माइक्रोमैक्स (Micromax) का नया 3G टैबलेट कैनवस टैब पी680 (Canvas Tab P680) 9,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। Micromax का नया वॉयस कॉलिंग टैबलेट ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेलर के पास शनिवार (22 अगस्त) से उपलब्ध होगा। डिवाइस मेटालिक कॉपर कलर वेरिएंट में मिलेगा।
इस टैबलेट में 3G कनेक्टिविटी मौजूद है। यह एक डुअल-सिम (रेगुलर सिम + माइक्रो सिम) डिवाइस है जिसमें वॉयस कॉलिंग फ़ीचर भी दिया गया है।
माइक्रोमैक्स कैनवस टैब पी680 (Micromax Canvas Tab P680) में 8 इंच (1280x800 pixels) का है। डिवाइस 1.3GHz quad-core प्रोसेसर के साथ आएगा और साथ में मौजूद होगा 1GB का रैम (RAM)। एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप (Android 5.0 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस टैबलेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32GB तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
टैबेलट में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा मौजूद है। वीडियो चैटिंग के लिए 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। 3G के अलावा Canvas Tab P680 टैबलेट में USB OTG, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.0 और माइक्रो-यूएसबी के लिए सपोर्ट मौजूद है। इसमें 4000mAh की बैटरी है। कंपनी का कहना है कि Canvas Tab P680 बिल्ट-इन डुअल बॉक्स स्पीकर और मेटालिक फिनिश के साथ आएगा।
लॉन्च पर Micromax Informatics के सीईओ विनीत तनेजा ने कहा, “नए टैबलेट P680 में यूज़र को ऑडियो और वीडियो का बेहतरीन अनुभव मिलेगा। कुल मिलाकर इंटरटेनमेंट।”
आपको बता दें कि Micromax ने इस साल ही
Canvas Tab P690 टैबलेट को 8,999 रुपये में
लॉन्च किया था। इस टैबलेट के स्पेसिफिकेशन नए Canvas Tab P680 के जैसे ही हैं। वैसे Canvas Tab P690 में Intel चिपसेट का इस्तेमाल किया गया था, लेकिन Micromax ने अभी यह नहीं बताया कि Canvas Tab P680 में भी इसी चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा या नहीं।