OnePlus Pad 2 को 27 अक्टूबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 को भी पेश किया जाएगा
इस टैबलेट को Azure और Dark Grey कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा
बड़ी डिवाइसेज कंपनियों में शामिल OnePlus के OnePlus Pad 2 का नया वर्जन अगले सप्ताह लॉन्च किया जाएगा। OnePlus ने इससे पहले इंटरनेशनल मार्केट में समान मॉडल के साथ एक टैबलेट लॉन्च किया था लेकिन इसके स्पेसिफिकेशंस अलग थे। इस टैबलेट के साथ चीन में OnePlus 15 को भी पेश किया जाएगा।
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में कंपनी ने बताया है कि OnePlus Pad 2 को 27 अक्टूबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 को भी पेश किया जाएगा। OnePlus Pad 2 को Azure और Dark Grey कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। इस टैबलेट के लिए चीन में प्री-रिजर्वेशन शुरू हो गए हैं। यह टैबलेट 8 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज और 16 GB + 512 GB वाले वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9400+ दिया जाएगा।
नए OnePlus Pad 2 में 3K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले 144 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ होगा। पिछले वर्ष जुलाई में भारत और अन्य इंटरनेशनल मार्केट्स में पहले लॉन्च किए गए OnePlus Pad 2 में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 3 दिया गया है। इस टैबलेट में 12 GB तक RAM और 256 GB तक की स्टोरेज है। इसमें 3K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले है। इसमें 9,510 mAh की बैटरी दी गई है। इस टैबलेट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यह Android 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 पर चलता है।
इस टैबलेट के साथ लॉन्च किए जाने वाले OnePlus 15 में BOE डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite Gen 5 हो सकता है। यह स्मार्टफोन Android 16 पर बेस्ड ColorOS 16 पर चलेगा। इसमें कंपनी की ओर से डिवेलप किया गया कैमरा इंजन पहली बार इस्तेमाल किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में में 7,300 mAh की बैटरी 120 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है। अगले महीने OnePlus 15 को इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में OLED स्क्रीन 165 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकती है। OnePlus 15 को तीन कलर्स - Dune, Mist Purple और Absolute Black में उपलब्ध कराया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट हो सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।