क्‍या उल्‍कापिंडों के टकराने से डैमेज हो गया है जेम्‍स वेब टेलीस्‍कोप? रिपोर्ट में सामने आई यह जानकारी

टक्‍कर में C3 लेबल वाले एक मिरर सेग्‍मेंट को नुकसान पहुंचा है, जिसने इस टेलीस्‍कोप में एक परमानेंट डैमेज छोड़ दिया है।

विज्ञापन
प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 20 जुलाई 2022 12:39 IST
ख़ास बातें
  • इस टेलीस्‍कोप पर अबतक 6 बार सूक्ष्‍म उल्‍कापिंडों के हमले हुए हैं
  • इनमें से 5 हमलोंं में टेलीस्‍कोप को ना के बराबर नुकसान हुआ
  • लेकिन छठे हमले में टेलीस्‍कोप के बायीं ओर परमानेंट डैमेज हुआ है

इन हमलों से टेलीस्‍कोप की इन्‍फ्रारेड इमेज क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ा है। टेलीस्‍कोप द्वारा खींची गईं और पिछले हफ्ते रिलीज हुईं तस्‍वीरें इसकी तस्‍दीक करती हैं।

अमेरिकी स्‍पेस एजेंसी नासा (Nasa) के जेम्‍स वेब स्‍पेस टेलीस्‍कोप (James Webb Telescope) ने अंतरिक्ष को नए नजरिए से दिखाया है। स्‍पेस में तैनात अबतक की सबसे बड़ी दूरबीन से ली गई तस्‍वीरें दुनियाभर में छाई हुई हैं। लेकिन क्‍या अपने मिशन के शुरुआती दौर में ही यह टेलीस्‍कोप डैमेज हो गया है। इस साल मई में जानकारी सामने आई थी कि टेलीस्‍कोप के प्राइमरी मिररों को उल्‍कापिंडों के टकराने से नुकसान हुआ था। जितना सोचा जा रहा था, यह नुकसान उससे ज्‍यादा मालूम पड़ता है।  

arxiv.org पर पब्‍लिश एक पेपर में दी गई जानकारी के अनुसार, छोटे उल्‍कापिंडों (Micrometeoroid) की स्‍ट्राइक से टेलीस्‍कोप के बड़े मिरर में ना के बराबर नुकसान हुआ है, लेकिन मई महीने के मध्‍य में टेलीस्‍कोप के बायीं ओर उल्‍कापिंड के टकराने से वहां स्‍थायी डैमेज हुआ है। नासा की रिपोर्ट में कहा गया है कि जनवरी से जून के बीच इस टेलीस्‍कोप पर सूक्ष्‍म उल्‍कापिंडों के 6 हमलों में 5 बार ना के बराबर नुकसान हुआ। लेकिन एक उल्‍कापिंड ने टेलीस्‍कोप को नुकसान पहुंचाया है। यह घटना 22 से 24 मई के बीच हुई। 

नुकसान के आकलन में पता चला कि उस टक्‍कर में C3 लेबल वाले एक मिरर सेग्‍मेंट को नुकसान पहुंचा है, जिसने इस टेलीस्‍कोप में एक परमानेंट डैमेज छोड़ दिया है। जेम्‍स वेब टेलीस्‍कोप के साथ यह घटना उसके कमीशनिंग फेज में हुई। यह उस चरण को कहा गया है, जब टेलीस्‍कोप अपने उपकरणों को अंतरिक्ष में सेट कर रहा था और उनकी टेस्टिंग कर रहा था। 

छठी टक्‍कर की वजह से सेग्‍मेंट के वेवफ्रंट एरर में 56 नैनोमीटर से 178 नैनोमीटर तक बढ़ोतरी हुई है। विशेषज्ञों ने बताया है कि इस टेलीस्‍कोप के मिरर अंतरिक्ष के संपर्क में हैं, इसलिए उनका सूक्ष्‍म उल्‍कापिंडों के हमले से बचना मुश्किल है। अच्‍छी बात है कि अभी तक हुई टक्‍करों की वजह से टेलीस्‍कोप को ना के बराबर नुकसान हुआ है। इन हमलों से टेलीस्‍कोप की इन्‍फ्रारेड इमेज क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ा है। टेलीस्‍कोप द्वारा खींची गईं और पिछले हफ्ते रिलीज हुईं तस्‍वीरें इसकी तस्‍दीक करती हैं।  

