टीजर से कंफर्म हुआ है कि Redmi Pad 2 Pro 5G जल्द ही भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा।
Redmi Pad 2 Pro में 12.1 इंच की LCD डिस्प्ले है।
Photo Credit: Redmi
Xiaomi जल्द ही भारत में एक नया टैबलेट लेकर आने वाला है। हाल ही में नए टीजर से कंफर्म हुआ है कि Redmi Pad 2 Pro 5G जल्द ही भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा। कंपनी धीरे-धीरे अन्य टीजर में इस आगामी टैबलेट के बारे में अन्य फीचर्स का खुलासा करेगी। X पर कंपनी ने आगामी टैबलेट की एक वीडियो भी जारी की है। यहां हम आपको Redmi Pad 2 Pro 5G के अनुमानित फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस से लेकर लॉन्च आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Xiaomi ने आधिकारिक साइट पर एक नया टीजर पोस्टर जारी किया है जिसमें एक नया टैबलेट मॉडल नजर आया है। फोटो में टैबलेट के ठीक ऊपर Pro लिखा हुआ नजर आ रहा है, जिसमें नीचे Redmi XXX 2 XXX लिखा हुआ है। इससे यह साफ होता है कि Redmi Pad 2 Pro है, जिसे सितंबर 2025 में ग्लोबल स्तर पर लॉन्च किया गया था।
Xiaomi ने इस टीजर में टैबलेट की लॉन्च तारीख से लेकर फीचर्स या कीमत जैसी किसी अन्य जानकारी का खुलासा नहीं किया है। यह टैबलेट लॉन्च के बाद ई-कॉमर्स साइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्धता होगा। इस माइक्रोसाइट लिस्टिंग में यह भी पता चला है कि आने वाले दिनों में नए टीजर जारी किए जाएंगे, जिनमें इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में ज्यादा पता चलेगा।
ग्लोबल स्तर पर लॉन्च हुए Redmi Pad 2 Pro में 12.1 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका 2.5K रेजॉल्यूशन, 360Hz टच सैंपलिंग रेट और 120Hz रिफ्रेश रेट है। इस टैबलेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 4 प्रोसेसर है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 12,000mAh बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह टैबलेट एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Xiaomi HyperOS 2 पर काम करता है।
कैमरा सेटअप के मामले में Pad 2 Pro के रियर में f/2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसमें सेल्फी के लिए f/2.28 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4 और यूएसबी 2.0 पोर्ट मिलता है। डाइमेंशन की बात करें तो Pad 2 Pro की लंबाई 279.80 मिमी, चौड़ाई 181.65 मिमी, मोटाई 7.5 मिमी और वजन 610 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी