7 फरवरी को OnePlus 11 सीरीज के साथ लॉन्च हो रहा है OnePlus Keyboard! फोटो हुई लीक
7 फरवरी को OnePlus 11 सीरीज के साथ लॉन्च हो रहा है OnePlus Keyboard! फोटो हुई लीक
OnePlus ने अपनी वेबसाइट पर एक समर्पित माइक्रोसाइट भी बनाई है, जो पुष्टि करती है कि प्रोडक्ट वर्तमान में टेस्टिंग फेज में है, जिसका फरवरी में लॉन्च होगा और मार्च में बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन शुरू होगा।
Written by नितेश पपनोई,
अपडेटेड: 23 जनवरी 2023 21:28 IST
ख़ास बातें
7 फरवरी को OnePlus अपना अपकमिंग कीबोर्ड भारत में लॉन्च कर सकती है
अपकमिंग OnePlus Keyboard की तस्वीर को भी लीक किया गया है
वनप्लस कीबोर्ड को Mac और Windows दोनों के लिए डिजाइन किया गया है
विज्ञापन
OnePlus अपनी बिल्कुल नई प्रोडक्ट लाइनअप में मौजूद एक मैकेनिकल कीबोर्ड को कथित तौर पर 7 फरवरी को लॉन्च करने वाली है। पिछले कुछ समय से कंपनी इस अपकमिंग कीबोर्ड को टीज कर रही थी, लेकिन इसके लॉन्च की तारीख से पर्दा नहीं उठाया गया था। अब, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि OnePlus अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज OnePlus 11 के साथ भारत में इस कीबोर्ड को लॉन्च करने वाली है। इसी रिपोर्ट में इस कीबोर्ड की तस्वीर को भी लीक किया गया है।
91Mobiles की रिपोर्ट में एक टिप्सटर का हवाला देते हुए दावा किया गया है कि OnePlus अपने बिल्कुल नए Keyboard को भारत में 7 फरवरी को होने वाले इवेंट में लॉन्च करने वाली है, जिसमें कंपनी अपनी फ्लैगशिप OnePlus 11 स्मार्टफोन सीरीज को भी लॉन्च करेगी।
इसी रिपोर्ट में अपकमिंग OnePlus Keyboard की तस्वीर को भी शेयर किया गया है, जिसमें इसके डिजाइन का अंदाजा मिलता है। देखने से साफ पता चलता है कि यह मैकेनिकल कीबोर्ड होगा। तस्वीर में कीबोर्ड और ज्यादातर कीज (Keys) का रंग सफेद है और एक्सेंट के लिए 'Enter' की (key) का रंग पीला किया गया है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि कीबोर्ड कितने रंग कॉन्बिनेशन के साथ आने वाला है।
Photo Credit: 91Mobiles
इसके में एक लाल रंग का नॉब भी दिखाई दे रहा है, जिसके पावर बटन के साथ-साथ कुछ अन्य कार्यों के लिए इस्तेमाल होने की उम्मीद है। वर्तमान में कई कीबोर्ड में इस तरह के नॉब देखने को मिलते हैं, जो या तो कीबोर्ड को विभिन्न डिवाइस पर स्विच करने के काम आते हैं, या वॉल्यूम कम व ज्यादा करने जैसे फंक्शन पूरा करते हैं।
OnePlus ने अपनी वेबसाइट पर एक समर्पित माइक्रोसाइट भी बनाई है, जो पुष्टि करती है कि प्रोडक्ट वर्तमान में टेस्टिंग फेज में है, जिसका फरवरी में लॉन्च होगा और मार्च में बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन शुरू होगा। इसके अलावा, इसमें यह भी बताया गया है कि अपकमिंग कीबोर्ड 'डबल गैस्केट-माउंटेड डिजाइन' और कस्टम-मेड लेआउट और प्रोफाइल से लैस होगा।
वनप्लस कीबोर्ड को मैक और विंडोज दोनों पर काम करने के लिए डिजाइन किया गया है और यह Linux के साथ भी कंपेटिबल है। कीबोर्ड में हॉट-स्वैपेबल स्विच और ओपन-सोर्स फर्मवेयर शामिल है। कीबोर्ड RGB लाइटिंग को भी सपोर्ट करता है।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
7 फरवरी को OnePlus 11 सीरीज के साथ लॉन्च हो रहा है OnePlus Keyboard! फोटो हुई लीक