रिपोर्ट के अनुसार, 22-24 मई को C3 सेगमेंट से टकराने वाले सूक्ष्‍म उल्‍कापिंड की वजह से उस सेगमेंट के आंकड़ों में बदलाव हुआ था, लेकिन पूरी दूरबीन के हिसाब से यह असर बहुत छोटा था, क्‍यो‍ंकि टेलीस्‍कोप का सिर्फ एक छोटा हिस्‍सा प्रभावित हुआ था। छोटे उल्‍कापिंडों से होने वाली टक्‍कर जेम्‍स वेब स्‍पेस टेलीस्‍कोप के 21 फीट व्‍यास वाले मिरर यानी दर्पण के लिए एक बड़ी समस्‍या बताई जाती है, क्‍योंकि मिरर सीधे अंतरिक्ष में एक्‍सपोज हो रहा है, जबकि हबल टेलीस्‍कोप के साथ ऐसा नहीं है। 
Advertisement

हालांकि यह पृथ्‍वी से जितना दूर है, वहां वैज्ञानिकों ने महीने में सिर्फ एक बार ऐसे हमलों की संभावना जताई थी। इस टेलीस्‍कोप को पिछले साल लॉन्‍च किया गया था। माना जाता है कि यह हबल टेलीस्‍कोप की जगह लेगा, जो पिछले 30 साल से अंतरिक्ष में अपनी सर्विस कर रहा है।  
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. iPhone 18 Pro, Pro Max लॉन्च से पहले लीक हुआ लुक! मिल सकते हैं तीन नए शानदार कलर
  2. Amazon सेल में Rs 8 हजार से सस्ते मिल रहे Samsung, Realme, Redmi जैसे ब्रांड्स के ये स्मार्टफोन!
  3. Flipkart Republic Day Sale: Acer, Asus जैसे ब्रांड के लैपटॉप पर 50% से ज्यादा की छूट!
  4. Amazon Great Republic Day सेल में Rs 5 हजार से सस्ते में मिल रहीं ये बेस्ट स्मार्टवॉच
#ताज़ा ख़बरें
  1. Flipkart Republic Day Sale: Acer, Asus जैसे ब्रांड के लैपटॉप पर 50% से ज्यादा की छूट!
  2. iPhone 18 Pro, Pro Max लॉन्च से पहले लीक हुआ लुक! मिल सकते हैं तीन नए शानदार कलर
  3. Amazon सेल में Rs 20 हजार से सस्ते हुए Vivo, Realme, Redmi, Infinix जैसे ब्रांड्स के ये धांसू फोन
  4. Amazon सेल में 55 इंच बड़े Samsung, Sony, Xiaomi के Smart TV हुए Rs 40 हजार से भी ज्यादा सस्ते!
  5. BMW की भारत में 3 नए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लॉन्च करने की योजना, सेल्स में EVs की हिस्सेदारी बढ़ाने का टारगेट
  6. Amazon की सेल में Apple, Dell, HP और कई ब्रांड्स के थिन लैपटॉप्स पर भारी डिस्काउंट
  7. Amazon Great Republic Day सेल में Rs 5 हजार से सस्ते में मिल रहीं ये बेस्ट स्मार्टवॉच
  8. Amazon सेल में Rs 8 हजार से सस्ते मिल रहे Samsung, Realme, Redmi जैसे ब्रांड्स के ये स्मार्टफोन!
  9. Flipkart Republic Day Sale: 50 इंच बड़े Hisense, Haier, Philips स्मार्ट TV पर Rs 40 हजार तक डिस्काउंट!
  10. AI ने दिलवाया Rs 72 लाख का ईनाम! कंपनी के कर्मचारी को Elon Musk ने दिया बड़ा गिफ्ट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.