चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi ने नए मी नोटबुक एयर वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। 12.5 इंच वाला यह वेरिएंट इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर से लैस है। इसका डिजाइन काफी हद तक 12.5 इंच वाले मी नोटबुक एयर से मिलता जुलता है जो इंटेल कोर एम3 प्रोसेसर के साथ आता है। नोटबुक की प्री-सेल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा JD.com पर भी हो रही है। प्रमुख फीचर्स की बात करें तो Mi Notebook Air में 12.5 इंच डिस्प्ले, 4 जीबी तक रैम, 4 जी कनेक्टिविटी और 256 जीबी स्टोरेज है।
Mi Notebook Air (12.5 इंच) स्पेसिफिकेशन
चीनी मार्केट में इंटेल कोर आई5 वेरिएंट का दाम 3,999 चीनी युआन (लगभग 40,500 रुपये) है। प्री-सेल में
Xiaomi Mi Notebook Air केवल सिल्वर रंग में ही उपलब्ध है। 100 चीनी युआन का भुगतान कर आप डिवाइस के लिए एडवांस बुकिंग करा सकते हैं। 12.5 इंच वाला मी नोटबुक एयर वेरिएंट में फुल एचडी डिस्प्ले (920x1080 पिक्सल) है। यह विंडोज 10 होम एडिशन, सातवीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई5-7वाई54 प्रोसेसर के साथ इंटेल एचडी ग्राफिक्स 615, 4 जीबी तक रैम और 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज से लैस है।
फ्रंट पैनल पर 1 मेगापिक्सल का वेब कैमरा है जो 720 पी वीडियो कॉल सपोर्ट के साथ आएगा। शाओमी दावा करती है कि Mi Notebook Air 12.5 इंच वेरिएंट 1 सी फास्ट चार्ज सपोर्ट, ऑनलाइन वीडियो प्लेबैक में 8 घंटे, लोकल वीडियो प्लेबैक और वेब ब्राउजिंग में 7.5 घंटे का बैकअप देता है। नोटबुक की लंबाई-चौड़ाई 292x202x12.9 मिलीमीटर और वजन 1.07 किलोग्राम है। इसमें आपको बैकलिट कीबोर्ड, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, यूएसबी 3.0 पोर्ट, एचडीएमआई और 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 4.1, वाई-फाई 802.11एसी, 4 जी सपोर्ट मिलेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।