करीब 350 रुपये का यह डिवाइस लॉक कंप्यूटर को भी कर सकता है हैक

करीब 350 रुपये का यह डिवाइस लॉक कंप्यूटर को भी कर सकता है हैक
ख़ास बातें
  • करीब 350 रुपये वाले इस डिवाइस का नाम पॉय्ज़नटैप है
  • सैमी कैमकर ने यह हैकिंग डिवाइस बनाया है
  • कुछ एहतियात बरत आप हैक होने के खतरे से बच सकते हैं
विज्ञापन
सिक्योरिटी एक्सपर्ट ने हमेशा से कंप्यूटर को मजूबत पासवर्ड के जरिए सुरक्षित रखने की वकालत की है। लेकिन इस बीच हैकर सैमी कैमकर ने एक डिवाइस बनाया है जिसके बारे में किसी भी कंप्यूटर को मिनट भर में हैक करने का दावा किया गया है। इसकी कीमत 5 डॉलर (करीब 340 रुपये) है।  करीब 340 रुपये वाले इस डिवाइस को पॉय्ज़नटैप का नाम दिया गया है। इसके बारे में किसी भी कंप्यूटर सिस्टम को हैक करने का दावा किया गया है, बस बैकग्राउंड में ब्राउज़र चलते रहना चाहिए।

कैमकर ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, "पॉय्ज़नटैप को 5 डॉलर वाले रास्पबैरी पाई ज़ीरो के लिए बनाया गया है। इसमें माइक्रो-यूएसबी और माइक्रोएसडी कार्ड के अलावा कोई और कंपोनेंट नहीं है।"

इस डिवाइस के बारे में कैमकर ने लिखा कि जब पॉय्ज़नटैप को किसी डिवाइस (पासवर्ड प्रोटेक्टेड) में प्लग इन किया जाता है। यह यूएसबी से कनेक्टेड एक इथरनेट डिवाइस की तरह काम करने लगता है और मशीन के सभी इंटरनेट ट्रैफिक पर एक तरह से कब्जा हासिल कर लेता है। इसके बाद डिवाइस सभी HTTP कूकीज़ की पहचान करने के साथ स्टोर करने लगता है। इस क्रम में इंटरनल राउटर पर अटैक करना संभव हो जाता है। और इसे रिमोट लोकेशन से भी एक्सेस करना संभव हो जाता है। इसके बाद यह डिवाइस एक वेब आधारित बैक डोर इंस्टॉल कर देता है। इसके बाद हैकर अपनी चाहत के हिसाब से यूज़र पर एचटीटीपी रिक्वेस्ट भेजने का दबाव बना सकता है और रिस्पॉन्स भी खुद ही तय कर सकता है। कैमकर का कहना है कि इस डिवाइस को काम करने के लिए मशीन का अनलॉक होना भी ज़रूरी नहीं है। यह एक चोर दरवाजा बनाने में कामयाब होता है। अगर डिवाइस को सिस्टम से हटा भी दिया जाए तो रिमोट एक्सेस बरकरार रहता है।

कैमकर ने मदरबोर्ड से कहा, "यह पूरी तरह से स्वचालित है। आप इसे प्लग इन करो और कुछ देर के लिए छोड़ दो। फिर बाद में डिवाइस को सिस्टम से निकाल लो और चले जाओ। आपको यह जानने की ज़रूरत भी नहीं है कि आपको करना क्या है।"

उन्होंने कंप्यूटर को पॉय्ज़नटैप से बचाने के तरीके के बारे में भी बताया। यूज़र को ध्यान रखना होगा कि हर बार सिस्टम से हटने पर ब्राउज़र को बंद किया जाए। यूएसबी/थंडरबोल्ट पोर्ट को बंद करना भी कारगर है। इनक्रिप्टेड स्लीप मोड में स्विच करके भी यूज़र अपने सिस्टम को हैक होने के खतरे से बचा सकते हैं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Exploit, Raspberry Pi Zero, Hack, Hacking, PoisonTap
केतन प्रताप Ketan Pratap is the editor at Gadgets 360 - with over 12 years of experience covering the technology domain. With a breadth and depth of knowledge in the field, he's ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus 13T vs Samsung Galaxy S25 Edge: OnePlus और Samsung के कॉम्पेक्ट स्मार्टफोन्स में कौन कितना खास, जानें
  2. 8000mAh बैटरी, 2 कैमरा, 3K डिस्प्ले के साथ नया Lenovo Legion Y700 गेमिंग टैबलेट होगा लॉन्च!
  3. Motorola G86 के लॉन्च से पहले नए रेंडर लीक, फ्लैट डिजाइन में प्रीमियम दिखा फोन!
  4. WhatsApp पर फोटो भेज पूछा- 'इसे जानते हो?' खोला तो अकाउंट से उड़ गए Rs 2 लाख!
  5. Infosys ने निकाले 240 Trainee कर्मचारी! बताई वजह
  6. UPI से 2,000 रुपये से अधिक की ट्रांजैक्शंस पर GST लगाने से सरकार ने किया इनकार
  7. भारत में लॉन्च से पहले लीक हुई Oppo A5 Pro 5G की कीमत, 5800mAh बैटरी, 8GB रैम के साथ आएगा!
  8. OnePlus Pad 2 Pro टैबलेट 16GB रैम के साथ जल्द होगा लॉन्च! Geekbench स्कोर हुआ लीक
  9. चावल से भी छोटी, रफ्तार बिजली जैसी! चीन की नई मेमोरी ड्राइव ने उड़ा दिए टेक वर्ल्ड के होश
  10. Motorola की G86 के लॉन्च की तैयारी, मिल सकती है ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »