11.6 इंच डिस्‍प्‍ले, 5000mAh बैटरी के साथ JioBook लैपटॉप 15,799 रुपये में लॉन्‍च, जानें बाकी खूबियां

JioBook : लैपटॉप खरीदने वाले कस्‍टमर्स एक्सिस, कोटक, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, एयू, इंडसइंड, डीबीएस, यस और अन्य प्रमुख बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 10 फीसदी इंस्‍टेंट डिस्‍काउंट का लाभ उठा सकते हैं।

विज्ञापन
Edited by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 20 अक्टूबर 2022 21:18 IST
ख़ास बातें
  • इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) में इसे पेश किया गया था
  • गवर्नमेंट ई-मार्केट प्‍लेस में लाया गया था लैपटॉप को
  • अब इसे रिलायंस डिजिटल पर लाया गया है

JioBook : यह लैपटॉप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर से लैस है, जिसे एड्रेनो 610 GPU के साथ जोड़ा गया है।

रिलायंस जियो (Jio) ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) में अपने पहले लैपटॉप, जियोबुक (JioBook) का ऐलान किया था। यह लैपटॉप अब बिक्री के लिए लाइव है। इसे रिलायंस डिजिटल की वेबसाइट के जरिए भारतीय कंस्‍यूमर्स को उपलब्ध कराया जा रहा है। पहले इसे सरकारी ई-मार्केटप्लेस के जरिए रिसेलर्स के लिए लाया गया था। इससे लैपटॉप के स्‍पेसिफ‍िकेशंस का खुलासा हुआ था। इस लैपटॉप में 11.6 इंच का डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है। क्‍वॉलकॉम और माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी में डेवलप किए गए इस बजट लैपटॉप का मकसद JioPhone जैसी सफलता को दोहराना है। 
 

JioBook के इंडिया में प्राइस और उपलब्‍धता 

JioBook को 15,799 रुपये के प्राइस टैग में लॉन्च किया गया है। इसे रिलायंस डिजिटल की ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, लैपटॉप खरीदने वाले कस्‍टमर्स एक्सिस, कोटक, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, एयू, इंडसइंड, डीबीएस, यस और अन्य प्रमुख बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 10 फीसदी इंस्‍टेंट डिस्‍काउंट का लाभ उठा सकते हैं। 
 

JioBook के स्‍पेसिफ‍िकेशंस और फीचर्स 

जियोबुक में 11.6 इंच का एचडी डिस्प्ले है, जो 1366×768 पिक्सल रेजॉलूशन को सपोर्ट करता है। यह लैपटॉप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर से लैस है, जिसे एड्रेनो 610 GPU के साथ जोड़ा गया है। लैपटॉप में 2GB रैम और 32GB eMMC स्टोरेज मिलता है। स्‍टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। JioBook में 5,000mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 8 घंटे से अधिक की बैटरी लाइफ देगी। 

Jio का पहला लैपटॉप JioOS पर चलेगा। कंपनी का कहना है कि इसे बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए ऑप्‍टमाइज किया गया है। इस लैपटॉप में थर्ड पार्टी एप्लिकेशन डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए JioStore की मदद लेनी होगी। JioBook एक इनबिल्ट 4G सिम कार्ड के साथ शिप किया जाएगा। इसमें ब्लूटूथ 5.0, एक एचडीएमआई मिनी पोर्ट और वाई-फाई जैसे ऑप्‍शन दिए गए हैं।  लैपटॉप में डुअल 1.0W स्टीरियो स्पीकर, 3.5mm ऑडियो जैक और वीडियो कॉलिंग के लिए 2 मेगापिक्सल का वेब कैमरा भी है। Jio के अनुसार, lयूजर्स को अपना KYC पूरा करने और डेटा प्‍लान्‍स को चुनने के लिए ICCID (SIM नंबर) के साथ नजदीकी Jio Store पर जाना होगा। 
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Flipkart दिवाली सेल में 3500 रुपये सस्ता मिल रहा Motorola का 50MP कैमरा वाला स्मार्टफोन
#ताज़ा ख़बरें
  1. TCS में वर्कर्स की छंटनी को लेकर बढ़ा विवाद, एंप्लॉयी यूनियन ने लगाया प्रेशर डालने का आरोप
  2. फाइनेंशियल फ्रॉड की चेतावनी देने के लिए ऑनलाइन पेमेंट्स इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगा RBI
  3. OnePlus Nord 6 जल्द हो सकता है लॉन्च, IMEI पर हुई लिस्टिंग
  4. क्या आपके अगले स्मार्टफोन के बॉक्स से गायब हो जाएगी चार्जिंग केबल? इस कंपनी ने शुरू किया ट्रेंड
  5. Samsung Galaxy S26 Ultra में मिल सकता है 6.9 इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले
  6. अब ‘चश्मा’ बनेगा वॉलेट! स्मार्ट ग्लास से होगा UPI पेमेंट, फोन की जरूरत नहीं
  7. Realme 15 Pro 5G Game of Thrones लिमिटेड एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  8. JBL Tour One M3 और Smart Tx वायरलेस हेडफोन्स भारत में लॉन्च: मिलेगा 70 घंटे का प्लेबैक और स्मार्ट टच डिस्प्ले
  9. Amazon Sale: Samsung के स्मार्टफोन्स को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका
  10. IMC 2025: Jio का JioBharat सेफ्टी फर्स्ट फोन हुआ पेश, जानें खासियतें
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.