ऐसा लगता है कि ट्विटर प्रबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। अब कंपनी के इंडिया ज़ोन के एक और सीनियर अधिकारी ने इस्तीफा दे दिया है। ट्विटर इंडिया के प्रमुख
ऋषि जेटली के इस्तीफे के बाद मैनेजिंग डायरेक्ट परमिंदर सिंह ने कंपनी छोड़ने की जानकारी दी है। उन्होंने
ट्वीट करके अपने इस्तीफे की ख़बर सार्वजनिक की। परमिंदर सिंह ने इस्तीफा देने से पहले ट्विटर के साथ तीन साल का वक्त बिताया।
परमिंदर सिंह इससे पहले आईबीएम और ऐप्पल जैसे संस्थानों से जुड़े हुए थे। वे 2007-10 तक गूगल इंडिया के बिज़नेस हेड भी रह चुके हैं। मज़ेदार बात यह है कि इस दौरान जेटली गूगल में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप डिवीज़न के प्रमुख थे। इस दौरान ट्विटर के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट शैलेश राव गूगल में मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे। याद रहे कि जेटली और सिंह की तरह राव ने भी हाल ही में ट्विटर से इस्तीफा दिया था।
परमिंदर सिंह अभी कुछ महीनों तक ट्विटर से जुड़े रहेंगे, ताकि मैनेजमेंट में बदलाव को सुचारू ढंग से लागू किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है।
कंपनी से सीनियर पदाधिकारियों के जाने की खबरें ऐसे वक्त पर आ रही हैं जब ट्विटर के भविष्य पर सवालिया निशान है। ट्विटर में कर्मचारियों की छंटनीहो रही है। हाल ही में कंपनी ने वीडियो प्लेटफॉर्म वाइन को बंद करने का फैसला किया था।