Airtel ने बुधवार को अपने प्रीपेड रीचार्ज पोर्टफॉलियों में बदलाव कर किफायती 49 रुपये के प्लान को बंद कर दिया है। अब इस प्लान की जगह एयरटेल का 79 रुपये वाला विकल्प लेगा। यह बदलाव कल गुरुवार 29 जुलाई से पैन-इंडिया बेसिस पर लागू होगा। 49 रुपये का एयरटेल प्रीपेड रीचार्ज प्लान 38.52 रुपये के टॉक-टाइम, 100MB डाटा और 28 दिन तक की वैधता के साथ आता था। पिछले हफ्ते एयरटेल ने रिटेल और कॉरपोरेट दोनों ग्राहकों के लिए अपने पोस्टपेड प्लान में बदलाव किया था, जिसके तहत 749 रुपये के फैमली पोस्टपेड प्लान को बंद कर दिया गया था।
नए बदलाव के बाद से Airtel यूज़र्स अब 49 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज प्लान प्राप्त नहीं करा पाएंगे, जो कि 28 दिन तक की वैधता के साथ मिलता था। 49 रुपये के प्लान की जगह अब ग्राहकों को सबसे सस्ते विकल्प के तौर पर 79 रुपये वाला प्लान एक्टिवेट कराना होगा।
79 रुपये के एयरटेल प्रीपेड प्लान की बात करें, तो यह 64 रुपये के टॉकटाइम, 1 पैसा प्रति सेकेंड लोकल व एसटीडी, 106 मिनट आउटगोइंग कॉल और 200MB डाटा से लैस है। हालांकि, इस प्लान में भी आपको 28 दिन की ही वैधता प्राप्त होने वाली है।
आपको बता दें, मई महीने पहले ही एयरटेल ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान 55 मिलियन लो-इनकम यूज़र्स के लिए 49 रुपये का प्लान फ्री में उपलब्ध कराया था। हालांकि, अब कुछ महीनों बाद ही कंपनी ने इस प्लान को बंद करने का निर्णय लिया है।
जैसे कि हमने बताया एयरटेल ने पिछले हफ्ते 999 रुपये के एयरटेल पोस्टपेड प्लान में भी बदलाव किया था। इस बदलाव के तहत कंपनी ने 749 रुपये के प्लान को भी बंद करने का ऐलान किया था।