सबसे गर्म और बड़े तारों के ‘घर’ तक पहुंचा जेम्‍स वेब स्‍पेस टेलीस्‍कोप, जानें इस तस्‍वीर के बारे में

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने बताया है कि लार्ज मैगेलैनिक क्लाउड आकाशगंगा में 161,000 प्रकाश-वर्ष दूर, टारेंटयुला नेबुला सबसे बड़ा और चमकीला तारा-निर्माण क्षेत्र है।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 7 सितंबर 2022 12:31 IST
ख़ास बातें
  • 161,000 प्रकाश-वर्ष दूर स्थित है तारों की यह नर्सरी
  • जेम्‍स वेब की मदद से अब ब्रह्मांड का नया वजूद देखने को मिल रहा है
  • टेलीस्कोप का नियर-इन्फ्रारेड कैमरा हो रहा कारगर

यह आकाशगंगा हमारी मिल्‍की-वे के करीब है। नासा के अनुसार यह अब तक खोजे गए सबसे गर्म और बड़े तारों का घर भी है।

अंतरिक्ष में तैनात सबसे बड़ी दूरबीन ‘जेम्‍स वेब स्‍पेस टेलीस्‍कोप' (James Webb Space Telescope) दुनिया को ब्रह्मांड के रहस्‍यों से रू-ब-रू करवा रही है। हाल के दिनों में हमने इस टेलीस्‍कोप से ली गई कई तस्‍वीरों को देखा है। इस बार टेलीस्‍कोप ने टारेंटयुला नेबुला (Tarantula Nebula) की इमेज को कैप्‍चर किया है। वैसे इस नेबुला का नाम ‘30 डोरैडस' है, जो तारों की नर्सरी है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने बताया है कि लार्ज मैगेलैनिक क्लाउड आकाशगंगा में 161,000 प्रकाश-वर्ष दूर, टारेंटयुला नेबुला सबसे बड़ा और चमकीला तारा-निर्माण क्षेत्र है। यह आकाशगंगा हमारी मिल्‍की-वे के करीब है। नासा के अनुसार यह अब तक खोजे गए सबसे गर्म और बड़े तारों का घर भी है। 

जेम्‍स वेब टेलीस्‍कोप की वजह से हम ब्रह्मांड में ऐसी-ऐसी चीजों को देख पा रहे हैं, जो अबतक धूल में डूबी हुई नजर आती थीं। बताया गया है कि टारेंटयुला नेबुला भी धूल में घिरी हुई दिखाई देती थी। लेकिन वेब टेलीस्कोप के नियर-इन्फ्रारेड कैमरा, जिसे एनआईआरकैम भी कहा जाता है, उसने रिसर्चर्स को इस क्षेत्र में ऐसी चीजें देखने में मदद की है, जो अबतक छुपी हुई थीं। इनमें हजारों युवा तारे भी शामिल हैं। 

मौजूदा इमेज को लेकर नासा ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर जानकारी पोस्‍ट की है। लिखा कि वेब ने एक विशाल स्‍पेस टारेंटयुला को पकड़ा! नासा ने लिखा है कि टारेंटयुला नेबुला में ऐसे हजारों युवा तारे हैं, जिन्‍हें पहले कभी नहीं देखा गया है। उनके लिए कुछ समय निकालें। वेब टेलीस्‍कोप की इस इमेज में नेबुला की संरचना भी दिखाई देती है। 

टारेंटयुला नेबुला इसलिए भी अहम है, क्‍योंकि हमारी आकाशगंगा के विपरीत यहां बहुत तेजी से नए तारों का निर्माण हो रहा है। नासा के मुताबिक यह इलाका हमारी आकाशगंगा के करीब है, इसलिए ब्रह्मांड के अतीत के बारे में और जानने में हमारी मदद करने के लिए इसका विस्तार से अध्ययन करना आसान है।

जेम्‍स वेब टेलीस्‍कोप को पिछले साल दिसंबर में लॉन्‍च किया गया था। यह एक इंटरनेशनल प्रोग्राम है, जिसे नासा ने यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी यानी ईएसए और कनाडाई अंतरिक्ष एजेंसी के साथ मिलकर शुरू किया है। अंतरिक्ष में रहते हुए वेब टेलीस्‍कोप उन आकाशगंगाओं की भी खोज करेगा, जो शुरुआती ब्रह्मांड में बनी थीं। यह टेलीस्‍कोप आने वाले दिनों में हबल टेलीस्‍कोप को रिप्‍लेस करेगा, जो बीते 30 साल से अंतरिक्ष में तैनात है और दुनिया को ब्रह्मांड की कई बेहतरीन तस्‍वीरें दिखा चुका है। 
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
संबंधित ख़बरें
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 50MP कैमरा, 6720mAh बैटरी के साथ Motorola G86 Power लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  2. JioPC से फ्री में मिलेगा Adobe Express, मात्र 400 रुपये में Reliance दे रहा कंप्यूटर
  3. Oppo K13 Turbo Series का भारत में लॉन्च कंफर्म, इसमें है इन-बिल्ट पंखा
#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo का Y400 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6,000mAh हो सकती है बैटरी
  2. गेमर्स को मिलने वाला है उनका ड्रीम फोन? Ayaneo लाएगा स्लाइड होने वाला गेमिंग स्मार्टफोन!
  3. 50MP कैमरा, 6720mAh बैटरी के साथ Motorola G86 Power लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  4. Oppo K13 Turbo Series का भारत में लॉन्च कंफर्म, इसमें है इन-बिल्ट पंखा
  5. JioPC से फ्री में मिलेगा Adobe Express, मात्र 400 रुपये में Reliance दे रहा कंप्यूटर
  6. Moto G86 Power आज हो रहा भारत में लॉन्च, 50MP कैमरा, 6720mAh बैटरी के साथ जानें कैसे होंगे फीचर्स
  7. Redmi Note 14 SE 5G vs Tecno Pova 7 Pro vs Samsung Galaxy M36 5G: देखें कौन है बेस्ट
  8. 1 लाख 30 हजार वाला Samsung का फ्लैगशिप फोन खरीदें 79 हजार से भी सस्ता, देखें फुल डील
  9. Oppo के Find X9 Pro में मिल सकती है 7,500mAh की पावरफुल बैटरी
  10. Moto G86 Power 5G कल होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.