Xiaomi ने 16GB रैम, 10000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया नया Pad 6S Pro 12.4 टैबलेट, जानें कीमत

Xiaomi Pad 6S Pro को चीन में कई वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिनमें से बेस में 8GB + 256GB स्टोरेज मिलती है, जिसकी कीमत 3,299 युआन (करीब 38,000 रुपये) है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 23 फरवरी 2024 11:07 IST
ख़ास बातें
  • Xiaomi Pad 6S Pro को चीन में कई वेरिएंट में लॉन्च किया गया है
  • Pad 6S Pro में 12.4-इंच का 6k LCD डिस्प्ले मिलता है
  • इसमें क्वाड स्पीकर मिलते है, जो डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ आते हैं
Xiaomi ने अपने वादे अनुसार, चीन में हुए एक इवेंट में Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन के साथ नया Pad 6S Pro 12.4 टैबलेट लॉन्च किया है। नया टैबलेट 144Hz रिफ्रेश रेट वाले 12.4-इंच 3k LCD डिस्प्ले से लैस आता है और इसमें मेटल यूनिबॉडी डिजाइन मिलता है। शाओमी का लेटेस्ट टैबलेट Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट पर काम करता है, जिसके साथ 16GB तक रैम को जोड़ा गया है। इसकी एक अन्य खासियत बैटरी डिपार्टमेंट से आती है, क्योंकि इसमें 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 10000mAh बैटरी पैक को शामिल किया गया है।
 

Xiaomi Pad 6S Pro की कीमत और उपलब्धता

Xiaomi Pad 6S Pro को चीन में कई वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिनमें से बेस में 8GB + 256GB स्टोरेज मिलती है, जिसकी कीमत 3,299 युआन (करीब 38,000 रुपये) है। इसके अलावा, 12GB + 256GB और 12GB+512GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 3,599 युआन (करीब 42,100 रुपये) और 3,999 युआन (करीब 46,790 रुपये) है। इसका एक टॉप-एंड वेरिएंट है, जिसमें 16GB रैम और 1TB स्टोरेज मिलती है, जिसकी कीमत 4,499 युआन (लगभग 52,640 रुपये) है।

टैबलेट को काले, नीले और हरे रंगों में पेश किया गया है। फिलहाल कंपनी ने इसकी भारत सहित अन्य ग्लोबल मार्केट में उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी जारी नहीं की है।
 

Xiaomi Pad 6S Pro के स्पेसिफिकेशन्स

Pad 6S Pro में 12.4-इंच का 3k LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz का वेरिएबल रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, HDR 10, Dolby Vision, हार्डवेयर-लेवल ब्लू लाइट फिल्टर, 900 nits पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन सपोर्ट करता है। टैबलेट Snapdragon 8 Gen 2 SoC पर काम करता है, जिसके साथ 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज को जोड़ा गया है।

Xiaomi Pad 6S Pro में 50-मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और 2-मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा के साथ डुअल कैमरा सेटअप है। फ्रंट में 32-मेगापिक्सल कैमरा है, जिसे होल-पंच कटआउट में सेट किया गया है। 

इसमें क्वाड स्पीकर मिलते है, जो डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ आते हैं। Pad 6S Pro में 120W फास्ट चार्जिंग और पोगो-पिन 22.5W चार्जिंग के साथ 10000mAh की बैटरी शामिल है।
Advertisement
 

इसके साथ एक स्मार्ट टच कीबोर्ड भी पेश किया गया है, जो 6-लेयर बटन लेआउट का उपयोग करता है। इसमें शॉर्टकट कीज और वन-क्लिक ब्राइटनेस एडजस्टमेंट भी मिलते हैं। इसके अलावा, कीबोर्ड में ऑडियो कंट्रोल्स और "एनएफसी वन-टच ट्रांसमिशन" सपोर्ट भी है। एक Xiaomi फोकस स्टाइलस भी है जिसका उपयोग कॉन्फ्रेंस प्रजेंटेशन में वर्चुअल लेजर पॉइंटर के रूप में किया जा सकता है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Black Friday Sale: 10 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Google का फ्लैगशिप स्मार्टफोन
  2. Jio का 365 दिनों तक 912.5GB डेटा, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, JioHotstar फ्री Pro Google Gemini वाला धांसू प्लान
  3. न बैटरी बदलने की टेंशन, न चार्जिंग का झंझट! Google का नया TV रिमोट टेबल पर पड़े-पड़े होगा चार्ज
#ताज़ा ख़बरें
  1. Ray-Ban Meta Gen 1 स्मार्ट ग्लासेज पर भारी डिस्काउंट, ऐसे खरीदें
  2. अब Google पर यह चेक कर पाएंगे कि फोटो AI से तैयार हुआ है या नहीं, जानें कैसे करें उपयोग
  3. Google का अनोखा TV रिमोट, घर में बल्ब की रोशनी से चार्ज होगा, कभी खत्म नहीं होगी बैटरी
  4. Jio का 365 दिनों तक 912.5GB डेटा, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, JioHotstar फ्री Pro Google Gemini वाला धांसू प्लान
  5. Google जल्द ही ला रहा स्पैम से बचाव करने वाला फीचर, जानें सबकुछ
  6. Black Friday Sale: 10 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Google का फ्लैगशिप स्मार्टफोन
  7. भारत में Google Pixel में आया धांसू AI फीचर, चुटकी में पकड़ेगा स्कैम और फ्रॉड कॉल
  8. टेस्ला जल्द गुरूग्राम में शुरू करेगी पहला फुल सेंटर, सेल्स बढ़ाने की तैयारी
  9. क्रिप्टो एक्सचेंजों के जरिए सायबर क्रिमिनल्स ने खपाई 600 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम, होम मिनिस्ट्री का खुलासा
  10. Vivo S50 Pro Mini में होगा Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट, अगले महीने लॉन्च
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.