स्मार्टफोन, ऑडियो वियरेबल मार्केट में पैठ बनाने के बाद OnePlus अब अपना मैकेनिकल कीबोर्ड भी लेकर आ रही है। कंपनी ने इसकी घोषणा कर दी है और इस प्रोडक्ट को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया जाएगा। इसे कंपनी ने Keychron के साथ मिलकर बनाया है। Keychron एक कीबोर्ड बनाने वाली कंपनी है जिसके साथ वनप्लस ने भागीदारी में यह प्रोडक्ट तैयार किया है। इसके बारे में वनप्लस की ओर से कई डिटेल्स भी लॉन्च से पहले रिवील कर दिए गए हैं। वनप्लस की ओर से कम्प्यूटर एक्सेसरीज में यह पहला प्रोडक्ट लॉन्च किया जा रहा है।
हाल ही में ब्रैंड ने एक नया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था। इसका नाम वनप्लस फीचरिंग (OnePlus Featuring) रखा गया है। अपने पहले की-बोर्ड को कंपनी ने इसी प्लेटफॉर्म के माध्यम से पेश किया है। जिससे पता चलता है कि इस प्लेटफॉर्म पर कंपनी कॉलेबॉरेटेड प्रोडक्ट्स लॉन्च किया करेगी।
कीबोर्ड की खास बात ये है कि यह कस्टमाइजेबल होगा, यानि अपनी सुविधानुसार आप इसमें कई बदलाव कर पाएंगे। यह डबल गेस्केट डिजाइन के साथ आएगा जिससे कि टाइपिंग करते टाइम कम से कम साउंड पैदा हो सकेगा।
OnePlus की ओर से ट्विटर हैंडल पर एक अधिकारिक पोस्ट में इस कीबोर्ड को टीज किया गया है। कंपनी के फाउंडर पीटी लाऊ ने वनप्लस कीबोर्ड को इस महीने की शुरुआत में रिवील किया था। इसके फीचर्स के बारे में बताते हुए कंपनी ने कहा है कि इसमें एल्यूमिनियम बिल्ड दिया गया है। यह कैरी करने में काफी हल्का होगा। इसके अलावा यह मैक, विंडोज और लाइनक्स के साथ कम्पैटिबल होगा। इसका लेआउट भी MacBook कीबोर्ड के जैसा दिया गया है लेकिन यह MS Windows के साथ भी काम करेगा।
जैसा कि पहले बताया गया है, कीबोर्ड की खास बात इसका कस्टमाइजेबल होना है। इनमें से एक फीचर ये भी है कि हॉट स्वैपेबल फंक्शन है जिसकी मदद से यूजर्स अपनी सुविधानुसार स्विच बदल पाएंगे। साथ ही इसमें ओपन सोर्स फर्मवेयर जैसे QMK और VIA दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।