JioBook (2023) अब खरीदारी के लिए उपलब्ध है। रिलायंस जियो ने इसे हाल में भारत में लॉन्च किया है। 16,499 रुपये (JioBook Price in India) कीमत वाले इस लैपटॉप (JioBook Review) का वजन सिर्फ 990 ग्राम है। नई जियोबुक (JioBook online buy) में 11.6 इंच का एंटी ग्लेयर डिस्प्ले, 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज जैसी खूबियां हैं। स्टोरेज को एसडी कार्ड लगाकर बढ़ाया जा सकता है। HDMI के लिए पोर्ट भी JioBook (2023) में दिया गया है। अगर आप भी JioBook (2023) खरीदने की सोच रहे हैं, तो रुकिए! हम आपके लिए लाए हैं नई जियोबुक (#JioBook features specifications) का लेटेस्ट वीडियो। टेक्निकल गुरुजी बता रहे हैं कैसी है नई जियोबुक (JioBook offers)।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।