Xiaomi Pad 7 Ultra टैबलेट 12000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, XRING 01 चिप के साथ लॉन्च, जानें कीमत

टैबलेट में 12,000mAh की बैटरी दी गई है और 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Pad 7 Ultra में Xiaomi का 3nm 10-कोर XRING 01 चिपसेट लगा है।
  • इसमें साउंड के लिए 8 स्पीकर दिए गए हैं।
  • टैबलेट के डाइमेंशन 305.82x207.47x5.1mm और 609 ग्राम है।
Xiaomi Pad 7 Ultra टैबलेट 12000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, XRING 01 चिप के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Xiaomi Pad 7 Ultra में 14 इंच OLED डिस्प्ले दिया गया है।

Photo Credit: Xiaomi

Xiaomi Pad 7 Ultra टैबलेट को कंपनी ने चीन में लॉन्च किया है। टैबलेट की खास बात यह है कि इसमें कंपनी ने अपना इन-हाउस चिपसेट XRING 01 इस्तेमाल किया है जो कि 3nm प्रोसेसिंग पर बना है। टैबलेट में 14 इंच का OLED डिस्प्ले है जिसमें 3.2K रिजॉल्यूशन है। इसमें 12000mAh की बैटरी है और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है। इसमें साउंड के लिए 8 स्पीकर लगे हैं और 50MP का रियर कैमरा है। आइए जानते हैं प्राइस और अन्य फीचर्स। 
 

Xiaomi Pad 7 Ultra Price

Xiaomi Pad 7 Ultra की कीमत बेस 12GB RAM + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 5,699 (लगभग 67,000 रुपये) है। टैबलेट के 12GB + 512GB मॉडल की कीमत CNY 5,999 (लगभग 71,000 रुपये) है। जबकि 16GB + 1TB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 6,799 (लगभग 80,000 रुपये) है।

Soft Light एडिशन को 12GB + 512GB के लिए CNY 6,599 (लगभग Rs. 80,000) में, और इसके 16GB + 1TB वेरिएंट को CNY 7,399 (लगभग Rs. 87,000) में खरीदा जा सकता है। टैबलेट चीन में खरीद के लिए उपलब्ध है। इसे Black और Misty Gray Purple कलर्स में पेश किया गया है। 
 

Xiaomi Pad 7 Ultra Specifications

Xiaomi Pad 7 Ultra में 14 इंच का 3.2K (2,136x3,200 pixel) OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट है और 240Hz का टच सैम्पलिंग रेट है। पिक्सल डेंसिटी 275ppi की है। यह 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले पर Corning Gorilla Glass 5 की सेफ्टी है। टैबलेट Xiaomi HyperOS 2 पर रन करता है। 

Xiaomi Pad 7 Ultra में Xiaomi का 3nm 10-कोर XRING 01 चिपसेट लगा है जिसके साथ में 16GB की LPDDR5T RAM और 1TB की UFS 4.1 स्टोरेज दी गई है। टैबलेट में रियर में 50MP का कैमरा है और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें साउंड के लिए 8 स्पीकर दिए गए हैं। साथ में Dolby Atmos का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी ने इसके साथ फ्लोटिंग कीबोर्ड और स्टाइलस दिया है जो अलग से खरीदे जा सकते हैं।

कनेक्टिविटी के लिए 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, और USB 3.2 Gen 2 पोर्ट दिया गया है। इसमें सभी जरूरी सेंसर दिए गए हैं। टैबलेट में 12,000mAh की बैटरी दी गई है और 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। टैबलेट के डाइमेंशन 305.82x207.47x5.1mm और 609 ग्राम है। 
 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले14.00 इंच
प्रोसेसरXiaomi XRING 01
फ्रंट कैमरा32-मेगापिक्सल
रिज़ॉल्यूशन2136x3200 पिक्सल
रैम12 जीबी
स्टोरेज256 जीबी
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नित्या पी नायर

नित्या पी नायर को डिज़िटल ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नित्या पी नायर मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »