ऐप्पल मैकबुक, आईमैक और ऐप्पल वॉच समेत कई गैजेट पर भारी छूट

ऐप्पल मैकबुक, आईमैक और ऐप्पल वॉच समेत कई गैजेट पर भारी छूट
विज्ञापन
आज हम आपको बताएंगे ऐप्पल के उन प्रोडक्ट के बारे में जिन पर मिल रही है भारी छूट। इसके साथ ही जानकारी देंगे एक अफॉर्डेबल ऑनल-इन-वन प्रिंटर की जिस पर आप पा सकते हैं अच्छा खासा डिस्काउंट।

1. ऐप्पल आईमैक 21.5 इंच
क्या आप मैक खरीदने की योजना बना रहे हैं? तो अब 21.5 इंच स्क्रीन वाले आईमैक को 73,799 रुपये (कैशबैक के बाद की कीमत) में खरीदा जा सकता है। बाजार में 90,000 रुपये से ज्यादा की कीमत में आने वाले आईमैक के लिए यह बेहद फायदे का सौदा है। कून कोड LIT10 इस्तेमाल क आप अपने पेटीएम वॉलेट में 10,000 रुपये तक का कैशबैक इस डील के जरिए पा सकते हैं। इस आईमैक में इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम है। यह एक 1 टीबी की हार्ड ड्राइव के साथ आता है और ओएस एक्स ईएल पर चलता है। 21.5 इंच रेटिना डिस्प्ले के साथ आपको शानदार डिस्प्ले का मजा मिला मिलता है। इसमें रियर पर 4 यूएसबी 3.0 पोर्ट और दो थंडरबोल्ट पोर्ट हैं। यह आईमैक एक फेसटाइम एचडी कैमरे के साथ आता है जो डिस्प्ले के अंदर है। मैक पर स्विच करने के लिए यह एक शानदार डील है।
 

कीमत: 73,799 रुपये (एमआरपी- 91,900 रुपये)
लिंक: पेटीएम

2. ऐप्पल मैकबुक
अगर ऊंची कीमत के चलते आप ऐप्पल के अल्ट्रा-कॉम्पैक्ट मैकबुक को नहीं खरीद पाए हैं तो यह डील आपको आकर्षित कर सकते हैं। पेटीएम पर 12 इंच स्क्रीन वाला यह मैकबुक 73,980 रुपये (कैशबैक के बाद की कीमत) में मिल रहा है। ऐसा पहली बार है जब मैकबुक इतनी कम कीमत पर उपलब्ध है। इस मैकबुक में इंटेल कोर एम डुअल-कोर प्रोसेसर और 8 जीबी रैम है। यह वेरिएंट 256 जीबी एसएसडी के साथ आता है और ओएस एक्स योसेमाइट पर चलता है।
 

कीमत: 73,980 रुपये (एमआरपी- 99,900 रुपये)
लिंक: पेटीएम

3. एचपी डेस्कजेट इंक एडवांटेज 4675
इस हफ्ते एचपी डेस्कटॉप इंक एडवांटेज 4675 प्रिंटर 7,297 रुपये (एमआरपी- 12,172रुपये) में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इस प्रिंटर के साथआपको 1098 रुपये की कीमत वाली दो एचपी लिंक कार्ट्रिज़ भी मुफ्त मिलेंगी। यह ऑल-इन-वन प्रिंटर आसानी से आपकी डिवाइस से वायरलेस ही कनेक्ट हो जाता है। इस प्रिंटर की मदद से आप डॉक्यूमेंट प्रिंट, स्कैन, कॉपी और फैक्स भी कर सकते हैं। प्रिंटर में दिए गए टचस्क्रीन डिस्प्ले की मदद से ही आप कई फंक्शन बिना कंप्यूटर इस्तेमाल के ही चला सकते हैं। इसके अलावा यह प्रिटंर एक पेज के दोनों तरफ ऑटोमैटिकली प्रिंट व कॉपी कर सकता है। अगर आप बाजार में किसी अच्छे ऑल-इन-वन प्रिंटर की तलाश में हैं और महंगी कार्ट्रिज़ के चलते नहीं खरीद रहे हैं तो एचपी डेस्कजेट इंक एडवांटेज 4675 एक शानदार विकल्प है। इसे खरीदने पर आपको एचपी इंडिया की तरफ से एक साल की स्टैंडर्ड वारंटी भी मिलेगी।
 

