एलियंस को लेकर हॉलीवुड के बड़े डायरेक्‍टर ने किया यह दावा, आप भी जानें

एलियंस को लेकर स्‍टीवन स्‍पीलबर्ग ने अपने विचार एक अमेरिकी टीवी शो में रखे। स्‍टीवन ने कहा कि मैथमैटिकली उनके लिए यह मानना नामुमकिन है कि इस ब्रह्मांड में सिर्फ इंसान ही सबसे ज्‍यादा बुद्धि‍मान है।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, Edited by आकाश आनंद, अपडेटेड: 6 मार्च 2023 16:40 IST
ख़ास बातें
  • जुरासिक पार्क जैसी फ‍िल्‍म बना चुके डायरेक्‍टर ने रखी बात
  • अमेरिकी टीवी शो में एलियंस को लेकर की बात
  • कहा, ब्रह्मांड में सबसे बुद्धि‍मान इंसान, यह मानना नामुमकिन

स्‍टीवन के मुताबिक एलियंस के साथ 500 से ज्‍यादा बार आमना-सामना होने की उन्‍हें जानकारी थी, जिसे अमेरिकी सरकार ने करीब 70 साल पहले दर्ज किया था।

Photo Credit: Youtube grab

एलियंस (Aliens) हैं या नहीं? यह सवाल हमेशा से विवादों में रहा है। इस दुनिया में बहुत से लोगों, वैज्ञानिकों और एक्‍सपर्ट का मानना है कि ब्रह्मांड में एलियंस की मौजूदगी है। हालांकि ज्‍यादातर लोग इस दावे को खारिज करते हैं क्‍योंकि अबतक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है, जो एलियंस के होने की पुष्टि करता हो। अब एक जाने-माने हॉलीवुड निर्देशक ने भी एलियंस की मौजूदगी को लेकर अपनी बात सामने रखी है। निर्देशक का नाम है- स्टीवन स्पीलबर्ग। वह कई सुपरहिट फ‍िल्‍मों का निर्माण कर चुके हैं मसलन-जुरासिक पार्क। एलियंस को लेकर क्‍या सोचते हैं स्‍टीवन, आइए जानते हैं।  
 

एलियंस पर क्‍या बोले स्टीवन स्पीलबर्ग

एलियंस को लेकर स्‍टीवन स्‍पीलबर्ग ने अपने विचार एक अमेरिकी टीवी शो में रखे। स्‍टीवन ने कहा कि मैथमैटिकली उनके लिए यह मानना नामुमकिन है कि इस ब्रह्मांड में सिर्फ इंसान ही सबसे ज्‍यादा बुद्धि‍मान है। कहीं ना कहीं स्‍टीवन का इशारा एलियंस की ओर था। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, स्‍टीवन ने कहा कि उन्‍हें ऐसा लगता है एलियंस मौजूद हैं। उन्‍हें इस बात पर विश्‍वास नहीं होता है कि इस ब्रह्मांड में हम अकेले हैं। 
 

मामले की तह तक गए थे स्‍टीवन

शो में स्‍टीवन ने बताया कि एलियंस हैं या नहीं, यह जानने के लिए उन्‍होंने भी जांच की थी। स्‍टीवन के मुताबिक एलियंस के साथ 500 से ज्‍यादा बार आमना-सामना होने की उन्‍हें जानकारी थी, जिसे अमेरिकी सरकार ने करीब 70 साल पहले दर्ज किया था। कई और एक्‍सपर्ट की तरह स्‍टीवन को भी यही लगता है कि अमेरिकी सरकार वाकई में कुछ छुपाती आई है, खासकर एलियंस की मौजूदगी को लेकर।  
 

क्‍या स्‍टीवन ने देखा है UFO? 

अमेरिकी शो में हॉलीवुड निर्देशक ने यह भी बताया कि उन्‍होंने UFO को देखा है या नहीं। स्‍टीवन ने कहा कि उन्‍होंने कभी यूएफओ नहीं देखा। हालांकि वह चाहते हैं कि उन्‍होंने यूएफओ देखा होता। उनका मानना है कि जिन लोगों ने भी ऐसी चीजें देखी हैं, वो उन्‍हें एक्‍सप्‍लेन नहीं कर सकते। उन्‍होंने कहा कि वह नहीं जानते कि वह एलियंस की मौजूदगी पर विश्‍वास करते हैं या नहीं। उनके मुताबिक इंसान किसी चीज में तभी विश्‍वास करेगा, जब वह उसे अपनी आंखों से देख लेगा। 

 

अमेरिका में होती है एलियंस पर सबसे ज्‍यादा चर्चा

एलियंस में चर्चा करने वाला सबसे आम देश अमेरिका को माना जाता है, जहां आम लोगों के बीच भी एलियंस की मौजूदगी को लेकर धारणा है। एलियंस या यूएफओ देखे जाने की सबसे ज्‍यादा घटनाएं भी वहीं से सामने आती हैं। हालांकि अमेरिकी सरकार और पेंटागन हमेशा से एलियंस की मौजूदगी को लेकर होने वाले दावे नकारता आया है। पिछले साल इस सिलसिले में अमेरिकी सांसदों की एक मीटिंग भी हुई थी। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) भी यूएफओ देखे जाने से जुड़े मामलों की जांच कर रही है। 
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. स्टूडेंट ने कॉलेज में बनाया प्रोजेक्ट, Google ने थमा दिया 1 लाख का बिल!
  2. 50 इंच स्मार्ट टीवी पर आई बेस्ट डील्स, Flipkart पर मिल रहे सस्ते
  3. Vivo S50 Pro Mini में मिल सकता है Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट
#ताज़ा ख़बरें
  1. स्टूडेंट ने कॉलेज में बनाया प्रोजेक्ट, Google ने थमा दिया 1 लाख का बिल!
  2. ChatGPT में अब कर पाएंगे 20 लोग एक साथ चैट, AI देगा सवालों के जवाब
  3. OnePlus 15R भारत में जल्द होगा लॉन्च, टीजर जारी, डिजाइन से लेकर स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानें
  4. 50 इंच स्मार्ट टीवी पर आई बेस्ट डील्स, Flipkart पर मिल रहे सस्ते
  5. भारत के इस राज्य ने बना दिया AI वाला पहला कंप्यूटर, तुरंत देगा आपके सवालों का जवाब
  6. Oppo Find X9, Find X9 Pro भारत में आज हो रहे लॉन्च, कीमत, फीचर्स और स्पेसिफकेशंस से लेकर जानें सबकुछ
  7. भारत का 2028 में चंद्रयान-4 लॉन्च करने का टारगेट
  8. Samsung के ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन की अमेरिका में शुरू हुई टेस्टिंग, जल्द हो सकता है लॉन्च
  9. Nothing Phone 3a Lite जल्द होगा भारत में लॉन्च, 5,000mAh की बैटरी
  10. UBON ने लॉन्च किया 20W पार्टी स्पीकर, जो फुल चार्ज में चलेगा 20 घंटे! कीमत Rs 1,499
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.