• होम
  • सोशल
  • ख़बरें
  • Uber ने Android और iPhone में एक ही ट्रिप का दिखाया अलग किराया! X पर छिड़ी बहस, तो कंपनी ने बताया कारण

Uber ने Android और iPhone में एक ही ट्रिप का दिखाया अलग किराया! X पर छिड़ी बहस, तो कंपनी ने बताया कारण

23 दिसंबर को किए गए पोस्ट को वर्तमान में 9 लाख से ज्यादा व्यूज, 850 से ज्यादा रीपोस्ट और 1300 से अधिक रिप्लाई मिल चुके हैं।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Uber ने Android और iPhone में एक ही ट्रिप का दिखाया अलग किराया! X पर छिड़ी बहस, तो कंपनी ने बताया कारण

Photo Credit: Reuters

ख़ास बातें
  • एक यूजर ने X पर एक पोस्ट के जरिए फोटो शेयर किया
  • Android और iPhone पर Uber पर एक समान ट्रिप का अलग किराया दिखाई दे रहा है
  • पोस्ट को शेयर करने के बाद Uber ने इसकी वजह बताई
विज्ञापन
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक नया मुद्दा सामने आया था, जिसमें कहा जा रहा था कि Android और iPhone पर कई फूड डिलीवरी या टैक्सी ऐप्स समान प्रोडक्ट या सर्विस के लिए अलग-अलग कीमत दिखाते हैं। उदाहरण के लिए Zepto या इसी प्रकार का कोई अन्य ऐप एंड्रॉयड फोन पर किसी प्रोडक्ट की जो कीमत दिखाएगा, उसी की कीमत iPhone पर Zepto अलग दिखाएगा। यह केवल एक उदाहरण है, सोशल मीडिया इस तरह के कई उदाहरणों से भरा हुआ था। अब, एक यूजर के पोस्ट के बाद यह मुद्दा फिर से आग पकड़ रहा है। यूजर ने Android और iPhone में Uber ऐप का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जो एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए दोनों ऐप पर विभिन्न कीमत दिखा रहा है, जिनमें से iPhone पर ज्यादा कीमत दिखाई दे रही है। हालांकि, कंपनी ने इसपर जवाब भी दिया है।

एक यूजर (@seriousfunnyguy) ने X पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें एक तस्वीर भी शेयर की गई है, जिसमें एक Android स्मार्टफोन (संभावित: Samsung S-Ultra मॉडल) और एक iPhone (संभावित: iPhone 16 सीरीज मॉडल) में Uber ऐप खुला है। दोनों ऐप में एक समान पिकअप और ड्रॉप लोकेशन हैं, लेकिन सर्विस के चार्ज अलग-अलग दिखाई दे रहे हैं, जिनमें iPhone में किराया ज्यादा दिखाई दे रहा है।

अपने पोस्ट में यूजर लिखता है, "एक ही पिकअप पॉइंट, डेस्टिनेशन और टाइम, लेकिन 2 अलग-अलग फोन पर 2 अलग-अलग रेट्स मिलते हैं। मेरे साथ ऐसा होता है क्योंकि मुझे अपनी बेटी के फोन की तुलना में ऊबर पर हमेशा अधिक रेट्स मिलते हैं। इसलिए अधिकांश समय, मैं उनसे मेरी ऊबर बुक करने का अनुरोध करता हूं। क्या आपके साथ भी ऐसा होता है? हैक क्या है?" 

23 दिसंबर को किए गए पोस्ट को वर्तमान में 9 लाख से ज्यादा व्यूज, 850 से ज्यादा रीपोस्ट और 1300 से अधिक रिप्लाई मिल चुके हैं। कुछ यूजर ने संभावना जताई की ऐप को इस प्रकार डिजाइन किया होगा कि यह Apple डिवाइस पर ज्यादा कीमत दिखाए और Android डिवाइस पर कम, तो कुछ ने इसे केवल एक संयोग बताया। कुछ यूजर्स ने उसके या उसके साथ वालों के साथ इसी प्रकार का अनुभव होने की बात कही।

इस बीच Uber ने भी यूजर के पोस्ट पर रिप्लाई किया और इसका कारण बताया। ऊबर के मुताबिक, पिक-अप पॉइंट, डेस्टिनेशन पर पहुंचने के समय या ड्रॉप-ऑफ लोकेशन के हिसाब से रेट्स में अंतर आता है। अपने रिप्लाई में ऊबर लिखती है, "इन दोनों राइड्स में कई अंतर कीमतों को प्रभावित करते हैं। इन अनुरोधों पर पिक-अप पॉइंट, ईटीए और ड्रॉप-ऑफ पॉइंट अलग-अलग हैं, जिससे किराए अलग-अलग होंगे। ऊबर किसी यात्री के सेल फोन निर्माता के आधार पर यात्रा की कीमत को वैयक्तिकृत नहीं करता है।"

कंपनी ने पोस्ट में एक लिंक भी शेयर किया, जिसपर Uber के प्राइसिंग मेथड की सभी जानकारियां उपलब्ध हैं।
 

तस्वीर को बारीकी से नोटिस करते हुए पोस्ट पर कुछ लोगों ने कमेंट किया कि दोनों तस्वीरों में भले ही एक ही पिक-अप या ड्रॉप-ऑफ लोकेशन है, लेकिन आसपास मौजूद ड्राइवर की दूरी में अंतर है, जिससे रेट प्रभावित होते हैं। एक यूजर ने लिखा, "पिकअप प्वाइंट से कैब की दुरी दोनो सेलफोन में अलग है इसलिए रेट ज्यादा दिखा रहा है। अब कैब दूर से आएगी तो कीमत में बदलाव दिखाई ही देगा।"

Play Video
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Uber, Android, IPhone, Twitter
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all... ...और भी

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. RCB vs DC Live Streaming: आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से, यहां देखें फ्री!
  2. Lloyd ने इनबिल्ट एयर प्यूरीफायर वाले AI-इनेबल्ड StunnAir AC के साथ लॉन्च किया नया Luxuria कलेक्शन
  3. Vodafone Idea की Wi-Fi कॉलिंग सर्विस MP और छत्तीसगढ़ में भी शुरू, सिग्नल न हो तब भी होगी क्लियर कॉलिंग!
  4. Vivo ने भारत में लॉन्च किया V50e, डुअल रियर कैमरा यूनिट, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  5. पुराना कूलर भी बनेगा स्मार्ट, एक आवाज में ऑन/ऑफ होगा, बिजली की खपत भी पता चलेगी; जानें कैसे?
  6. Code डालो, Reel देखो: Instagram पर आएगा सीक्रेट कोड वाले वीडियो शेयर करने का फीचर!
  7. 260W तक की धांसू पावर के साथ Philips ने नए स्पीकर, ईयरबड्स, नेकबैंड किए लॉन्च, कीमत Rs 1,699 से शुरू
  8. Xiaomi ने लॉन्च किया 30 सेकंड में कूलिंग करने वाला AC, स्मार्ट फीचर्स से लैस, जानें कीमत
  9. नया Aadhaar ऐप लॉन्च, अब नहीं पड़ेगी फोटो कॉपी की जरूरत, QR कोड से होगा काम, जानें फीचर्स
  10. महिंद्रा की XEV 9e BE 6 इलेक्ट्रिक SUVs को जोरदार रिस्पॉन्स, 3,000 अधिक यूनिट की डिलीवरी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »