Airtel को अपने डाटा और कॉलिंग बेनेफिट से ज्यादा महंगे रीचार्ज के लिए जाना जाता है। खुद एयरटेल यूज़र्स और अन्य टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहकों को मानना है कि एयरटेल कंपनी दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के रीचार्ज प्लान की तुलना में महंगे प्लान लेकर आती है। लेकिन आज हम आपको Airtel के एक ऐसे छोटे प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं, जिसके बेनेफिट जानकर आपका नज़रिया एयरटेल के प्रति बदल जाएगा। एयरटेल के इस प्लान की कीमत 20 रुपये से भी कम है, जिसमें आपको कॉलिंग से लेकर डाटा एक्सेस तक के बेनेफिट प्राप्त होते हैं। आइए जानते हैं इस प्लान की फुल डिटेल।
Airtel के इस
प्लान की कीमत महज 19 रुपये है। कीमत के लिहाज से भले ही प्लान छोटा रीचार्ज माना जाए, लेकिन इस प्लान में मिलने वाले बेनेफिट काफी शानदार है। इस 19 रुपये के एयरटेल रीचार्ज में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री मिलती है, जिसमें ग्राहक 1 घंटे नहीं... 2 घंटे नहीं... बल्कि 24 घंटे फ्री कॉलिंग का मज़ा उठा सकते हैं। केवल एयरटेल ही नहीं बल्कि आप किसी भी नेटवर्क पर 19 रुपये के रीचार्ज को एक्टिव कराने के बाद फ्री में बात कर सकते हैं, वो भी बिना किसी लिमिट के।
कॉलिंग बेनेफिट के अलावा, यह छोटा रीचार्ज डाटा बेनेफिट से भी लैस है। इस प्लान के तहत ग्राहकों को 200MB डाटा इस्तेमाल के लिए प्राप्त होता है। बता दें, ये कंपनी के बंद हो चुके 49 रुपये वाले प्लान से भी ज्यादा है। एयरटेल के 49 रुपये के प्लान में ग्राहकों को महज 100MB डाटा मुहैया कराया जाता था, लेकिन इस प्लान में ग्राहक 100 एमबी अतिरिक्त डाटा प्राप्त कर सकते हैं, जिसके तहत उन्हें कुल मिलाकर 200 एमबी डाटा इस्तेमाल के लिए मिलता है।
आपको बता दें, एयरटेल के इस पैक में महज 2 ही दिन तक की वैधता प्राप्त होती है, जिसका मतलब यह है कि ऊपर बताए गए बेनेफिट्स का मज़ा आप केवल 2 दिन ही ले सकते हैं।
एयरटेल के विपरित Jio और Vi के प्लान की बात करें, तो Jio का अनलिमिटेड कॉलिंग से लैस सबसे सस्ता
रीचार्ज 39 रुपये का है, जिसमें 14 दिन तक की वैधता प्राप्त होती है। इसके अलावा, Vi कंपनी एयरटेल की तरह 19 रुपये का
प्लान लेकर आती है, जिसमें 2 दिन की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 200 एमबी डाटा मिलता है।