महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra)
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह मनोरंजक और प्रेरणादायी पोस्ट शेयर करते हैं। आनंद महिंद्रा को उनकी दरियादिली के लिए जाना जाता है। उन्होंने पिछले साल भारतीय शतरंज खिलाड़ी आर प्रगनानंद (R. Praggnanandhaa) के परिवार को एक XUV400 गिफ्ट में देने का ऐलान किया था। प्रगनानंद FIDE विश्वकप के फाइनल में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे, जो भारत के लिए बड़ी उपलब्धि थी। मंगलवार को प्रगनानंद ने आनंद महिंद्रा का शुक्रिया करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि उनके पैरंट्स को इलेक्ट्रिक कार तोहफे में मिल गई है।
चेस वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी प्रगनानंद ने उनके पैरंट्स को मिले गिफ्ट के लिए आनंद महिंद्रा को धन्यवाद दिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स' पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि एक्सयूवी 400 मिल गई। मेरे माता-पिता बहुत खुश हैं। आनंद महिंद्रा सर आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
आनंद महिंद्रा ने X पर एक ट्वीट का जवाब देते हुए बहुत पहले लिखा था (अनुवादित) "कई लोग मुझसे @rpragchess को एक थार उपहार में देने का आग्रह कर रहे हैं, लेकिन मेरे पास एक और आइडिया है... मैं माता-पिता को अपने बच्चों को शतरंज से परिचित कराने और इस सेरेब्रल गेम को आगे बढ़ाने में उनका सपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहूंगा।"
उन्होंने लिखा था (अनुवादित) कि यह खेल इलेक्ट्रिक वीकल की तरह ही हमारे ग्रह के बेहतर भविष्य के लिए एक निवेश है। मुझे लगता है कि हमें @rpragchess के माता-पिता नागलक्ष्मी और रमेशबाबू को एक XUV4OO EV गिफ्ट में देनी चाहिए।
बहरहाल अब आनंद महिंद्रा ने अपना वादा पूरा कर दिया है। गिफ्ट में इलेक्ट्रिक कार की तस्वीरें प्रगनानंद ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की हैं।