Asus ने भारत में मंगलवार को अपने कॉन्टेंट क्रिएटर-फोकस लैपटॉप पोर्टफोलियो में विस्तार करते हुए फ्लैगशिप Asus ProArt StudioBook 16 OLED, नए VivoBook मॉडल्स जिनके नाम VivoBook Pro 14 OLED और VivoBook Pro 15 OLED, VivoBook Pro 14X OLED और VivoBook Pro 16X OLE शामिल है। यह सभी नए लैपटॉप मॉडल्स ओलेड डिस्प्ले के साथ आए हैं, जिनमें ग्राहकों को एन्हैंस्ड व्यूविंग एक्सपीरियंस प्राप्त होगा। कुछ नए मॉडल्स Windows 11 out-of-the-box के साथ आए हैं, तो कुछ Windows 10 के साथ आए हैं लेकिन इनमें लेटेस्ट विंडो अपग्रेड वर्ज़न जल्द प्राप्त होगा। Asus ने Asus ProArt Lab प्रोग्राम भी पेश किया है।
Asus ProArt StudioBook 16 OLED, VivoBook Pro 14 OLED, VivoBook Pro 15 OLED, VivoBook Pro 14X OLED, VivoBook Pro 16X OLED price in India
Asus ProArt StudioBook 16 OLED की भारत में कीमत 1,69,990 रुपये है। लैपटॉप की बिक्री जनवरी से Amazon, Flipkart और ऑफलाइन रिटेलर स्टोर्स पर उपलब्ध होगी, जिसमें ROG और Asus Exclusive स्टोर्स शामिल हैं। प्रोआर्ट स्टूडियो 16 ओलेड को असल में सितंबर महीने में पेश किया गया था।
वहीं, दूसरी ओर
Asus VivoBook Pro 14 OLED और
VivoBook Pro 15 OLED के इंटेल वेरिएंट की कीमत भारत में 74,990 रुपये से शुरू होती है। VivoBook Pro 14 OLED के AMD विकल्प की कीमत 94,990 रुपये है, जबकि VivoBook Pro 15 OLED के AMD वेरिएंट की कीमत 1,04,990 रुपये से शुरू होती है।
VivoBook Pro 14X OLED के इंटेल वर्ज़न की कीमत 94,990 रुपये है। वहीं, इसका AMD मॉडल 1,09,990 रुपये में आता है। इस रेंज में
VivoBook Pro 16X OLED भी आता है, जिसकी कीमत 1,24,990 रुपये से शुरू होती है।
VivoBook मॉडल्स की बिक्री भारत में ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम के जरिए 14 दिसंबर से शुरू होगी।
Asus ProArt StudioBook 16 OLED specifications
Asus ProArt StudioBook 16 OLED लैपटॉप में 16 इंच का 4K OLED HDR डिस्प्ले दिया गया है, जिसे 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गामुट और Pantone के साथ-साथ Calman वेरिफाइड सर्टिफिकेशन प्राप्त है। लैपटॉप में एक फिजिकल Asus Dial फीचर किया गया है, जो यूज़र्स को फोटोशॉप, प्रीमियर प्रो, और आफ्टर इफेक्ट्स जैसी ऐप्स पर काम करते समय सेटिंग्स को एडजस्ट करने में मदद करता है। ProArt StudioBook 16 OLED AMD लैपटॉप AMD Ryzen 5000 सीरीज (H5600) प्रोसेसर और Nvidia GeForce RTX 3070 (H5600) ग्राफिक्स से लैस है। इसमें प्रीलोडेड Nvidia Studio Drivers मौजूद है।
इसमें चार PCIe 3.0 or PCIe 4.0 SSD सपोर्ट दिए गए हैं। साथ ही इसमें 64 जीबी की 3200MHz DDR4 रैम मौजूद है। साथ ही इसमें USB 3.2 Gen 2 Type-C ports, HDMI 2.1 और SSD Express 7.0 कार्ड रीडर मौजूद है।
Asus VivoBook Pro 14 OLED, VivoBook Pro 15 OLED specifications
Asus VivoBook Pro 14 OLED और VivoBook Pro 15 OLED में 14 और 15 इंच का NanoEdge 2.8K या फिर फुल-एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Harman Kardon सर्टिफाइड ऑडियो दी गई है। यह लैपटॉप AMD Ryzen 5000 H सीरीज या फिर इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर से लैस है , जिसके साथ Nvidia GeForce RTX 3050 ग्राफिक्स मौजूद है। इनमें डुअल-फैन कूलिंग सिस्टम दिया गया है।
कनेक्टिविटी की बात करें, तो वीवोबुक प्रो 14 ओलेड और वीवोबुक प्रो 15 ओलेड में वाई-फाई 6 शामिल हैं। इन लैपटॉप में क्वाइट ब्लू और कूल सिल्वर कलर ऑप्शन मिलते हैं।
Asus VivoBook Pro 14X OLED, VivoBook Pro 16X OLED specifications
Asus VivoBook Pro 14X OLED और VivoBook Pro 16X OLED में 14 और 16 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। दोनों में NanoEdge 4K OLED पैनल दिया गया है और यह AMD Ryzen 5000 H सीरीज या फिर इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Nvidia GeForce RTX 3050 Ti ग्राफिक्स मौजूद है। इनमें डुअल-फैन कूलिंग सिस्टम और 96WHr बैटरी दी गई है। असूस ने इसमें DialPad दिया हुआ है।
वीवोबुक प्रो 14एक्स ओलेड और वीवोबुक प्रो 16एक्स ओलेड दोनों ही मॉडल्स Anodised-metal बिल्ड को चुनने का विकल्प प्रदान करते हैं जो ब्लैक और कूल सिल्वर में आता है।