Nasa ने ब्रह्मांड की यह तस्‍वीर शेयर की, तो लोग बोले- हर-हर महादेव, जानें पूरा मामला

दो दूरबीनों के एकसाथ इस्‍तेमाल से रिसर्चर्स ने सुपरनोवा विस्फोटों के अवशेषों का पता लगाया है। यानी जब कोई तारा मर जाता है और उसमें विस्‍फोट होता है, तो उसके बाद भी अवशेष निकलते हैं, उनका पता रिसर्चर्स ने लगाया।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, Edited by आकाश आनंद, अपडेटेड: 16 जनवरी 2023 19:23 IST
ख़ास बातें
  • टारेंटयुला नेबुला की तस्‍वीर शेयर की नासा ने
  • इसे तारों की नर्सरी कहा जाता है
  • दो ऑब्‍जर्वेट्री की मदद से तैयार हुई यह तस्‍वीर

टारेंटयुला नेबुला की यह तस्‍वीर किसी सीनरी जैसी नजर आती है। देखकर नहीं लगता कि यह ब्रह्मांड का कोई हिस्‍सा है।

Photo Credit: Nasa

अंतरिक्ष में तैनात सबसे बड़ी दूरबीन ‘जेम्‍स वेब स्‍पेस टेलीस्‍कोप' (James Webb Space Telescope) दुनिया को ब्रह्मांड के रहस्‍यों से रू-ब-रू करवा रही है। बीते साल और इस साल भी हमने इस टेलीस्‍कोप से ली गई कई तस्‍वीरों को देखा। इनमें टारेंटयुला नेबुला (Tarantula Nebula) की इमेज भी शामिल है। इस नेबुला का नाम ‘30 डोरैडस' भी है, जिसे तारों की नर्सरी कहा जाता है। अब अमेरिकी अंतर‍िक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने एक तस्‍वीर शेयर की है। इस तस्‍वीर को नासा की चंद्रा एक्स-रे (Chandra X-ray) के डेटा और जेम्स वेब टेलीस्कोप की इन्फ्रारेड इमेजरी का उपयोग करके तैयार किया गया।

दो दूरबीनों के एकसाथ इस्‍तेमाल से रिसर्चर्स ने सुपरनोवा विस्फोटों के अवशेषों का पता लगाया है। यानी जब कोई तारा मर जाता है और उसमें विस्‍फोट होता है, तो उसके बाद भी अवशेष निकलते हैं, उनका पता रिसर्चर्स ने लगाया। ये अवशेष नए तारों का हिस्‍सा बनेंगे। रिपोर्टों के अनुसार, जेम्‍स वेब और चंद्रा ऑब्‍जर्वेट्री ने “प्रोटोस्टार्स” के एक ग्रुप को भी कैद किया। यह नए जन्‍मे तारों की तरह होते हैं।  
 

टारेंटयुला नेबुला की यह तस्‍वीर किसी सीनरी जैसी नजर आती है। देखकर नहीं लगता कि यह ब्रह्मांड का कोई हिस्‍सा है। ऐसा लगता है कि आर्टिस्‍ट ने कैनवास पर कला को उकेर दिया है। तस्‍वीर में दिखाई देने वाला नीला और बैंगनी हिस्‍सा सुपरहीटेड यानी बहुत ज्‍यादा गर्म गैसों को दिखाता है। यह तस्‍वीर के मध्‍य और नीचे दिखाई देता है।   

वहीं, लाल, नारंगी, हरा और हल्‍का नीला रंग जोकि इमेज के ऊपरी भाग में और बाईं व दाईं ओर है, ठंडी गैस को प्रदर्शित करता है। टारेंटयुला नेबुला इसलिए भी अहम है, क्‍योंकि हमारी आकाशगंगा के विपरीत यहां बहुत तेजी से नए तारों का निर्माण हो रहा है। नासा के मुताबिक यह इलाका हमारी आकाशगंगा के करीब है, इसलिए ब्रह्मांड के अतीत के बारे में और जानने में हमारी मदद करने के लिए इसका विस्तार से अध्ययन करना आसान है।
Advertisement

नासा की इस तस्‍वीर पर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई इसे अनरियल कह रहा है, तो कोई वॉलपेपर बता रहा है। कई लोग इस तस्‍वीर को भगवान शिव से जोड़ रहे हैं और हर-हर महादेव लिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि मुझे ऐसा लग रहा है जैसे महादेव ने अपने हाथ में एक बच्चा पकड़ा हुआ है। 
 

 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OnePlus 15T में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, डुअल 50 मेगापिक्सल कैमरा
#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus 15T में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, डुअल 50 मेगापिक्सल कैमरा
  2. बिटकॉइन स्कैमः 150 करोड़ रुपये के Bitcoin मामले में राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किल
  3. Mahindra ने लॉन्च की XUV 3XO EV इलेक्ट्रिक SUV, जानें प्राइस, रेंज
  4. Apple के iPhone 17e में मिल सकता है 6.1 इंच डिस्प्ले, जल्द मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की तैयारी
  5. महंगा हुआ Aadhaar PVC कार्ड बनवाना, यहां जानें नई फीस से लेकर अप्लाई करने की सभी डिटेल्स
  6. Android की राह पर Apple! 200MP कैमरा के साथ आएगा iPhone, लेकिन कब? यहां जानें
  7. मंगल ग्रह पर चीनी वैज्ञानिकों को यह क्या मिला! लाल ग्रह की गुफाओं में छुपे जीवन के राज
  8. Elon Musk की Tesla को लगा बड़ा झटका, ग्लोबल मार्केट में टॉप EV सेलर बनी चीन की BYD
  9. भारतीय इंजीनियर का AI हेलमेट हुआ वायरल, नियम तोड़ते ही ट्रैफिक पुलिस को जाएगी डिटेल
  10. WiFi राउटर बनेगा CCTV! आ रही दीवार के पार देखने वाली तकनीक, जानें कैसे करेगी काम
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.