भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) अपने प्रीपेड यूजर्स के खास वर्ग को वाउचर के तौर पर 1GB कॉम्प्लीमेंट्री हाई-स्पीड डाटा प्रदान किया जा रहा है। यह फ्री डाटा उन ग्राहकों को दिए जाने का दावा किया जा रहा है, जिनके पास स्मार्ट प्लान है। रिपोर्ट में बताया गया है कि टेलीकॉम दिग्गज अपने यूजर्स को यह जानकारी देने के लिए टेक्स्ट मैसेज भेज रही है कि उनके अकाउंट में फ्री डाटा वाउचर ऐड कर दिया गया है। यह जानकारी कुछ दिनों बाद सामने आई है जब एयरटेल और रिलायंस जियो साथ मिलकर पैन इंडिया 5G स्पेक्ट्रम खरीदने पर विचार कर रही है।
कॉम्प्लीमेंट्री तौर पर मिलेगा डाटा
ओनलीटेक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हाई-स्पीड डाटा वाउचर के तौर पर कॉम्प्लीमेंट्री तौर पर पेश किया जा रहा है, जिसके लिए क्लेम Airtel Thanks ऐप में 'कूपन' सेक्शन में जाकर कर सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि हाई-स्पीड डाटा 3 दिनों के लिए उपलब्ध है और अगर यह क्लेम नहीं किया जाता है तो यह 1 जून को अपने आप खत्म हो जाएगा। इसके अलावा, फ्री डाटा कम रिचार्ज करवाने वाले ग्राहकों को आमतौर पर 99 रुपये के स्मार्ट पैक पर दिया जाता है। जब यूजर्स एक बार क्लेम करेंगे तो उसके बाद वाउचर को यूजर्स के एयरटेल अकाउंट बैलेंस में 15 मिनट के अंदर जोड़ दिया जाएगा।
एयरटेल, जियो के साथ मिलकर 5जी स्पेक्ट्रम खरीदने वाली है
जब एक रिपोर्ट में कहा गया था कि Airtel पूरे भारत में 5जी स्पेक्ट्रम खरीदने की स्थिति में है तो उसके कुछ दिनों के बाद यह खबर आई है। टेलीकॉम कंपनी ने भी अपने कॉन्सोलेटिड नेट प्रॉफिट में मार्च तिमाही के लिए 2,008 करोड़ तक की डबल बढ़त देखी है। इस दौरान नेट प्रॉफिट एक साल पहले की अवधि में 759 करोड़ बढ़ा है।
एयरटेल के यूजरबेस में हुआ जबरदस्त इजाफा
इस माह के शुरू में टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि एयरटेल ने Jio के साथ-साथ सब्सक्राइबर्स शामिल किए है। उसके बाद मार्च 2022 में कुल टेलीकॉम यूजर बेस बढ़कर 116.69 करोड़ से ज्यादा हो गया। मार्च में Airtel का नेट मोबाइल कस्टमर एडिशन 22.55 लाख था।