Xiaomi ने हाल ही में भारतीय बाजार में Xiaomi 15S Pro को लॉन्च कर दिया है जो कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। यह कंपनी के खुद के डेवलप XRING 01 10 कोर 3nm चिप से लैस है, जिसमें 16 कोर Immortalis-G925 GPU है। 15S Pro में 6.73 इंच की डिस्प्ले, 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 6100mAh की बैटरी दी गई है। यहां हम आपको Xiaomi 15S Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Xiaomi 15S Pro Price
कीमत की बात करें तो Xiaomi 15S Pro के 16GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
5499 yuan (लगभग 65,610 रुपये) और 16GB + 1TB स्टोरेज वेरिएंट 5999 yuan (लगभग 71,580 रुपये) है। यह फोन बिक्री के लिए चीन में उपलब्ध है। यह फोन ड्रैगन स्केल फाइबर वर्जन और फार स्काई ब्लू कलर में उपलब्ध है।
Xiaomi 15S Pro Specifications
Xiaomi 15S Pro में 6.73 इंच की 2K M8 12-बिट OLED 20:9 LTPO डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3100 x 1440 पिक्सल, 1-120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट, 3200 निट्स तक ब्राइटनेस, 5,000,000:1 कंट्रास्ट रेशियो, HDR10+ और 1920Hz PWM डिमिंग है। इसमें डॉल्बी विजन, DC डिमिंग, Xiaomi सिरेमिक और ग्लास प्रोटेक्शन 2.0 शामिल हैं। इस फोन में Xiaomi XRING 01 3nm प्रोसेसर के साथ 16 कोर Immortalis-G925 GPU दिया गया है। इसमें 16GB LPPDDR5x RAM 512GB और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड पर बेस्ड Xiaomi HyperOS 2.0 पर काम करता है। इस फोन में 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और मैग्नेटिक चार्जिंग के साथ 6100mAh की बैटरी दी गई है।
कैमरा सेटअप के लिए 15S Pro के रियर में f/1.44 अपर्चर, हाइपर OIS, LED फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का 115° Leica अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 10x लॉसलेस जूम के साथ, f/2.5 अपर्चर, OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का 5X टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का ऑम्निविजन OV32B40 फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और इन्फ्रारेड सेंसर दिया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 161.3 मिमी, चौड़ाई 75.3 मिमी, मोटाई 8.33 मिमी और वजन 216 ग्राम है। फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग से लैस है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, NavIC, यूएसबी टाइप-सी 3.2 Gen 1 और एनएफसी पोर्ट शामिल है।