ऐप्पल मैकबुक, आईमैक और ऐप्पल वॉच समेत कई गैजेट पर भारी छूट

ऐप्पल मैकबुक, आईमैक और ऐप्पल वॉच समेत कई गैजेट पर भारी छूट
विज्ञापन
आज हम आपको बताएंगे ऐप्पल के उन प्रोडक्ट के बारे में जिन पर मिल रही है भारी छूट। इसके साथ ही जानकारी देंगे एक अफॉर्डेबल ऑनल-इन-वन प्रिंटर की जिस पर आप पा सकते हैं अच्छा खासा डिस्काउंट।

1. ऐप्पल आईमैक 21.5 इंच
क्या आप मैक खरीदने की योजना बना रहे हैं? तो अब 21.5 इंच स्क्रीन वाले आईमैक को 73,799 रुपये (कैशबैक के बाद की कीमत) में खरीदा जा सकता है। बाजार में 90,000 रुपये से ज्यादा की कीमत में आने वाले आईमैक के लिए यह बेहद फायदे का सौदा है। कून कोड LIT10 इस्तेमाल क आप अपने पेटीएम वॉलेट में 10,000 रुपये तक का कैशबैक इस डील के जरिए पा सकते हैं। इस आईमैक में इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम है। यह एक 1 टीबी की हार्ड ड्राइव के साथ आता है और ओएस एक्स ईएल पर चलता है। 21.5 इंच रेटिना डिस्प्ले के साथ आपको शानदार डिस्प्ले का मजा मिला मिलता है। इसमें रियर पर 4 यूएसबी 3.0 पोर्ट और दो थंडरबोल्ट पोर्ट हैं। यह आईमैक एक फेसटाइम एचडी कैमरे के साथ आता है जो डिस्प्ले के अंदर है। मैक पर स्विच करने के लिए यह एक शानदार डील है।
 

कीमत: 73,799 रुपये (एमआरपी- 91,900 रुपये)
लिंक: पेटीएम

2. ऐप्पल मैकबुक
अगर ऊंची कीमत के चलते आप ऐप्पल के अल्ट्रा-कॉम्पैक्ट मैकबुक को नहीं खरीद पाए हैं तो यह डील आपको आकर्षित कर सकते हैं। पेटीएम पर 12 इंच स्क्रीन वाला यह मैकबुक 73,980 रुपये (कैशबैक के बाद की कीमत) में मिल रहा है। ऐसा पहली बार है जब मैकबुक इतनी कम कीमत पर उपलब्ध है। इस मैकबुक में इंटेल कोर एम डुअल-कोर प्रोसेसर और 8 जीबी रैम है। यह वेरिएंट 256 जीबी एसएसडी के साथ आता है और ओएस एक्स योसेमाइट पर चलता है।
 

कीमत: 73,980 रुपये (एमआरपी- 99,900 रुपये)
लिंक: पेटीएम

3. एचपी डेस्कजेट इंक एडवांटेज 4675
इस हफ्ते एचपी डेस्कटॉप इंक एडवांटेज 4675 प्रिंटर 7,297 रुपये (एमआरपी- 12,172रुपये) में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इस प्रिंटर के साथआपको 1098 रुपये की कीमत वाली दो एचपी लिंक कार्ट्रिज़ भी मुफ्त मिलेंगी। यह ऑल-इन-वन प्रिंटर आसानी से आपकी डिवाइस से वायरलेस ही कनेक्ट हो जाता है। इस प्रिंटर की मदद से आप डॉक्यूमेंट प्रिंट, स्कैन, कॉपी और फैक्स भी कर सकते हैं। प्रिंटर में दिए गए टचस्क्रीन डिस्प्ले की मदद से ही आप कई फंक्शन बिना कंप्यूटर इस्तेमाल के ही चला सकते हैं। इसके अलावा यह प्रिटंर एक पेज के दोनों तरफ ऑटोमैटिकली प्रिंट व कॉपी कर सकता है। अगर आप बाजार में किसी अच्छे ऑल-इन-वन प्रिंटर की तलाश में हैं और महंगी कार्ट्रिज़ के चलते नहीं खरीद रहे हैं तो एचपी डेस्कजेट इंक एडवांटेज 4675 एक शानदार विकल्प है। इसे खरीदने पर आपको एचपी इंडिया की तरफ से एक साल की स्टैंडर्ड वारंटी भी मिलेगी।
 

