Airtel धीरे धीरे अपनी 5G सर्विसेज को उत्तर भारत के क्षेत्रों में बढ़ाती जा रही है। हाल ही में कंपनी ने अपनी सर्विसेज को हरिद्वार में लॉन्च किया था। अब उत्तराखंड से लगते हरियाणा और पंजाब के तीन और शहरों को कंपनी ने कवर कर लिया है। भारती एयरटेल ने चंडीगढ़ में भी अपनी 5G सर्विसेज को लॉन्च कर दिया है और यहां के यूजर्स फास्ट इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं। चंडीगढ़ के साथ ही मोहाली और हरियाणा के पंचकुला में भी कंपनी ने 5जी को शुरू कर दिया है।
चंडीगढ़, पंचकुला और मोहाली के यूजर्स अब 5जी इंटरनेट को इस्तेमाल कर सकते हैं। एक
प्रेस रिलीज के माध्यम से कंपनी सर्विस लॉन्च की जानकारी दी कि यूजर्स अब 5जी इंटरनेट का मजा अपने स्मार्टफोन पर ले सकते हैं। बशर्तें कि यूजर्स इसे 5G इनेबल्ड स्मार्टफोन के द्वारा इस्तेमाल कर रहे हों। अच्छी बात ये है कि
Airtel की 5जी सर्विसेज को इस्तेमाल करने के लिए यूजर को अलग से किसी 5जी प्लान से रिचार्ज करने की आवश्यकता नहीं है। मौजूदा 4G प्लान के साथ ही कस्टमर 5जी इंटरनेट का भी लाभ ले सकते हैं। यहां पर यूजर्स के लिए ये भी ध्यान रखने योग्य बात है कि एयरटेल 5जी को इस्तेमाल करने के लिए कस्टमर्स को सिम बदलने की भी जरूरत नहीं है।
कंपनी की 5G इंटरनेट सर्विसेज को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को किसी 5जी सिम से बदलने की जरूरत नहीं है। मौजूदा 4G सिम पर ही कस्टमर 5जी सर्विसेज को इस्तेमाल कर पाएंगे। लॉन्च के मौके पर भारती एयरटेल के ऊपरी उत्तरी क्षेत्र के सीईओ पुष्पिंदर सिंह गुजराल ने कहा कि वे चंडीगढ़, मोहाली और पंचकुला में 5जी सर्विसेज के लॉन्च होने पर बहुत उत्साहित हैं। इन क्षेत्रों में रहने वाले यूजर्स अब 4जी से 20 से 30 गुना ज्यादा फास्ट इंटरनेट का अनुभव ले पाएंगे।
एयरटेल की ओर से कहा गया है कि कंपनी लगातार भारत के सभी शहरों में अपनी 5जी सर्विसेज लाने के लिए प्रयासरत है। ताकि कस्टमर्स सुपरफास्ट इंटरनेट के माध्यम से हाई डेफिनिशन वीडियो, गेमिंग, मल्टीपल चैटिंग, फोटो-वीडियो अपलोडिंग का मजा ले सकें।