1 करोड़ रुपये में घूमिए अंतरिक्ष, 2024 की सारी टिकटें बिकीं, 2025 में मौका, तैरते स्‍पेसपोर्ट से होगी लॉन्चिंग

Space Tourism : फ्लोरिडा बेस्‍ड स्पेस पर्सपेक्टिव ने लॉस एंजिल्स के एक शिपबिल्डर से 292 फुट लंबे शिपिंग पोत का अधिग्रहण किया है।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 22 नवंबर 2022 17:52 IST
ख़ास बातें
  • कंपनी ने एक शिपिंग पोत का अधिग्रहण किया है
  • इसकी मदद से स्‍पेस कैप्‍सूल को लॉन्‍च किया जाना है
  • कंपनी अंतरिक्ष की यात्रा की टिकटें बेच रही है

जहाज का नाम बदलकर अब एमएस वोयाजर (MS Voyager) कर दिया गया है। मानव अंतरिक्ष यान के लिए यह दुनिया का पहला 'समुद्री स्पेसपोर्ट' बन जाएगा।

स्‍पेस टूरिज्‍म का क्षेत्र अगले कुछ वर्षों में तेजी पकड़ सकता है। दुनियाभर में कंपनियां इस सेक्‍टर में आने के लिए कमर कस रही हैं। अमेरिकी अंतरिक्ष कंपनी स्पेस पर्सपेक्टिव (Space Perspective) भी उनमें से एक है। यह बड़े पैमाने पर ‘गुब्बारों' का इस्‍तेमाल करके पर्यटकों को अंतरिक्ष में भेजना चाहती है। अब यह कंपनी जहाजों को खरीद रही है, ताकि उन्‍हें 'फ्लोटिंग स्पेसपोर्ट' में बदला जा सके। फ्लोरिडा बेस्‍ड स्पेस पर्सपेक्टिव ने लॉस एंजिल्स के एक शिपबिल्डर से 292 फुट लंबे शिपिंग पोत का अधिग्रहण किया है।

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, इस जहाज का नाम बदलकर अब एमएस वोयाजर (MS Voyager) कर दिया गया है। मानव अंतरिक्ष यान के लिए यह दुनिया का पहला 'समुद्री स्पेसपोर्ट' बन जाएगा। इसकी मदद से कंपनी अपने लग्‍जरी पैसेंजर कैप्सूल ‘स्पेस नेपच्यून' (Space Neptune) को लॉन्‍च करेगी। इस पैसेंजर कैप्‍सूल को एक फुटबॉल स्‍टेडियम के आकार जितने फुलाए हुए गुब्‍बारे की मदद से अंतरिक्ष में भेजा जाएगा।  

हालांकि स्‍पेस उड़ान के लिए लोगों को जमकर जेब ढीली करनी होगी। कंपनी मौजूदा समय में भी अपनी स्‍पेस उड़ानों के लिए टिकट बेच रही है। अगर आप भी ‘स्पेस नेपच्यून' में सवार होना चाहते हैं, तो इसका टिकट 125,000 डॉलर है, जो एक करोड़ रुपये से ज्‍यादा है। दावा है कि इसमें सवार होकर लोग सुरिक्षत तरीके से अंतरिक्ष घूम पाएंगे। उन्‍हें पृथ्‍वी का शानदार व्‍यू देखने का मौका मिलेगा।  

कंपनी के मुताबिक इस कैप्‍सूल में पृथ्‍वी को 360-डिग्री में देखा जा सकेगा। कैप्‍सूल में बाथरूम, बार और ऑन-बोर्ड वाई-फाई की सुविधा भी होगी। पहली उड़ान साल 2024 में शुरू होगी। हरेक कैप्‍सूल की यात्रा 6 घंटों की होगी। इस दौरान कैप्‍सूल पृथ्‍वी की सतह से लगभग 1 लाख फीट ऊपर समताप मंडल तक जाएगा। प्रत्‍येक कैप्‍सूल में 8 यात्री सवार हो सकेंगे। 

ध्‍यान देने वाली बात है कि 2024 की यात्रा के सभी टिकट बिक गए हैं। हालांकि आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। साल 2025 की यात्रा के लिए टिकट बुक की जा सकती हैं। ग्राहकों को करीब एक हजार डॉलर यानी करीब 82 हजार रुपये एडवांस देने होंगे। बाकी का पेमेंट बाद में लिया जाएगा। स्पेस पर्सपेक्टिव को टैबर मैक्कलम और जेन पोयन्टर लीड कर रहे हैं। दोनों पति-पत्‍नी हैं। साल 2019 में उन्‍होंने अपनी फर्म को शुरू किया था। 
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. मोबाइल डाटा हो जाता है जल्दी खत्म? ऐसे करें बचत और लंबे समय तक कर पाएंगे उपयोग
#ताज़ा ख़बरें
  1. मोबाइल डाटा हो जाता है जल्दी खत्म? ऐसे करें बचत और लंबे समय तक कर पाएंगे उपयोग
  2. Vivo X300 Pro vs OnePlus 13 vs Samsung Galaxy S25 5G: जानें कौन सा रहेगा बेस्ट
  3. स्लो इंटरनेट स्पीड हो जाएगी तेज, ऐसे ऐसे लगाएंगे राउटर, घर के लिए बेस्ट राउटर का ऐसे करें चयन
  4. Huawei का नया बजट स्मार्टफोन बिना नेटवर्क के भी कर सकता है कॉल, इस कीमत में हुआ लॉन्च
  5. Elon Musk की Starlink ने भारतीयों के लिए निकाली जॉब, यहां से करें अप्लाई
  6. Lava Probuds N33: सिंगल चार्ज में 40 घंटे चलने वाले नेकबैंड लावा ने Rs 1,299 में किए लॉन्च, जानें खास फीचर्स
  7. Chrome चला रहे हो तो हो जाओ सावधान! एक गलती और सिस्टम हो जाएगा हैक, यहां जानें बचने का तरीका
  8. Amazon की नई Fire TV Stick 4K Select लॉन्च, HDR10+, वॉयस रिमोट का सपोर्ट, जानें कीमत
  9. Suzuki ने दिखाया EV का 'छोटा पैकेट बड़ा धमाका!', Nano जितना साइज, लेकिन रेंज 270 KM
  10. BSNL को मिला 4G लॉन्च का फायदा, रेवेन्यू में हुई बढ़ोतरी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.