भारत में पिछले साल अक्टूबर में 5G मोबाइल इंटरनेट सेवाओं की शुरुआत हुई थी। देश में 5G रोलआउट के मामले में जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) सबसे आगे हैं। दोनों कंपनियां तेजी से भारत के शहरों तक हाईस्पीड
इंटरनेट सर्विस पहुंचाने का दम भर रही हैं। अब एयरटेल ने कहा है कि उसकी 5G सर्विस ‘एयरटेल 5जी प्लस' देश के कुल 500 शहरों में उपलब्ध है। कंपनी ने अपने 5G नेटवर्क में 235 नए शहरों को जोड़ा है, जिसे अबतक का सबसे बड़ा 5G रोलआउट बताया जा रहा है। एयरटेल का दावा है कि उसकी 5G प्लस सर्विस अब भारत के हर बड़े शहर में उपलब्ध है और इस मामले में वह रिलायंस जियो से आगे निकल गई है।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, एक बयान में कंपनी ने कहा है कि भारती
एयरटेल की हाईस्पीड 5G सर्विस देश के 500 शहरों के कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है। एयरटेल ने अपने नेटवर्क में 235 और शहरों को जोड़ा है। कंपनी ने कहा है कि वह रोजाना अपने 5G नेटवर्क पर 30 से 40 शहरों को जोड़ रही है, यानी इतने शहरों में रोज 5G रोलआउट किया जा रहा है।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एयरटेल में मुख्य तकनीकी अधिकारी रणदीप सेखों ने कहा कि 5G सर्विसेज की पेशकश करने वाली पहली कंपनी एयरटेल थी, इस सर्विस को अक्टूबर 2022 में शुरू किया गया था। सितंबर 2023 तक हमारे 5G नेटवर्क का विस्तार पूरे शहरी भारत तक हो जाएगा।
दूसरी ओर, इस वर्ष टेलीकॉम कंपनियां
टैरिफ में भी बढ़ोतरी करने की योजना बना रही हैं। एयरटेल भी मोबाइल के कॉल और डेटा रेट्स बढ़ाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने पिछले महीने आठ सर्कल में 28 दिन के मोबाइल सर्विस प्लान का न्यूनतम रिचार्ज लगभग 57 प्रतिशत बढ़ाकर 155 रुपये किया था। कंपनी के चेयरमैन Sunil Bharti Mittal ने बताया था कि टेलीकॉम बिजनेस में इनवेस्टमेंट पर रिटर्न बहुत कम है और इस वर्ष टैरिफ बढ़ाया जा सकता है।