कीमत: 7,297 रुपये (एमआरपी- 12,172 रुपये)
लिंक: फ्लिपकार्ट

4. लेनोवो यू41-70 लैपटॉप
इंफीबीम पर लेनोवो यू41-70 लैपटॉप 37,500 रुपये (एमआरपी- 40,232 रुपये) की कीमत पर मिल रहा है। कूपन कोड LAPPY का इस्तेमाल कर लैपटॉप पर 1500 रुपये का डिस्काउंट पाया जा सकता है। लेनोवो यू41-70 में इंटेल कोर आई3 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है। इस लैपटॉप में 1 टीबी स्टैंडर्ड हार्ड ड्राइव और 8 जीबी एसएसडी स्टोरेज है। यह लैपटॉप विंडोज़ 8.1 पर चलता है। इस लैपटॉप में एक बैकलिट कीबोर्ड, एक एचडीएमआई पोर्ट और दो यूएसबी 3.0 पोर्ट दिए गए हैं।
 

कीमत: 37,500 रुपये (एमआरपी- 40,232 रुपये)
लिंक: इंफीबीम

5. ऐप्पल वॉच 42 एमएम स्पेस ग्रे
ऐप्पल वॉच के चुनिंदा मॉडल पर पेटीएम 5,000 रुपये तक कैशबैक ऑफर कर रहा है। स्पेस ग्रे स्पोर्ट एडिशन की कीमत अब 26,500 रुपये रह गई है जो ऐप्पल वॉच की अब तक की सबसे कम कीमत है। पहली पीढ़ी की ऐप्पल वॉच में इस साल नए वॉच ओएस आएगा जिससे वर्तमान इंटरफेस में स्पीड के साथ-साथ कई नए फीचर भी शामिल होंगे। अगल आप 2017 तक मिलने वाली दूसरी पीढ़ी की ऐप्पल वॉच को लेकर बहुत ज्यादा शौकीन नहीं हैं तो यह एक अच्छी डील है।
 

कीमत: 26,500 रुपये (एमआरपी- 34,900 रुपये)
लिंक: पेटीएम

ज्ञात हो कि पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97, गैजेट्स 360 में शेयरधारक है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हरप्रीत सिंह

हरप्रीत सिंह Gadgets 360 में कम्युनिटी मैनेजर हैं। इन्हें टेक्नोलॉजी ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy S25 या Vivo X200, दोनों स्मार्टफोन्स में कौन ज्यादा बेहतर?
  2. OnePlus Watch 3 सिंगल चार्ज में 16 दिन चलेगी! 18 फरवरी को होगी लॉन्च, जानें खास फीचर्स
  3. Samsung का सस्ता फोन Galaxy F06 5G लॉन्च होगा Rs 10 हजार से भी कम में! 6GB रैम, 50MP कैमरा जैसे फीचर्स
  4. 20,000mAh का पावर बैंक Rs 1799 में Stuffcool ने किया लॉन्च, 22.5W फास्ट चार्जिंग से लैस, जानें डिटेल
  5. Poco M6 Plus 5G को Rs 3 हजार से अधिक डिस्काउंट पर खरीदने का मौका! लिमिटेड टाइम के लिए यहां लाइव है ऑफर
  6. Oppo Find X8 Mini में मिलेगा iPhone जैसे एक एक्स्ट्रा बटन, 6.3-इंच डिस्प्ले वाला फोन मार्च में होगा लॉन्च!
  7. Poco M7 5G फोन 4GB रैम, Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट के साथ जल्द होगा लॉन्च! हो सकता है Redmi 14C 5G का रीबैज
  8. Tecno Pova 6 5G स्मार्टफोन 108MP कैमरा और 120Hz डिस्प्ले के साथ जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया टीज
  9. 13 फरवरी को लॉन्च हो रहा है फ्लैगशिप प्रोसेसर वाला Realme GT 7 Pro Racing Edition!
  10. OnePlus 13 Mini (13T), Ace 5s से लेकर OnePlus 14 तक, सभी अपकमिंग OnePlus मॉडल्स की लॉन्च टाइमलाइन हुई लीक
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »