4GB रैम + 64GB स्टोरेज, 6,400mAh बैटरी के साथ Realme Pad Mini Tablet लॉन्च, Buds Q2s भी पेश

Realme Buds Q2s में 10mm डाइनेमिक बेस बूस्ट ड्राइवर दिए गए हैं।

4GB रैम + 64GB स्टोरेज, 6,400mAh बैटरी के साथ Realme Pad Mini Tablet लॉन्च, Buds Q2s भी पेश

Realme Pad Mini के वाइ-फाइ ऑनली 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 10,999 रुपये है।

ख़ास बातें
  • Realme ने टैबलेट में रियर में 8-मेगापिक्सल कैमरा दिया है।
  • कंपनी ने Realme Buds Air 3 को भी लॉन्च किया है।
  • Realme Buds Q2s में Bluetooth v5.2 का सपोर्ट है।
विज्ञापन
Realme ने भारत में शुक्रवार को Realme GT Neo 3 और Realme Smart TV X FHD के साथ Realme Pad Mini और Realme Buds Q2s को लॉन्च किया है। Realme Pad Mini कंपनी का एंड्रॉयड टैबलेट है और Realme Buds Q2s नए अफॉर्डेबल ट्रू वायरलेस इयरबड्स हैं। Realme Pad Mini 8.7 इंच डिस्प्ले और 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ आता है। वहीं, Realme Buds Q2s में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट दिया गया है और यह 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ के लिए रेट किया गया है। 
 

Realme Pad Mini, Realme Buds Q2s price in India

Realme Pad Mini के वाइ-फाइ ऑनली 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, इसके वाइ-फाइ ऑनली 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 12,999 रुपये है। यह LTE वेरिएंट में भी आता है जिसमें 3GB + 32GB कन्फिग्रेशन के लिए 12,999 रुपये की कीमत रखी गई है और इसके  4GB + 64GB मॉडल के लिए 14,999 रुपये का दाम है। टैबलेट को ब्लू और ग्रे कलर्स में Flipkart, Realme.com और ऑफलाइन रिटेलर्स से 2 मई दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकता है। लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो, Realme Pad Mini को 2 से 9 मई के बीच 2,000 रुपये डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। 

Realme Buds Q2s की कीमत कंपनी ने 1,999 रुपये रखी है। इन्हें नाइट ब्लैक, पेपर ग्रीन और पेपर व्हाइट कलर्स में खरीदा जा सकता है। इयरबड्स 2 मई दोपहर 12 बजे से Amazon, Flipkart, Realme.com और ऑफलाइन रिटेलर्स से खरीदे जा सकेंगे। 

Realme ने पिछले साल Realme Pad को भारत में 3GB + 32GB कन्फिग्रेशन में वाई-फाई ऑनली वेरिएंट के साथ 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। इसमें 3GB + 32GB मॉडल में वाई-फाई + 4G वेरिएंट भी आता है जिसकी कीमत 15,999 रुपये है और 4GB + 64GB मॉडल की कीमत 17,999 रुपये है। 

कंपनी ने Realme Buds Air 3 को भी लॉन्च किया है। ये ब्लू कलर में हैं और Realme GT Neo 3 की शेड से मैच करते हैं। इन्हें 4 मई दोपहर 12 बजे से 4,999 रुपये में Realme.com से खरीदा जा सकता है। 
 

Realme Pad Mini specifications

Realme Pad Mini टैबलेट Android 11 आधारित Realme UI पर चलता है। इसमें 8.7 इंच (1,340x800 पिक्सल) डिस्प्ले है जो 84.59 प्रतिशत के स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ आता है। एलसीडी पैनल में सनलाइट मोड दिया गया है जो आउटडोर में इसे अच्छी ब्राइटनेस देता है। Pad Mini में ऑक्टा-कोर Unisoc T616 SoC चिप है, साथ में माली-G57 MP1 GPU और 4GB तक रैम दी गई है।

