SpaceX ने अंतरिक्ष में पहुंचाए 20 स्‍टारलिंक सैटेलाइट, इनमें से 13 सीधा स्मार्टफोन पर पहुंचाएंगे सर्विस

SpaceX मिशन डिस्क्रिप्शन के अनुसार, यह इस स्पेशल बूस्टर के लिए 20वां लॉन्च और लैंडिंग था। 2024 में अब तक, स्पेसएक्स ने 58 ऑर्बिटल मिशन लॉन्च किए हैं, जिनमें से 41 स्टारलिंक मेगाकॉन्स्टेलेशन के निर्माण के लिए डेडिकेटेड हैं।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 6 जून 2024 21:59 IST
ख़ास बातें
  • SpaceX ने अपने स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट्स का एक और बैच लॉन्च किया
  • इसमें 13 डायरेक्ट-टू-सेल सैटेलाइट्स थे
  • लेटेस्ट बैच में कुल 20 स्टारलिंक सैटेलाइट्स को लॉन्च किया गया है

Photo Credit: SpaceX

SpaceX पिछले कुछ समय से लगातार अंतरिक्ष में स्टारलिंक सैटेलाइट (Starlink Satellites) पहुंचाने का काम रही है। कंपनी ने मार्च में 22 सैटेलाइट्स का बैच लॉन्‍च किया था और अब, बीते मंगलवार 20 और स्टारलिंक सैटेलाइट्स को स्पेस में भेजा गया है। इनमें से 13 कथित तौर पर डायरेक्ट-टू-सेल हैं, जो सीधा स्मार्टफोन पर सर्विस पहुंचाएंगे। बता दें कि एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी Falcon-9 रॉकेट की मदद से कैलिफोर्निया के वेंडनबर्ग स्‍पेस फोर्स बेस से इन सैटेलाइट्स को ऑर्बिट में पहुंचा रही है। फाल्कन-9 रॉकेट इन सैटेलाइट्स को ले जाता है और कुछ मिनटों में उन्हें ऑर्बिट में छोड़कर वापस बेस पर लैंड हो जाता है। कंपनी ने फाल्कन में इस्तेमाल हुई इस खास टेक्नोलॉजी को एफिशिएंसी के लिए डिजाइन किया है, जिससे काम जल्दी और कम खर्चे में पूरा होता है।

Space.com के अनुसार, SpaceX ने मंगलवार रात को अपने स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट्स का एक और बैच लॉन्च किया, जिसमें 13 डायरेक्ट-टू-सेल सैटेलाइट्स के साथ कुल 20 स्टारलिंक सैटेलाइट्स शामिल थें। रिपोर्ट के मुताबिक, स्टारलिंक स्पेसक्राफ्ट ने Falcon रॉकेट के जरिए फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से उड़ान भरी। फाल्कन 9 का फर्स्ट स्टेज योजना के अनुसार लॉन्च के लगभग 8.5 मिनट बाद पृथ्वी पर लौट आया और अटलांटिक महासागर में स्पेसएक्स 'Just Read the Instructions' ड्रोनशिप पर उतरा।
 

बता दें कि SpaceX मिशन डिस्क्रिप्शन के अनुसार, यह इस स्पेशल बूस्टर के लिए 20वां लॉन्च और लैंडिंग था। 2024 में अब तक, स्पेसएक्स ने 58 ऑर्बिटल मिशन लॉन्च किए हैं, जिनमें से 41 स्टारलिंक मेगाकॉन्स्टेलेशन के निर्माण के लिए डेडिकेटेड हैं।

कंपनी ने हाल ही में दुनिया के सबसे भारी रॉकेट स्‍टारशिप (Starship) को भी टेस्‍ट किया है। यह तीसरा लॉन्‍च टेस्‍ट था, जो लगभग कामयाब रहा। रॉकेट ने ना सिर्फ उड़ान भरी, बल्कि पृथ्‍वी के वायुमंडल में री-एंट्री भी की। हालांकि री-एंट्री के दौरान स्‍टारशिप का संपर्क टूट गया और वह पहुंच से गायब हो गया। इसके बावजूद स्‍पेसएक्‍स और एलन मस्‍क उत्‍साहित हैं। सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर मस्‍क ने लिखा है कि स्‍टारशिप, मानवता यानी इंसानों को एक दिन मंगल ग्रह पर लेकर जाएगा।  

मस्‍क का कहना है कि स्‍टारशिप रॉकेट एक दिन इंसानों को मंगल ग्रह तक लेकर जाएगा। स्‍पेसएक्‍स ने अमेरिका की टी-मोबाइल के साथ भी पार्टनरशिप की है। दोनों मिलकर स्‍मार्टफोन्‍स में सैटेलाइट इंटरनेट कनेक्टिविटी पेश करना चाहती हैं। स्‍पेसएक्‍स को लगता है कि अगले कुछ साल में स्‍मार्टफोन्‍स में सैटेलाइट इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलने लगेगी।  
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: SpaceX, SpaceX Starlink, SpaceX Starlink Constellation
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Bitcoin में भारी गिरावट से क्रिप्टो मार्केट को झटका, कुछ सप्ताह में 1.2 लाख करोड़ डॉलर का नुकसान
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple के फोल्डेबल स्मार्टफोन में हो सकती है iPhone की सबसे बड़ी बैटरी
  2. MG Motor की Windsor EV ने बनाया रिकॉर्ड, 400 दिनों में बिकी 50,000 से ज्यादा यूनिट्स
  3. YouTube में आ रहा कमाल का फीचर! ऐप के अंदर ही शेयर कर सकेंगे वीडियो, चैटिंग की भी होगी सुविधा!
  4. 1.3 अरब पासवर्ड हो गए लीक! कहीं आपका डेटा तो नहीं शामिल? यहां करें चुटकी में चेक
  5. मेमोरी चिप्स की कॉस्ट बढ़ने से जल्द महंगे हो सकते हैं स्मार्टफोन्स
  6. Most Common Passwords 2025: भारत के लोग कौन सा पासवर्ड सबसे ज्यादा रखते हैं? जवाब हैरान कर देगा
  7. Bitcoin में भारी गिरावट से क्रिप्टो मार्केट को झटका, कुछ सप्ताह में 1.2 लाख करोड़ डॉलर का नुकसान
  8. Samsung Galaxy A57 5G में मिल सकता है Exynos 1680 चिपसेट, 3C साइट पर हुई लिस्टिंग
  9. Arattai में आया Whatsapp को टक्कर देने वाला तगड़ा फीचर! ऐसे करें अपडेट
  10. 50MP कैमरा, डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट के साथ Wobble One लॉन्च, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.