• होम
  • विज्ञान
  • ख़बरें
  • SpaceX ने अंतरिक्ष में पहुंचाए 20 स्‍टारलिंक सैटेलाइट, इनमें से 13 सीधा स्मार्टफोन पर पहुंचाएंगे सर्विस

SpaceX ने अंतरिक्ष में पहुंचाए 20 स्‍टारलिंक सैटेलाइट, इनमें से 13 सीधा स्मार्टफोन पर पहुंचाएंगे सर्विस

SpaceX मिशन डिस्क्रिप्शन के अनुसार, यह इस स्पेशल बूस्टर के लिए 20वां लॉन्च और लैंडिंग था। 2024 में अब तक, स्पेसएक्स ने 58 ऑर्बिटल मिशन लॉन्च किए हैं, जिनमें से 41 स्टारलिंक मेगाकॉन्स्टेलेशन के निर्माण के लिए डेडिकेटेड हैं।

SpaceX ने अंतरिक्ष में पहुंचाए 20 स्‍टारलिंक सैटेलाइट, इनमें से 13 सीधा स्मार्टफोन पर पहुंचाएंगे सर्विस

Photo Credit: SpaceX

ख़ास बातें
  • SpaceX ने अपने स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट्स का एक और बैच लॉन्च किया
  • इसमें 13 डायरेक्ट-टू-सेल सैटेलाइट्स थे
  • लेटेस्ट बैच में कुल 20 स्टारलिंक सैटेलाइट्स को लॉन्च किया गया है
विज्ञापन
SpaceX पिछले कुछ समय से लगातार अंतरिक्ष में स्टारलिंक सैटेलाइट (Starlink Satellites) पहुंचाने का काम रही है। कंपनी ने मार्च में 22 सैटेलाइट्स का बैच लॉन्‍च किया था और अब, बीते मंगलवार 20 और स्टारलिंक सैटेलाइट्स को स्पेस में भेजा गया है। इनमें से 13 कथित तौर पर डायरेक्ट-टू-सेल हैं, जो सीधा स्मार्टफोन पर सर्विस पहुंचाएंगे। बता दें कि एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी Falcon-9 रॉकेट की मदद से कैलिफोर्निया के वेंडनबर्ग स्‍पेस फोर्स बेस से इन सैटेलाइट्स को ऑर्बिट में पहुंचा रही है। फाल्कन-9 रॉकेट इन सैटेलाइट्स को ले जाता है और कुछ मिनटों में उन्हें ऑर्बिट में छोड़कर वापस बेस पर लैंड हो जाता है। कंपनी ने फाल्कन में इस्तेमाल हुई इस खास टेक्नोलॉजी को एफिशिएंसी के लिए डिजाइन किया है, जिससे काम जल्दी और कम खर्चे में पूरा होता है।

Space.com के अनुसार, SpaceX ने मंगलवार रात को अपने स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट्स का एक और बैच लॉन्च किया, जिसमें 13 डायरेक्ट-टू-सेल सैटेलाइट्स के साथ कुल 20 स्टारलिंक सैटेलाइट्स शामिल थें। रिपोर्ट के मुताबिक, स्टारलिंक स्पेसक्राफ्ट ने Falcon रॉकेट के जरिए फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से उड़ान भरी। फाल्कन 9 का फर्स्ट स्टेज योजना के अनुसार लॉन्च के लगभग 8.5 मिनट बाद पृथ्वी पर लौट आया और अटलांटिक महासागर में स्पेसएक्स 'Just Read the Instructions' ड्रोनशिप पर उतरा।
 

बता दें कि SpaceX मिशन डिस्क्रिप्शन के अनुसार, यह इस स्पेशल बूस्टर के लिए 20वां लॉन्च और लैंडिंग था। 2024 में अब तक, स्पेसएक्स ने 58 ऑर्बिटल मिशन लॉन्च किए हैं, जिनमें से 41 स्टारलिंक मेगाकॉन्स्टेलेशन के निर्माण के लिए डेडिकेटेड हैं।

कंपनी ने हाल ही में दुनिया के सबसे भारी रॉकेट स्‍टारशिप (Starship) को भी टेस्‍ट किया है। यह तीसरा लॉन्‍च टेस्‍ट था, जो लगभग कामयाब रहा। रॉकेट ने ना सिर्फ उड़ान भरी, बल्कि पृथ्‍वी के वायुमंडल में री-एंट्री भी की। हालांकि री-एंट्री के दौरान स्‍टारशिप का संपर्क टूट गया और वह पहुंच से गायब हो गया। इसके बावजूद स्‍पेसएक्‍स और एलन मस्‍क उत्‍साहित हैं। सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर मस्‍क ने लिखा है कि स्‍टारशिप, मानवता यानी इंसानों को एक दिन मंगल ग्रह पर लेकर जाएगा।  

मस्‍क का कहना है कि स्‍टारशिप रॉकेट एक दिन इंसानों को मंगल ग्रह तक लेकर जाएगा। स्‍पेसएक्‍स ने अमेरिका की टी-मोबाइल के साथ भी पार्टनरशिप की है। दोनों मिलकर स्‍मार्टफोन्‍स में सैटेलाइट इंटरनेट कनेक्टिविटी पेश करना चाहती हैं। स्‍पेसएक्‍स को लगता है कि अगले कुछ साल में स्‍मार्टफोन्‍स में सैटेलाइट इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलने लगेगी।  
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: SpaceX, SpaceX Starlink, SpaceX Starlink Constellation
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO Neo 10 Pro+ हो रहा 20 मई को लॉन्च, स्पेसिफिकेशंस का हो गया पहले ही खुलासा
  2. Oppo 15 मई को लॉन्च करेगी 20000mAh पावर बैंक: इनबिल्ट केबल, टॉर्च, फास्ट चार्जिंग और बहुत कुछ!
  3. UPI Down: यूपीआई नहीं कर रहा Paytm, PhonePe, GPay पर काम, ऐसे हो सकता है ठीक
  4. Panasonic ने 10,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला!
  5. Sony Xperia 1 VII की कीमत हुई लीक, लॉन्च से पहले जानें फीचर्स से लेकर सबकुछ
  6. Vivo S30, S30 Pro Mini के स्पेसिफिकेशंस का हुआ खुलासा, मई में होंगे लॉन्च!
  7. Samsung Galaxy S25 Edge Launched: 200MP कैमरा, 5.8mm स्लिम बॉडी वाला सैमसंग स्मार्टफोन लॉन्च
  8. iPhone 16 Pro Max पर आई तगड़ी डील, 15,700 रुपये गिरी कीमत
  9. Samsung के Galaxy Z Flip FE में हो सकता है Exynos 2400 चिपसेट
  10. मलेशिया में गैर कानूनी क्रिप्टो माइनिंग से इलेक्ट्रिसिटी की चोरी 300 प्रतिशत बढ़ी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »