CES 2019: Samsung Notebook 9 Pro और Notebook Flash लैपटॉप लॉन्च, जानें इनके बारे में

CES 2019 में Samsung ने अपना लेटेस्ट प्रीमियम कनवर्टेबल लैपटॉप Samsung Notebook 9 Pro laptop को लॉन्च किया। Samsung Notebook 9 Pro प्रीमियम मेटालिक बिल्ड के साथ आता है।

CES 2019: Samsung Notebook 9 Pro और Notebook Flash लैपटॉप लॉन्च, जानें इनके बारे में
ख़ास बातें
  • Notebook 9 Pro लैपटॉप 13.3 इंच डिस्प्ले से लैस है
  • Notebook 9 Pro में 8th gen Intel Core i7-8565U प्रोसेसर है
  • Notebook 9 Pro (2019) में रीडिज़ाइन्ड बैकलिट कीबोर्ड है
विज्ञापन
CES 2019 में Samsung ने अपना लेटेस्ट प्रीमियम कनवर्टेबल लैपटॉप Samsung Notebook 9 Pro laptop को लॉन्च किया। Samsung Notebook 9 Pro प्रीमियम मेटालिक बिल्ड के साथ आता है। दमदार परफॉर्मंस के लिए इसमें इंटेल का लेटेस्ट आठवें जेनरेशन वाला प्रोसेसर दिया गया है। यह एक्टिव पेन के साथ आता है। Notebook 9 Pro को जल्द ही मार्केट में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। हालांकि, इसकी कीमत का खुलासा अभी कंपनी ने नहीं किया है।

नया Samsung Notebook 9 Pro लैपटॉप 13.3 इंच डिस्प्ले और बेहद ही पतले बेज़ल के साथ आता है। यह लैपटॉप फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और इसमें किनारे पर दिए गए पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर इंबेड है। डिवाइस में 13.3 इंच का फुलएचडी डिस्प्ले है और इसकी सर्वाधिक ब्राइटनेस 350 निट्स है। याद रहे कि स्टायलस के साथ नोटबुक 9 प्रो ब्रांडिंग के पहले लैपटॉप को कंप्यूटेक्स 2017 में लॉन्च किया गया था। लेकिन स्टायलस के बिना Notebook 9 Pro मॉडल पहले से मार्केट में आता रहा है।

नोटबुक 9 प्रो पूरी तरह से रोटेबल हिंज के साथ आता है जिससे डिवाइस को अलग-अलग मोड में इस्तेमाल में किया जा सकता है।
 
samsung

Notebook 9 Pro में 8th gen Intel Core i7-8565U प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम दिए गए हैं। यह 256 जीबी PCIe NVMe स्टोरेज से लैस है। ग्राफिक्स के लिए लैपटॉप में इंटल यूएचडी 620 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। नोटबुक 9 प्रो में 55 वॉट हावर बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके बारे में 14 घंटे तक साथ देने का दावा है। सैमसंग नोटबुक परिवार के इस नए सदस्य में गीगाबिट वाई-फाई 802.11 एसी कनेक्टिविटी है। दो थंडरबोल्ट 3 पोर्ट, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक है। Samsung के इस प्रीमियम लैपटॉप में 1.5 वॉट का स्टीरियो स्पीकर भी है। Samsung Notebook 9 Pro (2019) में रीडिज़ाइन्ड बैकलिट कीबोर्ड है। यह एक्टिव पेन के साथ आता है जिसमें 4000 प्रेशर सेंसिटिव प्वाइंट हैं।

नोटबुक फ्लैश प्लास्टिक बिल्ड वाला है और अलग लुक के लिए इसमें घुमावदार की कीकैप्स हैं।

Notebook 9 Pro के अलावा Samsung ने नोटबुक फ्लैश लैपटॉप भी पेश किया। यह 13.3 इंच के फुल-एचडी डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें इंटल सेलेरॉन एन4000 या पेंटियम सिल्वर एन5000 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम व 64 जीबी ईएमएमसी स्टोरेज है। नोटबुक फ्लैश भी डुअल चैनल गीगाबिट वाई-फाई कनेक्टिविटी और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। यह डिवाइस टेक्सचर्ड प्लास्टिक बिल्ड और घुमावदार कीकैप्स से लैस है। नोटबुक फ्लैश के बारे में 10 घंटे की बैटरी लाइफ देने का दावा है। यह 2019 में मार्केट में पेश किया जाएगा। फिलहाल, इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus Ace 5 Ultra, Ace 5 Racing Edition के स्पेसिफिकेशंस हुए लीक, मीडियाटेक प्रोसेसर, 50MP कैमरा से होंगे लैस
  2. 3 मेगापिक्सल सेंसर और AI फीचर्स वाला Xiaomi Smart Camera C100 लॉन्च से पहले यहां आया नजर
  3. Tecno Megabook S16 लैपटॉप 16 इंच बड़ी स्क्रीन, Intel i9 चिप, ढेरों AI फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें डिटेल
  4. 50MP कैमरा, 12GB RAM और 4900mAh बैटरी वाला Samsung स्मार्टफोन मिल रहा 9000 रुपये सस्ती कीमत में
  5. 92, 100 और 120 इंच डिस्प्ले वाले स्मार्ट TV लॉन्च, जानें कीमत
  6. OnePlus Pad 3 टैबलेट Snapdragon 8 Elite चिप के साथ 5 जून को होगा लॉन्च, जानें डिटेल
  7. Sony ने 43 इंच से लेकर 75 इंच बड़े Bravia 2 II 4K स्मार्ट TV भारत में किए लॉन्च, जानें कीमत
  8. Alcatel ने अपने 3 अपकमिंग स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स को किया टीज, भारत में 27 मई को होंगे लॉन्च
  9. iQOO Watch 5: लॉन्च हुई ब्लड ऑक्सिजन मॉनिटर और 22 दिन के बैटरी बैकअप वाली स्मार्टवॉच, जानें कीमत
  10. Infinix GT 30 Pro के भारत में लॉन्च से पहले डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा, Master Edition भी आएगा!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »