान की वैधता 60 दिनों की है। दोनों प्लान्स में सब्सक्राइबर्स को भारत में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स के साथ रोजाना 1.5GB 4G डाटा दिया जाएगा। 519 रुपये और 779 रुपये के रिचार्ज के साथ टेलीकॉम कंपनी 3 माह के लिए अपोलो 24/7 सर्कल सब्सक्रिप्शन भी बिना अतिरिक्त लागत के प्रदान कर रही है।
नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स को
Airtel की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। Airtel के 519 रुपये वाले प्लान की वैधता 60 दिन और 779 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैधता 90 दिन है। दोनों रिचार्ज प्लान समान लाभ प्रदान करते हैं। नए रिचार्ज प्लान के साथ ग्राहकों को रोजाना 1.5GB 4G डाटा और डेली 100 SMS मिलते हैं। इनमें भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल भी मिलती है।
एयरटेल के 519 और 779 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त लागत के अपोलो 24/7 सर्किल की 3 माह की मेंबरिशिप का लाभ ले पाएंगे। नया प्लान FASTag रिचार्ज पर 100 कैशबैक, फ्री हैलो ट्यून्स और Wynk Music का सब्सक्रिप्शन भी प्रदान करता है। डेली कोटा खत्म होने पर इंटरनेट स्पीड 64KBps तक कम हो जाएगी।
एयरटेल ने हाल ही में ऐलान किया था कि उसकी दूसरी तिमाही में प्रति यूजर एवरेज रेवेन्यू बीते एक साल से 146 रुपये से बढ़कर 183 रुपये हो गया था। इसी तिमाही में Reliance Jio के लिए समान मीट्रिक 175.7 रुपये हो गया। कंपनी ने कहा कि मोबाइल डाटा की खपत में भी 16.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जबकि प्रति ग्राहक खपत 19.5 जीबी प्रति माह थी।
एयरटेल को टक्कर देने वाली टेलीकॉम कंपनी Jio ने एक प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया है, जिसमें ग्राहकों को 2,999 रुपये के रिचार्ज के साथ 2,999 रुपये के लाभ की पेशकश की गई। रिचार्ज प्लान का नाम '2999 इंडिपेंडेंस ऑफर 2022' रखा गया था। 2,999 रुपये के रिचार्ज के साथ ग्राहकों को 75GB डाटा, Netmeds, AJIO और Ixigo के लिए कूपन मिलेंगे।