एक हैकर ने दावा किया है कि वह कई करोड़ ट्विटर यूज़रनेम और पासवर्ड हैक करने में सफल रहा है। वह इन जानकारियों को कथित तौर पर 10 बिटक्वाइंस में बेच रहा है।
ट्विटर अकाउंट की जानकारियां बेचने वाला शख्स Tessa88 यह दावा कर रहा है कि उसके पास 379 मिलियन अकाउंट के सारे डिटेल हैं, लेकिन यह ट्विटर आधिकारिक एक्टिव यूज़र बेस 310 मिलियन से भी ज्यादा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें डिसेबल और इनएक्टिव अकाउंट भी शामिल हैं।
डेटाबेस को बेचे जाने की जानकारी
लीक्डसोर्स द्वारा दी गई। लीक्डसोर्स एक सिक्योरिटी फर्म है और उसने दावा किया है कि डुप्लीकेट आईडी को हटाने के बाद लीक हुए कैशे में 32 मिलियन यूज़र क्रेडेंशिएल मौजूद हैं। इस लीक में कथित तौर पर यूज़रनेम, ईमेल आईडी और प्लेन टेक्स्ट पासवर्ड हैं।
लीक्डसोर्स का अनुमान है कि हैकर ने ये जानकारियां ट्विटर सिस्टम को हैक करके हासिल नहीं की हैं। यह मालवेयर की मदद से किया गया है। मालवेयर के जरिए ब्राउज़र से सारे डिटेल हैक कर लिए गए हैं। पासवर्ड आम टेक्स्ट में हैं जिनमें हैशिंग या इनक्रिप्शन नहीं है। जो इस ओर इशारा करते हैं कि ये जानकारियां ट्विटर के सिस्टम से हासिल नहीं की गई हैं।
इन मीडिया रिपोर्ट पर ट्विटर की प्रतिक्रिया भी आ गई है। इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के एक प्रवक्ता ने रॉयटर्स इंडिया से कहा, ''कंपनी आश्वस्त है कि यूज़रनेम और पासवर्ड उसके सिस्टम से नहीं चुराए गए हैं।''