Acer ने 10 घंटे तक बैटरी लाइफ और 10.36-इंच तक स्क्रीन साइज वाले 2 Iconia टैबलेट किए लॉन्च, कीमत 11,990 रुपये से शुरू

भारत में Acer Iconia 8.7 की कीमत 11,990 रुपये से शुरू होती है, जबकि Acer Iconia 10.36 14,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। दोनों टैबलेट गोल्ड कलर ऑप्शन में ऑनलाइन लिस्ट किए गए हैं। 

विज्ञापन
Written by Sucharita Ganguly, Edited by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 5 नवंबर 2024 16:25 IST
ख़ास बातें
  • भारत में Acer Iconia 8.7 की कीमत 11,990 रुपये से शुरू होती है
  • Acer Iconia 10.36 14,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है
  • ये कीमतें एक खास ऑफर के तहत सीमित समय के लिए वैध हैं

Photo Credit: Acer

Acer ने भारत में दो नए Iconia टैबलेट की घोषणा की है, जिन्हें Acer Iconia 8.7 (iM9-12M) और Acer Iconia 10.36 (iM10-22) कहा जाता है। टैबलेट डुअल-बैंड Wi-Fi, डुअल सिम 4G LTE कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं और Android 14 के साथ शिप हो रहे हैं। Acer Iconia 8.7 में MediaTek Helio P22T SoC और 5,100mAh की बैटरी है, जबकि Acer Iconia 10.36 MediaTek Helio G99 चिपसेट और 7,400mAh सेल से लैस आता है। ये वर्तमान में भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।
 

Acer Iconia 8.7 (iM9-12M), Acer Iconia 10.36 (iM10-22) price in India

भारत में Acer Iconia 8.7 की कीमत 11,990 रुपये से शुरू होती है, जबकि Acer Iconia 10.36 14,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। दोनों टैबलेट गोल्ड कलर ऑप्शन में ऑनलाइन लिस्ट किए गए हैं। 

ग्राहक टैबलेट को Amazon इंडिया, Acer इंडिया वेबसाइट और Acer एक्सक्लूसिव स्टोर्स के जरिए खरीद सकेंगे। कंपनी का कहना है कि ये कीमतें एक खास ऑफर के तहत सीमित समय के लिए वैध हैं। हालांकि, सटीक तारीख या महीने की जानकारी से पर्दा नहीं उठाया गया है।
 

Acer Iconia 8.7 (iM9-12M), Acer Iconia 10.36 (iM10-22) Specifications

Acer Iconia 8.7 (iM9-12M) में 8.7-इंच WXGA (1,340 x 800 पिक्सल) IPS मल्टी-टच स्क्रीन मिलती है, जो 400nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है, जबकि Iconia 10.36 (iM10-22) 10.36-इंच 2K (2,000 x 1200 पिक्सल) IPS डिस्प्ले के साथ आता है, जो 480 nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। छोटे साइज का टैबलेट MediaTek Helio P22T SoC पर काम करता है, जिसे 4GB LPDDR4 रैम और 64GB eMMC स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। वहीं, बड़े साइज वाले टैबलेट में 6GB LPDDR4 रैम और 128GB eMMC स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G99 चिपसेट है। दोनों मॉडल Android 14 OS के साथ आते हैं।

Acer Iconia 8.7 में 8-मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर मिलता है। Acer Iconia 10.36 में 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। Acer Iconia 8.7 डुअल स्टीरियो स्पीकर से लैस है, जबकि 10.36-इंच वेरिएंट में क्वाड स्टीरियो स्पीकर यूनिट मिलती है।

Acer Iconia 8.7 में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,100mAh की बैटरी है और कहा जाता है कि यह आठ घंटे तक की बैटरी लाइफ देती है। वहीं, Acer Iconia 10.36 में 7,400mAh की सेल है, जो 18W वायर्ड चार्जिंग के साथ 10 घंटे तक का यूसेज टाइम का दावा करती है। टैबलेट के कनेक्टिविटी ऑप्शन में डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.2, OTG, डुअल सिम 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ-साथ USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। 8.7 इंच वेरिएंट का साइज 211.3 x 126.6 x 8.7 mm और वजन 365 ग्राम है, जबकि 10.36 इंच वेरिएंट का साइज 246.0 x 155.6 x 7.8 mm और वजन 475 ग्राम है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Acer Iconia, Acer Iconia Tablets
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Infinix HOT 60i 5G vs iQOO Z10 Lite 5G vs Moto G45 5G: 10 हजार में कौन सा फोन है बेस्ट
  2. iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max इस दिन होगी लॉन्च! जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. BSNL ने लॉन्च की e-SIM सर्विस, जल्द 5G नेटवर्क लाने की भी तैयारी
  2. Redmi Note 15 Pro+ में मिलेगा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, इस सप्ताह होगा लॉन्च 
  3. Lava Play Ultra 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, गेमिंग के लिए मिलेंगे फीचर्स
  4. Samsung की Galaxy S26 Pro के लॉन्च की तैयारी, 6.27 इंच हो सकता है डिस्प्ले
  5. Airtel Down: एयरटेल की इंटरनेट और कॉलिंग सर्विस ठप? कंपनी ने जारी किया बयान
  6. WhatsApp Screen Share Scam: अनजाने में भी न करें ये गलती, नहीं तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट
  7. iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max इस दिन होगी लॉन्च! जानें कीमत
  8. Made by Google 2025: Pixel 10 सीरीज से लेकर स्मार्टवॉच तक, क्या-क्या होगा लॉन्च और कहां देखें इवेंट को लाइव? यहां जानें
  9. BSNL ने दिल्ली में लॉन्च की 4G सर्विस, सभी सब्सक्राइबर्स को मिलेगा एंटी-स्पैम प्रोटेक्शन
  10. Samsung Galaxy Tab Active 5 Enterprise Edition भारत में लॉन्च, रगेड डिजाइन और 36 महीने की वारंटी! जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.