कीमत: 7,297 रुपये (एमआरपी- 12,172 रुपये)
लिंक: फ्लिपकार्ट

4. लेनोवो यू41-70 लैपटॉप
इंफीबीम पर लेनोवो यू41-70 लैपटॉप 37,500 रुपये (एमआरपी- 40,232 रुपये) की कीमत पर मिल रहा है। कूपन कोड LAPPY का इस्तेमाल कर लैपटॉप पर 1500 रुपये का डिस्काउंट पाया जा सकता है। लेनोवो यू41-70 में इंटेल कोर आई3 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है। इस लैपटॉप में 1 टीबी स्टैंडर्ड हार्ड ड्राइव और 8 जीबी एसएसडी स्टोरेज है। यह लैपटॉप विंडोज़ 8.1 पर चलता है। इस लैपटॉप में एक बैकलिट कीबोर्ड, एक एचडीएमआई पोर्ट और दो यूएसबी 3.0 पोर्ट दिए गए हैं।
 

कीमत: 37,500 रुपये (एमआरपी- 40,232 रुपये)
लिंक: इंफीबीम

5. ऐप्पल वॉच 42 एमएम स्पेस ग्रे
ऐप्पल वॉच के चुनिंदा मॉडल पर पेटीएम 5,000 रुपये तक कैशबैक ऑफर कर रहा है। स्पेस ग्रे स्पोर्ट एडिशन की कीमत अब 26,500 रुपये रह गई है जो ऐप्पल वॉच की अब तक की सबसे कम कीमत है। पहली पीढ़ी की ऐप्पल वॉच में इस साल नए वॉच ओएस आएगा जिससे वर्तमान इंटरफेस में स्पीड के साथ-साथ कई नए फीचर भी शामिल होंगे। अगल आप 2017 तक मिलने वाली दूसरी पीढ़ी की ऐप्पल वॉच को लेकर बहुत ज्यादा शौकीन नहीं हैं तो यह एक अच्छी डील है।
 

कीमत: 26,500 रुपये (एमआरपी- 34,900 रुपये)
लिंक: पेटीएम

ज्ञात हो कि पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97, गैजेट्स 360 में शेयरधारक है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हरप्रीत सिंह

हरप्रीत सिंह Gadgets 360 में कम्युनिटी मैनेजर हैं। इन्हें टेक्नोलॉजी ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme 16 Pro में मिल सकता है 12GB तक RAM, 3 कलर ऑप्शंस 
  2. Reliance दे रहा Jio यूजर्स को मुफ्त Gemini 3 का एक्सेस, सभी अनलिमिटेड 5G यूजर्स को मिलेगा Pro प्लान
  3. Moto G57 Power भारत में 8GB रैम, 7000mAh बैटरी के साथ 24 नवंबर को होगा लॉन्च, जानें सबकुछ
  4. HMD लाई 'लोहे सा मजबूत' फोन, दस्ताने पहन भी चलेगी टच स्क्रीन, 10 दिन की बैटरी! जानें डिटेल
  5. BSNL ने घटाई अपने 107 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैधता, जानें कितनी हुई कम
  6. Realme 15 Lite 5G अमेजन पर 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लिस्ट, जानें कीमत और फीचर्स
  7. Mobile में सबसे महंगा पार्ट क्या होता है? कैमरा, स्टोरेज, रैम या चिपसेट, जानें
  8. Cloudflare क्या है? जिसने ठप्प किया ChatGPT, X और Spotify, यूजर्स हुए परेशान
  9. Oppo Find X9 vs OnePlus 15 vs Google Pixel 10: जानें कौन सा फ्लैगशिप है बेहतर?
  10. e-Passport: अब मिलेगा चिप वाला पासपोर्ट! भारत में जारी किए जा रहे नई पीढ़ी के पासपोर्ट, ऐसे करें अप्लाई
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »