• होम
  • विज्ञान
  • ख़बरें
  • Pakistan भी देख रहा सपने चांद के, चीन की मदद से 2024 में भेजेगा पेलोड, जानें पूरा मामला

Pakistan भी देख रहा सपने चांद के, चीन की मदद से 2024 में भेजेगा पेलोड, जानें पूरा मामला

China Moon mission : चीन की स्‍पेस एजेंसी ने कहा है कि उसका अगले साल प्रस्तावित मून मिशन पाकिस्तान का भी एक पेलोड लेकर जाएगा।

Pakistan भी देख रहा सपने चांद के, चीन की मदद से 2024 में भेजेगा पेलोड, जानें पूरा मामला

मिशन का मकसद चंद्रमा के सुदूर हिस्से से सैंपल लेकर आना है।

ख़ास बातें
  • पाकिस्‍तान भी पहुंचना चाहता है चांद पर
  • चीन का मून मिशन लेकर जाएगा पाक का पेलोड
  • अगले साल लॉन्‍च हो सकता है मिशन
विज्ञापन
भारत के चंद्रयान-3 (Chandrayaan3) मिशन की कामयाबी ने पूरी दुनिया को भारतीय स्‍पेस एजेंसी इसरो (ISRO) की तारीफ करने को मजबूर किया है। पाकिस्‍तान भी तारीफ किए बगैर नहीं रह पाया। वह भी चांद पर जाने के सपने देख रहा है, लेकिन अकेले के दम पर नहीं! चीन की मदद से पाकिस्‍तान चांद पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराना चाहता है। चीन की स्‍पेस एजेंसी ने कहा है कि उसका अगले साल प्रस्तावित मून मिशन पाकिस्तान का भी एक पेलोड लेकर जाएगा।

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, चीन की सरकारी न्‍यूज एजेंसी ‘शिन्हुआ' ने चीन नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (सीएनएसए) के हवाले से बताया कि चांग ई-6 (Chang'e-6) मून मिशन अभी रिसर्च और डेवलपमेंट के फेज से गुजर रहा है। 

रिपोर्ट के अनुसार, Chang'e-6 मिशन की लॉन्चिंग साल 2024 में प्रस्‍तावित है। मिशन का मकसद चंद्रमा के सुदूर हिस्से से सैंपल लेकर आना है। बताया गया है कि चांद से सैंपल जुटाने के अबतक के सभी 10 अभियान चंद्रमा के नजदीकी हिस्से पर केंद्रित रहे हैं। पहली बार उसके सुदूर हिस्‍से से सैंपल लाया जाएगा। 

रिपोर्ट के अनुसार, चंद्रमा के सुदूर हिस्‍से में ऐटकेन बेसिन शामिल है, जो तीन प्रमुख भू-आकृतियों में से एक है। यह  वैज्ञानिक नजरिए से भी काफी महत्वपूर्ण है। हालांकि चीन का मून मिशन सिर्फ पाकिस्‍तान का पेलोड लेकर ही नहीं जाएगा। कई और चीजें उसके साथ अटैच होंगी। 

इनमें फ्रांस का डोर्न रेडॉन डिटेक्शन उपकरण, यूरोपीय स्‍पेस एजेंसी का नेगेटिव आयन डिटेक्टर, इटली का लेजर रेट्रोरिफ्लेक्टर और पाकिस्तान का छोटा सैटेलाइट क्यूबसैट शामिल है।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसा़र, इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान ने चीनी स्‍पेस स्टेशन ‘तियांगोंग' के लिए बीज भेजे थे। रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तान की योजना तियांगोंग स्‍पेस स्टेशन से गहराई से जुड़ने की है। वह चीन के साथ स्‍पेस की दुनिया में एग्रीमेंट करना चाहता है, जिसके तहत दोनों देश मिलकर काम करेंगे। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

प्रेम त्रिपाठी

प्रेम त्रिपाठी Gadgets 360 में चीफ सब एडिटर हैं। 10 साल प्रिंट मीडिया ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Uber के भारत में ड्राइवर्स की संख्या 10 लाख से ज्यादा
  2. दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन स्कैम! चाइनीज स्कैमर्स ने 76 हजार नकली वेबसाइट से 8 लाख लोगों को ठगा
  3. चाइनीज कंपनी Xiaomi की इलेक्ट्रिक कार 39 किलोमीटर में ही पड़ गई ठप्प, कंपनी देगी मुआवजा!
  4. Tecno की Camon 30 सीरीज Sony के कैमरा के साथ जल्द होगी भारत में लॉन्च
  5. नेटवर्क फ्री ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट करेगा Oppo Reno 12 Pro, टिप्सटर का दावा
  6. Amazon ने लॉन्च की 4k सपोर्ट के साथ Fire TV स्टिक, जानें प्राइस, फीचर्स
  7. iQOO के सबसे तगड़े स्‍मार्टफोन iQOO 13 में होगी 6000mAh बैटरी, 120W चार्जिंग
  8. OUKITEL C38 स्मार्टफोन 48MP कैमरा, 5150mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  9. Vivo Y18s लॉन्‍च हुआ 6GB रैम के साथ, जानें बाकी डिटेल
  10. Maruti Suzuki ने लॉन्च किया Swift का नया वर्जन, 6.49 लाख रुपये का शुरुआती प्राइस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »