डेल ने अपनी 5000 सीरीज़ में 15 इंच वाला नया इंस्पिरॉन 5567 लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। डेल इंस्पिरॉन 15 5000 लैपटॉप की कीमत 39,590 रुपये है। यह लैपटॉप बाजार में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस लैपटॉप को खासकर छात्रों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
डेल इंस्पिरॉन 15 5000 लैपटॉप व्हाइट, मिडनाइट ब्लू, फॉग ग्रे, ब्लैक, बाली ब्लू और टैंगो रेड कलर में वेरिएंट में आता है। इस लैपटॉप में 15 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। डेल का दावा है कि ट्रूकलर रेंडरिंग और शानदार ग्राफिक्स के साथ डिस्प्ले दोगुना ज्यादा शानदार दिखता है।
लैपटॉप में इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज 2 टीबी तक है। ग्रफिक्स के लिए दमदार एमडी रेडिओन आर7 सीरीज़ है और रैम 4 जीबी है। बैटरी+ लाइफ के साथ नए ऑल इंस्पिरॉन 5000 सीरीज़ के इस लैपटॉप की बैटरी 10 घंटे तक चलती है।
इस लैपटॉप की मोटाई 23.3 मिलीमीटर है। इंस्पिरॉन 5567 में ऑफिस 2016 होम एंड स्टूडेंट एडिशन पहले से इंस्टॉल आता है। इसके अलावा यूज़र को इस लैपटॉप को खरीदने पर 15 महीने के लिए मैकाफी सिक्योरिटी सेंटर सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।