बात गैजेट्स की आती है, तो किसी भी देश के मुकाबले चीनी कंस्यूमर्स के सामने ऑप्शंस ज्यादा होते हैं। वजह, इस क्षेत्र में चीनी कंपनियों का दबदबा और मैन्युफैक्चरिंग में चीन की बादशाहत है। चीनी ब्रैंड्स की प्राथमिकता भी होती है कि वह प्रोडक्ट्स को पहले अपने होम मार्केट में लाएं। इसी कड़ी में Teclast ने एक नया बजट Android टैबलेट लॉन्च किया है। इसका नाम Teclast M40 Plus बताया जाता है। ये ऐसे यूजर्स को टार्गेट करती है, जो हैवी यूजर नहीं हैं। टैबलेट को मीडियाटेक के प्रोसेसर से पैक किया गया है। यह 10 इंच से ऊपर की स्क्रीन ऑफर करता है। बैटरी बैकअप भी दमदार होने का दावा किया जाता है।
Teclast M40 Plus के प्राइस
Teclast M40 Plus की चीन में कीमत 799 युआन (लगभग 8,980 रुपये) है। ग्लोबल मार्केट्स के लिए इसके रिटेल प्राइस करीब 180 डॉलर के आसपास हैं। चीन में JD और इंटरनेशनल मार्केट्स के लिए AliExpress पर इसे प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। भारत में इस डिवाइस के आने के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
Teclast M40 Plus के स्पेसिफिकेशंस
कंपनी ने टैबलेट को बनाने में जो मेहनत की है, वह इसे देखने से पता चलती है। यह टैबलेट मेटल बॉडी डिजाइन के साथ आता है। इसमें 10.1 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। टैबलेट के लिहाज से यह डिस्प्ले साइज परफेक्ट कहा जा सकता है। डिस्प्ले पर 1920 x 1200 पिक्सल रेजॉलूशन में चित्र उभरते हैं 16:10 का एस्पेक्ट रेश्यो मिलता है।
Teclast M40 Plus एंड्रॉइड 12 पर चलता है। यूजर्स को प्योर एंड्रॉयड एक्सपीरियंस देने का दावा कंपनी ने किया है। टैबलेट में एलईडी फ्लैशलाइट के साथ 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है। 3.5mm का हेडफोन जैक, एक USB टाइप-सी पोर्ट और डुअल स्पीकर जैसी खूबियां भी मिलती हैं।
कंपनी ने इस टैब को मीडियाटेक MT8183 SoC प्रोसेसर से पैक किया है। इसे सपोर्ट करने के लिए 8GB LPDDR4x रैम टैब में मिलती है, जबकि इंटरनल स्टोरेज 128GB तक है। स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। Teclast M40 Plus में 7,000mAh की बैटरी दी गई है। यूजर्स की उम्मीद के मुताबिक यह पूरे दिन का बैकअप दे सकती है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात की जाए, तो डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0 आदि का सपोर्ट मिलता है।