Nokia की ओर से एक नया टैबलेट जल्द लॉन्च हो सकता है। इसे यूएस फेडरेल कम्यूनिकेशन्स कमिशन (FCC) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। इसे Nokia T10 टैबलेट बताया जा रहा है और इसके कुछ स्पेसिफिकेशन भी सर्टिफिकेशन साइट से पता चलते हैं। टैबलेट में 8 इंच डिस्प्ले और 5100mAh बैटरी होने की बात कही जा रही है। इसका मॉडल नम्बर TA-1462 मेंशन किया गया है। हालांकि इससे इसके T10 होने का संबंध नहीं दिखता है।
Nokianews की
रिपोर्ट की मानें तो TA-1462 कंपनी का अगला टैबलेट होगा। इसे Nokia T10 कहा जा रहा है, जिसे अमेरिकी सर्टिफिकेशन साइट FCC पर स्पॉट किया गया है। सर्टिफिकेशन साइट पर इसका स्क्रीन साइज, बैटरी कैपिसिटी, कनेक्टिविटी ऑप्शन और दूसरे कई स्पेक्स दिए गए हैं। यह एक बजट टैबलेट के रूप में लॉन्च हो सकता है। जैसा कि पहले बताया गया है, इसमें 8 इंच का डिस्प्ले है और 5100mAh की बैटरी क्षमता दी गई है। इसका डिस्प्ले एक LCD पैनल बताया जा रहा है जिसमें 1280 x 800 पिक्सल रेजॉल्यूशन देखने को मिल सकता है।
Nokia T10 में 60Hz का रिफ्रेश रेट बताया जा रहा है। इसके बैटरी बैकअप के बारे में कहा जा रहा है कि यह सिंगल चार्ज में 24 घंटे तक का बैकअप दे सकता है। साथ में 10W चार्जिंग का भी सपोर्ट इसमें बताया गया है। टैबलेट में दोनों तरफ कैमरा दिए गए हैं। इसका फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का होगा जबकि रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का लेंस कहा जा रहा है।
Nokia TA-1462 में कई तरह के कनेक्टिविटी ऑप्शन भी बताए गए हैं। कथित लिस्टिंग के मुताबिक इसमें 4G, ब्लूटूथ और Wi-Fi का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। HMD Global के इस अपकमिंग प्रोडक्ट के बारे में कंपनी की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है। चूंकि इसमें प्रोडक्ट नेम नहीं मेंशन किया गया है, इसलिए इसे Nokia T10 कहना एक कयास मात्र है। लेकिन लिस्टिंग में Nokia मेंशन किया गया है, इसलिए FCC की ये लिस्टिंग इशारा देती है कि जल्द ही यह डिवाइस मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। आने वाले दिनों में कंपनी की ओर से इसे लेकर कोई घोषणा भी की जा सकती है।