20 साल में देखे 400 UFO, अमेरिकी सांसदों के सामने पेंटागन का बड़ा खुलासा

हालांकि पेंटागन के अधिकारियों ने यह साफ किया है कि किसी तरह की अलौकिक उत्पत्ति का सबूत उनके सामने नहीं आया है।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 18 मई 2022 14:16 IST
ख़ास बातें
  • अधिकारियों ने कहा- UFO देखे जाने का आंकड़ा पहले से दोगुना हो गया है
  • UFO के साथ अबतक कोई कम्‍युनिकेशन नहीं हुआ है
  • किसी तरह की टक्‍कर होने से भी अधिकारियों ने इनकार किया है

मिलिट्री कंट्रोल ट्रेनिंग एरिया और ट्रेनिंग रेंज के आसपास देखे जा रहे हैं UFO।

अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्‍जेक्‍ट (UFO) को लेकर हमेशा बहस होती रही है। दुनियाभर में UFO को देखने के दावे किए जाते हैं, लेकिन इन पर सरकारी मुहर बहुत कम लग पाती है। अब अमेरिका में 50 साल में पहली बार हो रही इस तरह की एक सार्वजनिक सुनवाई में टॉप अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने कहा है कि पिछले 20 साल में आकाश में उड़ने वाली अज्ञात वस्तुओं की संख्‍या बढ़ गई है। रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी अमेरिकी सांसदों को दी है। 

अधिकारी ने खुलासा किया है कि कुल मिलाकर 400 UFO देखे गए हैं और यह आंकड़ा पहले से दोगुना हो गया है। हालांकि पेंटागन के अधिकारियों ने यह साफ किया है कि किसी तरह की अलौकिक उत्पत्ति का सबूत उनके सामने नहीं आया है।

नेवल इंटेलिजेंस के डिप्टी डायरेक्टर स्कॉट ब्रे ने एक हाउस सिक्योरिटी पैनल को बताया कि साल 2000 की शुरुआत से हमने मिलिट्री कंट्रोल ट्रेनिंग एरिया और ट्रेनिंग रेंज व कई अन्य एयरस्‍पेस में अनऑथराइज्‍ड और अनआइडेंटिफाइड विमानों या चीजों की संख्‍या को बढ़ते हुए देखा है। 

सार्वजनिक सुनवाई के दौरानअधिकारियों ने एक ऐसी घटना का वीडियो दिखाया, जिसमें एक गोलाकार ऑब्‍जेक्‍ट, F-18 जेट के कॉकपिट के ऊपर से गुजर गया। अधिकारियों ने कहा कि हम इस बारे में स्‍पष्‍ट नहीं हैं कि यह खास चीज क्‍या है। स्कॉट ब्रे से पूछा गया कि क्या अमेरिकी विमानों और UFO के बीच कोई टक्कर हुई है। जवाब में उन्होंने कहा कि कोई टक्‍कर नहीं हुई, लेकिन ऐसे करीब 11 मिस हुए थे।

कई रिपोर्टों के रहस्‍यमयी नेचर के बावजूद स्कॉट ब्रे ने बताया कि पेंटागन के अधिकारी अबतक के सबसे चर्चित UFO के मामलों को तर्क के साथ समझाने में सक्षम थे। बताया गया है कि जुलाई 2019 में अमेरिकी नौसेना विध्वंसक USS रसेल ने कैलिफोर्निया तट से हरे पिरामिड के आकार की चीजों को देखा था। इसका 18 सेकेंड का फुटेज काफी पॉपुलर हो गया था। एक और उदाहरण देते हुए स्‍कॉट ब्रे ने कहा कि उन्‍हें एक वरिष्ठ नेवल एविएटर ने कॉल किया। उनके पास 2 हजार घंटे से ज्‍यादा की उड़ान का अनुभव है। नेवल एविएटर ने अपने अनुभव को शेयर किया था, जो UFO से संबंधित था। 
Advertisement

स्‍कॉट ब्रे ने कहा है कि अधिकारियों को अबतक ऐसा कोई मटीरियल नहीं मिला है, जो UFO को लेकर कोई सबूत पेश करे। UFO के साथ अबतक कोई कम्‍युनिकेशन नहीं हुआ है और ना ही उनका कोई मलबा बरामद हुआ है। 

 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: UFO, America, Parliament, Pentagon, Pentagon on UFO, US Congress

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की नई सीरीज को जोरदार रिस्पॉन्स, दक्षिण कोरिया में बना प्री-ऑर्डर्स का रिकॉर्ड
#ताज़ा ख़बरें
  1. Tesla ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV के लिए भारत में शुरू किए ऑनलाइन ऑर्डर, जानें प्राइस, रेंज
  2. OnePlus 15 के साथ लॉन्च हो सकता है OnePlus Ace 6, नया चिपसेट इस्तेमाल कर सकती है कंपनी 
  3. Vivo की V60 के जल्द भारत में लॉन्च की तैयारी, लीक हुआ प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  4. Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की नई सीरीज को जोरदार रिस्पॉन्स, दक्षिण कोरिया में बना प्री-ऑर्डर्स का रिकॉर्ड
  5. Vi 5G ने अब इस शहर में रखा कदम, जानें कैसे मिलेगा हाई-स्पीड इंटनेट?
  6. Oppo K13 Turbo सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, एक्टिव कूलिंग का मिलेगा फीचर
  7. भारत में AirPods की मैन्युफैक्चरिंग में चीन की अड़चन, रेयर अर्थ मेटल का एक्सपोर्ट रोका
  8. WhatsApp का ये ऐप हो रहा बंद, Meta ला रही नया प्लेटफॉर्म, जानें क्या है प्लान
  9. भारत में स्मार्टफोन्स की सेल्स में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी, Vivo को मिला पहला रैंक
  10. Excitel का मॉनसून ऑफर, 200 Mbps प्लान Rs 600 रुपये से कम कीमत में! जानें पूरी डील
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.