• होम
  • विज्ञान
  • ख़बरें
  • एलियंस हमसे बहुत दूर नहीं, पृथ्‍वी पर ही हैं ! UFO एक्‍सपर्ट ने बताई उनकी लोकेशन

एलियंस हमसे बहुत दूर नहीं, पृथ्‍वी पर ही हैं ! UFO एक्‍सपर्ट ने बताई उनकी लोकेशन

एना की बातों को साबित करती एक डॉक्‍युमेंट्री भी बनकर तैयार है।

एलियंस हमसे बहुत दूर नहीं, पृथ्‍वी पर ही हैं ! UFO एक्‍सपर्ट ने बताई उनकी लोकेशन

एना ने साल 1947 की एक घटना के आधार पर यह दावा किया है।

ख़ास बातें
  • एक UFO एक्‍सपर्ट ने यह दावा किया है
  • एलियंस हमारी पृथ्‍वी में समुद्र के नीचे रह रहे हैं
  • वह हमेशा से पृथ्‍वी पर रहते आए हैं
विज्ञापन
दुनियाभर में वैज्ञानिक एलियंस पर रिसर्च कर रहे हैं। दूसरे ग्रहों में भी इनके होने की संभावना जताई जाती रही है। इस बीच, एक UFO एक्‍सपर्ट ने दावा किया है कि एलियंस हमारी पृथ्‍वी में समुद्र के नीचे रह रहे हैं। वह हमेशा से पृथ्‍वी पर रहते आए हैं और इसकी सुरक्षा करना चाहते हैं। यूएफओ: ए फंडामेंटल ट्रुथ (UFO's: A Fundamental Truth) की लेखक एना व्हिट्टी का मानना है कि एलियंस हकीकत में सिर्फ इंसान हैं, लेकिन हमसे कहीं ज्‍यादा एडवांस रूप में हैं। एना की बातों को साबित करती एक डॉक्‍युमेंट्री भी बनकर तैयार है। एना ने साल 1947 की एक घटना के आधार पर यह दावा किया है। आइए जानते हैं क्‍या है वह मामला। 

डेली स्‍टार की रिपोर्ट के अनुसार, एना के दावों की वजह डॉ. शर्ली राइट की गवाही है। शर्ली राइट जाने माने साइंटिस्‍ट अल्‍बर्ट आइंस्‍टीन की पूर्व सहयोगी थे। उन्‍होंने 1947 में रोसवेल क्रैश में मारे गए एक एलियंस का इंटरव्‍यू लेने का दावा किया था। शर्ली राइट का दावा था कि इंटरव्‍यू के दौरान एलियंस ने तमाम सवालों के जवाब तो दिए ही थे, साथ ही उनसे पूछा था कि समुद्र में कितनी दूर तक मनुष्‍यों को खोजा गया था। इसी घटना को एक डॉक्‍युमेंट्री में पेश किया गया है। 

रोसवेल 75: द फाइनल एविडेंस (Roswell 75: The Final Evidence) नाम की यह डॉक्‍युमेंट्री 7 जुलाई को प्रीमियर होने जा रही है। डेली स्टार से बातचीत में एना ने कहा है कि उन्‍हें लगता है कि एलियंस हमेशा से यहां रह रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि अगर शर्ली का कहा सच है और वह भी इसे सटीक मानती हैं, तो संभावना है कि एलियंस किसी और ग्रह से नहीं आए, बल्कि वो समुद्र से या गुफाओं से आए हैं और वहां रहते हैं। 

उन्‍होंने कहा कि पृथ्‍वी पर कुछ हजार सालों में बड़ी तबाही होती रही हैं। अगर इंसान को कुछ हजार साल में फ‍िर से रीसैट किया जाता है, तो एलियंस सुरक्षित हैं, क्‍योंकि वो अंडरग्राउंड हैं। उन्‍हें रीसैट नहीं होना पड़ता और वो इंसान से ज्‍यादा समझदार होंगे। 

गौरतलब है कि एलियंस और UFO से जुड़ी कई दावे हमने सुने हैं। बीते दिनों ब्राजील की सीनेट में भी एक घटना पर चर्चा हुई थी। यह घटना करीब 36 साल पहले की बताई जाती है। ब्राजील में 19 मई 1986 की शाम आसमान में कई UFO देखे गए थे। तब 3 फाइटर जेट्स ने इनका पीछा किया था। बताया जाता है कि UFO की चौड़ाई तकरीबन 300 फीट थी और वह 18 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर रहे थे। कई घंटों तक चली इस घटना में 21 UFO देखने का दावा किया गया था। करीब 4 राज्‍यों में लोगों और मिलिट्री सैनि‍क घटना के गवाह बने थे।  
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. क्या आप भी Mobile पर ये App यूज कर रहे हैं? 1 ऐप, हजारों नंबर और करोड़ों का स्कैम!
  2. गोवा लगाने जा रहा बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध!, जानें क्या है वजह
  3. बोरिंग साइनबोर्ड से छुटकारा! Samsung लाई 13 इंच बड़ा E-Paper डिस्प्ले, कहीं भी रखो, बिना बिजली चलेगा
  4. भारतीय SIM कार्ड और WhatsApp से की पाकिस्तान के लिए जासूसी, लंबे समय के लिए हुई जेल
  5. Airtel ग्राहकों को फ्री मिलेगा 4 हजार रुपये वाला Adobe Express प्रीमियम, खुद तैयार कर पाएंगे कंटेंट
  6. Redmi Note 15 Pro 5G vs Vivo Y400 Pro 5G vs Motorola Edge 60 5G: 30 हजार में कौन सा है बेस्ट
  7. 30 दिनों तक डेली 2GB डेटा, कॉलिंग, Free बेनिफिट्स के साथ BSNL दे रही सबसे सस्ते प्लान!
  8. 2500 रुपये से ज्यादा सस्ती कीमत में खरीदें 50MP कैमरा, 5500mAh बैटरी वाला Vivo स्मार्टफोन, देखें डील
  9. Volkswagen ID.4 Recall: Rs 40 लाख की कार में आग लगने का खतरा! Volkswagen ने 44 हजार EVs कीं रिकॉल
  10. Red Magic 11 Air का इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »