16GB रैम के साथ Huawei MateBook X Pro 2022 लॉन्च, Huawei Smart Glasses को भी किया पेश

Huawei MateBook X Pro 2022 notebook को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह लैपटॉप 11 जनरेशन इंटेल कोर आई5 और इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर से लैस हैं और इनमें 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज मिलती है।

16GB रैम के साथ Huawei MateBook X Pro 2022 लॉन्च, Huawei Smart Glasses को भी किया पेश
ख़ास बातें
  • Huawei MateBook X Pro 2022 में मिलेंगे दो वेरिएंट
  • लैपटॉप की बिक्री चीन में 6 जनवरी से शुरू कर दी जाएगी
  • Huawei Smart Glasse का सनग्लासेस वर्ज़न भी किया गया है पेश
विज्ञापन
Huawei MateBook X Pro 2022 notebook को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह लैपटॉप 11 जनरेशन इंटेल कोर आई5 और इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर से लैस हैं और इनमें 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज मिलती है। यह लैपटॉप Huawei MateBook X Pro 2022 का सक्सेसर है, जिसे इस साल लॉन्च किया गया था। कंपनी ने चीन में नए स्मार्ट ग्लास भी लॉन्च किए हैं, जिनमें डिअटैचेबल डिज़ाइन दिया गया है। इनका नाम है Huawei Smart Glasses, जो कि कंपनी के HarmonyOS सॉफ्टवेयर पर काम करते हैं। इन ग्लासेस की मदद से यूज़र्स मैसेज देखने, कॉल कंट्रोल करने व अपने पॉस्चर को मॉनिटर करने जैसे काम कर सकते हैं।
 

Huawei MateBook X Pro 2022 price

Huawei MateBook X Pro 2022 की कीमत CNY 9,499 (लगभग 1,11,900 रुपये) है, जिसमें लैपटॉप का Intel Core i5 मॉडल 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ मिलता है। लैपटॉप के Intel Core i7 16 जीबी रैम व 512 जीबी मॉडल की कीमत CNY 10,499 (लगभग 1,23,700 रुपये) है। जबकि 1 टीबी वेरिएंट को आप CNY 12,499 (लगभग 1,47,300 रुपये) में खरीद सकते हैं। हुवावे मैटबुक एक्स प्रो 2022 को आप एमराल्ड, सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन्स में खरीद सकते हैं। इनकी बिक्री चीन में 6 जनवरी से शुरू कर दी जाएगी।
 

Huawei Smart Glasses pricing

Huawei Smart Glasses की कीमत CNY 1,699 (लगभग 22,400 रुपये) है, जिसमें आपको ट्रांसपेरेंट ऑप्टिकल ग्लास वर्ज़न मिलता है, जबकि ‘sunglasses' वर्ज़न की कीमत CNY 1,899 (लगभग 20,000 रुपये) है। यह ग्लास कंपनी की वेबसाइट पर सेल के लिए लिस्ट कर दिए गए हैं।
 

Huawei MateBook X Pro 2022 specifications

हुवावे मैटबुक एक्स प्रो 2022 Intel Core i7-1195G7 व Intel Core i5-1155G7 प्रोसेसर से लैस है। लैपटॉप में 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी और 1TB NVMe PCIe SSD स्टोरेज विकल्प मौजूद हैं। यह लैपटॉप विंडो 11 होम पर काम करता है। इसमें 14.2 इंच (3,120x2,080 पिक्सल) LTPS डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 92.5 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मौजूद है। इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 500 निट्स है। लैपटॉप में 710p वेबकैम, 6 स्पीकर और चार माइक्रोफोन मौजूद है।

कनेक्टिविटी विकल्प की बात करें, तो हुवावे मैटबुक एक्स प्रो 2022 में वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ वी5.1 सपोर्ट मौजूद है। लैपटॉप में चार यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, चार्जिंग और डिस्प्लेपोर्ट सपोर्ट के साथ-साथ 3.5mm जैक शामिल है। इसमें पावर बटन पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया हुआ है।

Huawei MateBook X Pro 2022 में Shark Fin fan कूलिंग सिस्टम के साथ चार्जिंग और थर्मल मैनेजमेंट में इम्प्रूवमेंट्स दी गई है। लैपटॉप में 60Wh बैटरी दी गई है। Huawei MateBook X Pro 2022 डायमेंशन 31x22.1x1.5cm और भार 1.38 किलोग्राम है।
 

Huawei Smart Glasses specifications

Huawei Smart Glasse टिअटैचेबल डिज़ाइन के साथ आता है, जिसमें स्टैनलेस स्टील से बने रिप्लेसेबल फ्रेम दिए गए हैं। इसमें आपको तीन फ्रेम स्टाइल मिलते हैं, जो हैं- Classic (half-rim), Pilot (square) और Retro (round)। कंपनी ने Huawei स्मार्ट ग्लासेस के सनग्लासेस वर्ज़न को भी लॉन्च किया है। दोनों ही ग्लास यूज़र्स के कानों के आसपास स्टीरियो स्पीकर प्रदान करते हैं।
 
huawei
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, यूज़र्स इन ग्लासेस को पहनकर मैसेज, वैदर, अपने एजेंडा और ट्रेवल संबंधी जानकारी पा सकते हैं। इन ग्लासेस को लेकर कहा गया है कि यह पहनने वाले शख्स के पोस्चर पर भी नज़र बनाए रखता है, गलत पोस्टर में उसे सर्वाइकल स्पाइन हेल्थ से जुड़ी वॉरंटी प्रदान की जाती है।

यह ग्लास ब्लूटूथ 5.2 को सपोर्ट करता है और कंपनी के HarmonyOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जो कि ग्लासेस को एक साथ दो डिवाइस से कनेक्ट रखने में मदद करता है। यह ग्लास टैप, लॉन्ग प्रेस और स्वाइप गेस्चर को सपोर्ट करता है, जो कि यूज़र्स को वॉयस असिस्टेंट, वॉल्यूम एडजस्टमेंट और कॉल को कंट्रोल करने की सुविधा प्रदान करता है। इसमें SBC और AAC कोडेक सपोर्ट मिलता है।

Huawei Smart Glasses एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप और कैपेसिटिव सेंसर के साथ आता है। इसमें IPX4 रेटिंग मौजूद है, जिसका मतलब है कि यह ग्लास पानी के छींटों से बच सकते हैं। इनमें 85mAh बैटरी दी गई है, जो कि सिंगल चार्ज पर 6 घंटे तक की यूसेज या फिर 4.5 घंटे तक की वॉयस कॉलिंग प्रदान करते हैं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

डेविड डेलिमा

Gadgets 360 में टेक्नोलॉजी लेखक के रूप में, डेविड डेलिमा की ओपन-सोर्स ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. क्रिप्टो को लेकर RBI की वॉर्निंग, वित्तीय स्थिरता के लिए हो सकता है बड़ा खतरा
  2. क्रिप्टो एक्सचेंज Coinbase पर सायबर अटैक का आरोपी भारत से हुआ गिरफ्तार
  3. Redmi Turbo 5 Pro जल्द हो सकता है लॉन्च, 3C साइट पर हुई लिस्टिंग
  4. ट्रेन में गलती से छूटा iPad, फिर इस ऐप की मदद से मिला, यात्री ने X पर सुनाई पूरी कहानी
  5. Google कुछ ऐसे सेलिब्रेट कर रहा नए साल की शाम, तैयार हुआ खास डूडल
  6. Year Ender 2025: Reels की लिमिट बढ़ाने, रिपोस्ट से लेकर Instagram ने इस साल पेश किए धांसू फीचर्स
  7. LG Gallery TV होगा CES 2026 में पेश, आर्ट गैलेरी से लेकर सिनेमा जैसे देगा अनुभव
  8. स्टाइलस, AI फीचर्स और आंखों की केयर करने वाला डिस्प्ले! TCL ने लॉन्च किया Note A1 Nxtpaper टैबलेट
  9. ये हैं भारत के बेस्ट 2000 रुपये में आने वाले गेमिंग TWS ईयरबड्स, OnePlus से लेकर Noise और CrossBeats हैं शामिल
  10. Jio का अनलिमिटेड इंटरनेट वाला गजब प्लान, Netflix, Amazon और Hotstar बिलकुल फ्री
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »