• होम
  • विज्ञान
  • ख़बरें
  • सबसे गर्म और बड़े तारों के ‘घर’ तक पहुंचा जेम्‍स वेब स्‍पेस टेलीस्‍कोप, जानें इस तस्‍वीर के बारे में

सबसे गर्म और बड़े तारों के ‘घर’ तक पहुंचा जेम्‍स वेब स्‍पेस टेलीस्‍कोप, जानें इस तस्‍वीर के बारे में

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने बताया है कि लार्ज मैगेलैनिक क्लाउड आकाशगंगा में 161,000 प्रकाश-वर्ष दूर, टारेंटयुला नेबुला सबसे बड़ा और चमकीला तारा-निर्माण क्षेत्र है।

सबसे गर्म और बड़े तारों के ‘घर’ तक पहुंचा जेम्‍स वेब स्‍पेस टेलीस्‍कोप, जानें इस तस्‍वीर के बारे में

यह आकाशगंगा हमारी मिल्‍की-वे के करीब है। नासा के अनुसार यह अब तक खोजे गए सबसे गर्म और बड़े तारों का घर भी है।

ख़ास बातें
  • 161,000 प्रकाश-वर्ष दूर स्थित है तारों की यह नर्सरी
  • जेम्‍स वेब की मदद से अब ब्रह्मांड का नया वजूद देखने को मिल रहा है
  • टेलीस्कोप का नियर-इन्फ्रारेड कैमरा हो रहा कारगर
विज्ञापन
अंतरिक्ष में तैनात सबसे बड़ी दूरबीन ‘जेम्‍स वेब स्‍पेस टेलीस्‍कोप' (James Webb Space Telescope) दुनिया को ब्रह्मांड के रहस्‍यों से रू-ब-रू करवा रही है। हाल के दिनों में हमने इस टेलीस्‍कोप से ली गई कई तस्‍वीरों को देखा है। इस बार टेलीस्‍कोप ने टारेंटयुला नेबुला (Tarantula Nebula) की इमेज को कैप्‍चर किया है। वैसे इस नेबुला का नाम ‘30 डोरैडस' है, जो तारों की नर्सरी है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने बताया है कि लार्ज मैगेलैनिक क्लाउड आकाशगंगा में 161,000 प्रकाश-वर्ष दूर, टारेंटयुला नेबुला सबसे बड़ा और चमकीला तारा-निर्माण क्षेत्र है। यह आकाशगंगा हमारी मिल्‍की-वे के करीब है। नासा के अनुसार यह अब तक खोजे गए सबसे गर्म और बड़े तारों का घर भी है। 

जेम्‍स वेब टेलीस्‍कोप की वजह से हम ब्रह्मांड में ऐसी-ऐसी चीजों को देख पा रहे हैं, जो अबतक धूल में डूबी हुई नजर आती थीं। बताया गया है कि टारेंटयुला नेबुला भी धूल में घिरी हुई दिखाई देती थी। लेकिन वेब टेलीस्कोप के नियर-इन्फ्रारेड कैमरा, जिसे एनआईआरकैम भी कहा जाता है, उसने रिसर्चर्स को इस क्षेत्र में ऐसी चीजें देखने में मदद की है, जो अबतक छुपी हुई थीं। इनमें हजारों युवा तारे भी शामिल हैं। 

मौजूदा इमेज को लेकर नासा ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर जानकारी पोस्‍ट की है। लिखा कि वेब ने एक विशाल स्‍पेस टारेंटयुला को पकड़ा! नासा ने लिखा है कि टारेंटयुला नेबुला में ऐसे हजारों युवा तारे हैं, जिन्‍हें पहले कभी नहीं देखा गया है। उनके लिए कुछ समय निकालें। वेब टेलीस्‍कोप की इस इमेज में नेबुला की संरचना भी दिखाई देती है। 

टारेंटयुला नेबुला इसलिए भी अहम है, क्‍योंकि हमारी आकाशगंगा के विपरीत यहां बहुत तेजी से नए तारों का निर्माण हो रहा है। नासा के मुताबिक यह इलाका हमारी आकाशगंगा के करीब है, इसलिए ब्रह्मांड के अतीत के बारे में और जानने में हमारी मदद करने के लिए इसका विस्तार से अध्ययन करना आसान है।

जेम्‍स वेब टेलीस्‍कोप को पिछले साल दिसंबर में लॉन्‍च किया गया था। यह एक इंटरनेशनल प्रोग्राम है, जिसे नासा ने यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी यानी ईएसए और कनाडाई अंतरिक्ष एजेंसी के साथ मिलकर शुरू किया है। अंतरिक्ष में रहते हुए वेब टेलीस्‍कोप उन आकाशगंगाओं की भी खोज करेगा, जो शुरुआती ब्रह्मांड में बनी थीं। यह टेलीस्‍कोप आने वाले दिनों में हबल टेलीस्‍कोप को रिप्‍लेस करेगा, जो बीते 30 साल से अंतरिक्ष में तैनात है और दुनिया को ब्रह्मांड की कई बेहतरीन तस्‍वीरें दिखा चुका है। 
 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

प्रेम त्रिपाठी

प्रेम त्रिपाठी Gadgets 360 में चीफ सब एडिटर हैं। 10 साल प्रिंट मीडिया ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में लॉन्च से पहले लीक हुई Oppo A5 Pro 5G की कीमत, 5800mAh बैटरी, 8GB रैम के साथ आएगा!
  2. OnePlus Pad 2 Pro टैबलेट 16GB रैम के साथ जल्द होगा लॉन्च! Geekbench स्कोर हुआ लीक
  3. चावल से भी छोटी, रफ्तार बिजली जैसी! चीन की नई मेमोरी ड्राइव ने उड़ा दिए टेक वर्ल्ड के होश
  4. Motorola की G86 के लॉन्च की तैयारी, मिल सकती है ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  5. WhatsApp में फालतू नहीं बर्बाद होगा डेटा, डाउनलोड होने वाली मीडिया की क्वालिटी यूजर तय करेंगे!
  6. Redmi Turbo 4 Pro के स्पेसिफिकेशंस और कीमत का खुलासा, जानें सबकुछ
  7. Motorola के Razr 60 Ultra में हो सकता है 7 इंच का मेन डिस्प्ले
  8. OnePlus 13T कैमरा स्पेसिफिकेशंस, सैंपल हुए लॉन्च से पहले जारी, जानें सबकुछ
  9. प्रधानमंत्री मोदी ने Tesla के चीफ Elon Musk से की टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर चर्चा
  10. Xiaomi का नया वैक्यूम क्लीनर धूल के साथ बिस्तर से हटाता है माइक्रो कीड़े भी, जानें कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »