NASA का हेलीकॉप्‍टर मंगल ग्रह पर इतना ऊपर उड़ा कि रिकॉर्ड बन गया, जानें पूरा मामला

NASA Mars helicopter : इससे पहले इन्जनूअटी ने 12 मीटर ऊंचाई तक उड़ान भरी थी।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, Edited by आकाश आनंद, अपडेटेड: 8 दिसंबर 2022 13:20 IST
ख़ास बातें
  • सबसे अधिक ऊंचाई पर उड़ने का बनाया रिकॉर्ड
  • Ingenuity एक छोटा और सोलर-पावर्ड रोटरक्राफ्ट है
  • यह पिछले साल मंगल ग्रह पर पहुंचा है

NASA Mars helicopter : ड्रोन नुमा हेलीकॉप्टर को जब मंगल ग्रह पर भेजा जा रहा था, तब इंजीनियरों ने कुल 5 उड़ानों की योजना बनाई थी।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) का इन्जनूअटी (Ingenuity) हेलीकॉप्टर मंगल ग्रह पर जीवन के निशान ढूंढ रहा है। मंगल ग्रह के वातावरण में 34 उड़ानें भरकर यह हेलीकॉप्‍टर पहले ही रिकॉर्ड बना चुका है। हाल में 3 दिसंबर को इसने मंगल ग्रह की सतह से 14 मीटर ऊपर उड़ान भरकर वहां सबसे अधिक ऊंचाई पर उड़ने का नया रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले इन्जनूअटी ने 12 मीटर ऊंचाई तक उड़ान भरी थी। ध्‍यान देने वाली बात है कि इस छोटे ड्रोन नुमा हेलीकॉप्टर को जब मंगल ग्रह पर भेजा जा रहा था, तब इंजीनियरों ने कुल 5 उड़ानों की योजना बनाई थी, लेकिन Ingenuity उस आंकड़े को पार कर चुका है।  

Ingenuity एक छोटा और सोलर-पावर्ड रोटरक्राफ्ट है। इसने 18 फरवरी 2021 को पर्सवेरेंस (Perseverance) रोवर के साथ मंगल ग्रह पर लैंड किया था। इस साल 19 अप्रैल को इसने मंगल ग्रह की सतह से उड़ान भरकर इतिहास रचा था। शुरुआत में माना जा रहा था कि इन्जनूअटी हेलीकॉप्‍टर मंगल ग्रह पर करीब 5 उड़ानें भरेगा, लेकिन इस नंबर से बहुत आगे निकलते हुए इन्जनूअटी ने अबतक 35 सफल उड़ानें मंगल ग्रह पर भरी हैं। 
 

दिलचस्‍प यह है कि 3 दिसंबर की उड़ान से पहले Ingenuity में एक अहम सॉफ्टवेयर अपडेट किया गया था। नासा ने बताया है कि सॉफ्टवेयर अपडेट ने इन्जनूअटी को दो नई क्षमताएं दी हैं। वह लैंडिंग के दौरान आने वाले खतरों से खुद को बचाने का प्रयास कर सकता है साथ ही नेविगेट करने के लिए डिजिटल एलिवेशन मैप का उपयोग करने की क्षमता हासिल कर चुका है। 

इससे पहले नासा की टीमों को यह सुनिश्‍चि‍त करना होता था कि उड़ान के बाद लैंड करते समय इन्जनूअटी हेलीकॉप्‍टर सुरक्षित जगह पर उतरे। वहां चट्टान वगैरह ना हो। लेकिन जेजेरो क्रेटर रीजन में एक सुरक्षित जगह की तलाश कर पाना बहुत मुश्किल था, क्‍योंकि यह जगह पथरीली है। नए अपडेट के बाद अब हेलीकॉप्‍टर इस काम में सक्षम हो गया है, वह लैंडिंग के लिए एक सही जगह की तलाश कर सके। 
Advertisement

नासा ने इस हेलीकॉप्‍टर को पिछले साल फरवरी में मंगल ग्रह पर पहुंचाया था। इसने मंगल ग्रह पर तैनात पर्सवेरेंस रोवर के लिए एक स्काउट के रूप में काम किया है। पर्सवेरेंस रोवर वहां जीवन के सबूत तलाश रहा है और इसने कई खास तस्‍वीरें दुनिया को दिखाई हैं। 
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OnePlus 15R, Pad Go 2 भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च, यहां जानें सबकुछ
  2. iQOO 15 भारत में आज हो रहा लॉन्च, सबसे पहले जानें कैसे हैं फीचर्स और कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus 15R, Pad Go 2 भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च, यहां जानें सबकुछ
  2. AI को बना रहे अकेलेपन का सहारा! युवाओं में दिखा चिंताजनक ट्रेंड
  3. iQOO 15 भारत में आज हो रहा लॉन्च, सबसे पहले जानें कैसे हैं फीचर्स और कीमत
  4. Realme GT 8 Pro vs iPhone 17 vs Google Pixel 10: तीन के बीच कंपेरिजन, देखें कौन है बेस्ट
  5. Samsung का 5000mAh बैटरी वाला 5G फोन हुआ सस्ता, अभी खरीदने पर होगी बचत
  6. Mahindra ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए लॉन्च किया अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग नेटवर्क
  7. Apple के पोर्टफोलियो का सबसे महंगा स्मार्टफोन हो सकता है iPhone Fold
  8. Xiaomi 17 और Xiaomi 17 Ultra की भारत में शुरू हुई टेस्टिंग, जल्द लॉन्च की तैयारी
  9. Realme का ये पॉपुलर गेमिंग फोन मिल रहा है Rs 6,000 सस्ता! यहां मिल रही है जबरदस्त डील
  10. Samsung Black Friday Sale: TV खरीदने पर मुफ्त मिलेगा साउंडबार, 20% कैशबैक अलग से!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.