Xiaomi, Apple, Dell सहित इन सभी कंपनियों को भारत ने दिया लैपटॉप आयात करने का लाइसेंस
Xiaomi, Apple, Dell सहित इन सभी कंपनियों को भारत ने दिया लैपटॉप आयात करने का लाइसेंस
कंपनियों को सितंबर 2024 तक वैध प्राधिकरण के साथ एक पोर्टल पर आयात की मात्रा और मूल्य रजिस्टर करना होगा।
Written by नितेश पपनोई,
अपडेटेड: 2 नवंबर 2023 20:48 IST
ख़ास बातें
सरकार ने कुल 110 कंपनियों को लैपटॉप, टैबलेट और PC आयात करने की मंजूरी दी
Dell, Xiaomi, IBM, ASUS, Lenovo, HP, Apple, Samsung और Acer है बड़े नाम
मॉनिटरिंग के लिए एक खास इंपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम भी बनाया है
विज्ञापन
Apple, Xiaomi, Samsung, Dell सहित कुछ अन्य ब्रांड्स को भारत ने कथित तौर पर लैपटॉप, टैबलेट और पर्सनल कंप्यूटर (PC) आयात करने की मंजूरी दे दी है। हालांकि, सरकार ने एक मैनेजमेंट सिस्टम बनाया है, जिसमें शिपमेंट को मॉनिटर किया जाएगा। लाइसेंस प्राप्त करने वाली कंपनियों की कुल संख्या 110 बताई गई है।
Reuters ने दो सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारत सरकार ने कुल 110 कंपनियों को लैपटॉप, टैबलेट और PC आयात करने की मंजूरी दी है। सरकार ने एक मैनेजमेंट सिस्टम तैयार किया है, जिसके तहत आयात पर निगरानी रखी जाएगी। यह नया "इंपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम" बुधवार से लागू हो चुका है। इन कंपनियों में से कुछ बड़े नामों में Dell, Xiaomi, IBM, ASUS, Lenovo, HP, Apple, Samsung और Acer है।
भारत ने उद्योग और अमेरिका की आलोचना के बाद लाइसेंसिंग व्यवस्था लागू करने की पिछली योजना को वापस ले लिया था। बता दें कि कुछ महीनों पहले सरकार ने आयात को लेकर नियमों को सख्त किया था और इसमें लगभग प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन बाद में एक मैनेजमेंट सिस्टम तैयार कर कंपनियों को आयात की मंजूरी दी थी।
कंपनियों को सितंबर 2024 तक वैध प्राधिकरण के साथ एक पोर्टल पर आयात की मात्रा और मूल्य रजिस्टर करना होगा।
नया आयात मैनेजमेंट सिस्टम पर्सनल कंप्यूटर, माइक्रो कंप्यूटर, मेनफ्रेम या बड़े कंप्यूटर और डेटा सेंटर मशीनों पर लागू होती है। नई प्रणाली के पीछे शिपमेंट की निगरानी करना और बाजार में सुचारू सप्लाई सुनिश्चित करते हुए सप्लाई चेन में विश्वास स्थापित करना कारण है।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Xiaomi, Apple, Dell सहित इन सभी कंपनियों को भारत ने दिया लैपटॉप आयात करने का लाइसेंस