11.6 इंच डिस्‍प्‍ले, 5000mAh बैटरी के साथ JioBook लैपटॉप 15,799 रुपये में लॉन्‍च, जानें बाकी खूबियां

JioBook : लैपटॉप खरीदने वाले कस्‍टमर्स एक्सिस, कोटक, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, एयू, इंडसइंड, डीबीएस, यस और अन्य प्रमुख बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 10 फीसदी इंस्‍टेंट डिस्‍काउंट का लाभ उठा सकते हैं।

विज्ञापन
Edited by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 20 अक्टूबर 2022 21:18 IST
ख़ास बातें
  • इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) में इसे पेश किया गया था
  • गवर्नमेंट ई-मार्केट प्‍लेस में लाया गया था लैपटॉप को
  • अब इसे रिलायंस डिजिटल पर लाया गया है

JioBook : यह लैपटॉप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर से लैस है, जिसे एड्रेनो 610 GPU के साथ जोड़ा गया है।

रिलायंस जियो (Jio) ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) में अपने पहले लैपटॉप, जियोबुक (JioBook) का ऐलान किया था। यह लैपटॉप अब बिक्री के लिए लाइव है। इसे रिलायंस डिजिटल की वेबसाइट के जरिए भारतीय कंस्‍यूमर्स को उपलब्ध कराया जा रहा है। पहले इसे सरकारी ई-मार्केटप्लेस के जरिए रिसेलर्स के लिए लाया गया था। इससे लैपटॉप के स्‍पेसिफ‍िकेशंस का खुलासा हुआ था। इस लैपटॉप में 11.6 इंच का डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है। क्‍वॉलकॉम और माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी में डेवलप किए गए इस बजट लैपटॉप का मकसद JioPhone जैसी सफलता को दोहराना है। 
 

JioBook के इंडिया में प्राइस और उपलब्‍धता 

JioBook को 15,799 रुपये के प्राइस टैग में लॉन्च किया गया है। इसे रिलायंस डिजिटल की ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, लैपटॉप खरीदने वाले कस्‍टमर्स एक्सिस, कोटक, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, एयू, इंडसइंड, डीबीएस, यस और अन्य प्रमुख बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 10 फीसदी इंस्‍टेंट डिस्‍काउंट का लाभ उठा सकते हैं। 
 

JioBook के स्‍पेसिफ‍िकेशंस और फीचर्स 

जियोबुक में 11.6 इंच का एचडी डिस्प्ले है, जो 1366×768 पिक्सल रेजॉलूशन को सपोर्ट करता है। यह लैपटॉप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर से लैस है, जिसे एड्रेनो 610 GPU के साथ जोड़ा गया है। लैपटॉप में 2GB रैम और 32GB eMMC स्टोरेज मिलता है। स्‍टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। JioBook में 5,000mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 8 घंटे से अधिक की बैटरी लाइफ देगी। 

Jio का पहला लैपटॉप JioOS पर चलेगा। कंपनी का कहना है कि इसे बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए ऑप्‍टमाइज किया गया है। इस लैपटॉप में थर्ड पार्टी एप्लिकेशन डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए JioStore की मदद लेनी होगी। JioBook एक इनबिल्ट 4G सिम कार्ड के साथ शिप किया जाएगा। इसमें ब्लूटूथ 5.0, एक एचडीएमआई मिनी पोर्ट और वाई-फाई जैसे ऑप्‍शन दिए गए हैं।  लैपटॉप में डुअल 1.0W स्टीरियो स्पीकर, 3.5mm ऑडियो जैक और वीडियो कॉलिंग के लिए 2 मेगापिक्सल का वेब कैमरा भी है। Jio के अनुसार, lयूजर्स को अपना KYC पूरा करने और डेटा प्‍लान्‍स को चुनने के लिए ICCID (SIM नंबर) के साथ नजदीकी Jio Store पर जाना होगा। 
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Jio का Google AI Pro फ्री सब्सक्रिप्शन अब सभी यूजर्स के लिए LIVE, ऐसे करें एक्टिवेट
#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में Tesla को मिल रहा कमजोर रिस्पॉन्स, सेल्स में 37 प्रतिशत की गिरावट 
  2. पृथ्वी के बाहर इस ग्रह के चांद पर जीवन की सबसे ज्यादा आस!
  3. कीबोर्ड के दिन जाने वाले हैं! 2028 तक वॉइस AI खत्म कर देगा कीबोर्ड का काम- स्टडी
  4. सर्दियां आ गईं! मात्र Rs 1500 से भी सस्ते मिल रहे Amazon पर बेस्ट रूम हीटर, जानें पूरी लिस्ट
  5. Jio का Google AI Pro फ्री सब्सक्रिप्शन अब सभी यूजर्स के लिए LIVE, ऐसे करें एक्टिवेट
  6. ViewSonic ने 24.5 इंच बड़ा गेमिंग मॉनिटर 165Hz डिस्प्ले के साथ किया लॉन्च, जानें कीमत
  7. 25000mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग वाला पावर बैंक Cuktech ने किया लॉन्च, जानें कीमत
  8. 12GB रैम, 50MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले वाला Motorola फोन Rs 3 हजार से ज्यादा सस्ता खरीदने का मौका
  9. भारत में लॉन्च हुई BMW की इलेक्ट्रिक Mini Countryman SE All4, जानें प्राइस, फीचर्स
  10. 1000 रुपये से भी सस्ते में Amazon पर मिल रहे boAt, Zebronics, Portronics के ये साउंडबार
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.