Realme ने टैबलेट में रियर में 8-मेगापिक्सल कैमरा दिया है और फ्रंट में 5-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया है। इसमें 64GB तक की UFS 2.1 स्टोरेज है जिसे microSD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी में वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0 और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट इसमें दिया गया है। टैबलेट 4जी कनेक्टिविटी (ऑप्शनल) के साथ भी आता है। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं।

डिवाइस में 6,400mAh बैटरी है जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसके लिए दावा किया गया है कि यह सिंगल चार्ज में वीडियो स्ट्रीमिंग में 15.8 घंटे का बैकअप दे सकता है। इसके डाइमेंशन 211.8x124.5x7.6mm और वजन 372 ग्राम है। 
 

Realme Buds Q2s specifications

Realme Buds Q2s में 10mm डाइनेमिक बेस बूस्ट ड्राइवर दिए गए हैं जो डीप बेस के साथ हाइ क्वालिटी फ्रिक्वेंसी दे सकते हैं। इनमें Dolby Atmos का सपोर्ट भी मिलता है। इसके लिए आपके पास डॉल्बी एटमॉस इनेबल्ड स्मार्टफोन होना जरूरी है। 

Realme ने इनमें एक डेडीकेटेड Gaming Mode दिया है जो 88 मिलि सेकंड का लेटेंसी रेट देता है। इनमें कॉल्स के लिए एनवॉयरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC) फीचर भी मिलता है। डिवाइस में टच कंट्रोल दिया गया है जिससे ट्रैक्स के बीच स्विच करना और कॉल्स का उत्तर देना, या टैप करके गेमिंग मोड ऑन करना शामिल है। 

Realme Buds Q2s में Bluetooth v5.2 का सपोर्ट है। इनमें 10 मीटर तक की कनेक्टिविटी रेंज दी गई है। इसके अलावा, इनमें IPX4 रेटिंग है जो पानी से बचाव करने में सक्षम है। चार्जिंग के लिए इनमें Micro-USB पोर्ट दिया गया है। कंपनी का कहना है कि चार्जिंग केस की बैटरी लाइफ के साथ ये 30 घंटे तक बैकअप दे सकते हैं। केस के डाइमेंशन 60.35x44.61x32.54mm है। इसका वजन 39 ग्राम है। सिंगल बड का वजन 4.1 ग्राम है। 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
ColourGreen
Headphone TypeIn-Ear
Microphoneहां
ConnectivityTrue Wireless Stereo (TWS)
TypeEarphones
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. UPI की बढ़ रही लोकप्रियता, दिसंबर में ट्रांजैक्शंस ने बनाया रिकॉर्ड
  2. Ather 4 जनवरी को भारत में लॉन्च कर रही है 2025 Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या होगा खास?
  3. ISRO लॉन्च करेगा अमेरिकी सैटेलाइट, स्पेस से फोन कॉल बन सकती है हकीकत
  4. Moto G05 भारत में 5200mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ 7 जनवरी को होगा लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  5. TCL ने लॉन्च किए 65-इंच और 75-इंच स्क्रीन साइज वाले QD-MiniLED TV, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  6. Samsung की स्मार्टफोन्स के लिए 500 मेगापिक्सल का कैमरा लाने की तैयारी
  7. Redmi Note 14 4G MediaTek Helio G99 Ultra चिपसेट, 8GB रैम के साथ जल्द होगा लॉन्च! सामने आया परफॉर्मेंस स्कोर
  8. Hyundai ने पेश की क्रेटा इलेक्ट्रिक, 473 किलोमीटर तक की रेंज
  9. Redmi A5 भारत में जल्द होगा लॉन्च, सर्टिफिकेशन लिस्टिंग लीक, POCO भी इसी फोन को करेगी रीबैज!
  10. सिर्फ 39,750 रुपये में मिल रहा iPhone 16 Plus!, जानें कैसे मिलेगा इस डील का लाभ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »