Apple iMac Pro में मिल सकता है 27 इंच miniLED डिस्प्ले, नए साल की शुरुआत में लॉन्च की उम्मीद!

रिपोर्ट के मुताबिक, Apple iMac Pro 27 इंच MiniLED डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद होगा। साथ ही इसमें Oxide backplanes भी दिया जाएगा। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि इस मॉडल में प्रो मोशन डिस्प्ले टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है।

विज्ञापन
Manisha Rajor, अपडेटेड: 15 दिसंबर 2021 10:51 IST
ख़ास बातें
  • Apple iMac Pro 27 इंच MiniLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है
  • इस डिवाइस में 16 जीबी तक की रैम दी जा सकती है
  • Apple ने इस साल स्प्रिंग लोडेड इवेंट में iMac 24 इंच को लॉन्च किया था
Apple ने इस साल स्प्रिंग लोडेड इवेंट में iMac 24 इंच को लॉन्च किया था, जिसमें Apple Silicon M1 चिपसेट दिया गया था। वहीं, अब माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसका अपग्रेड वर्ज़न iMac Pro मार्केट में लेकर आने वाली है। लेटेस्ट रिपोर्ट के जरिए iMac Pro के डिस्प्ले की जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट की मानें, तो आईमैक प्रो 27 इंच डिस्प्ले के साथ अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। iMac 24 इंच को अप्रैल महीने में लॉन्च किया था, तो हो सकता है कि 27 इंच आईमैक प्रो मॉडल को भी अप्रैल महीने तक लॉन्च कर दिया जाए।

Display Supply Chain की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple iMac Pro 27 इंच MiniLED डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद होगा। साथ ही इसमें Oxide backplanes भी दिया जाएगा। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि इस मॉडल में प्रो मोशन डिस्प्ले टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है। रिपोर्ट में आईमैक प्रो की लॉन्चिंग को लेकर भी खुलासा किया गया है कि यह अगले साल 2022 के स्प्रिंग सीज़न में लॉन्च किया जाएगा।

iMac 24 इंच मॉडल को Apple ने इस साल स्प्रिंग लोडेड इवेंट में अप्रैल महीने में लॉन्च किया था, तो हो सकता है कि 27 इंच आईमैक प्रो मॉडल को भी अप्रैल महीने तक लॉन्च कर दिया जाए।

कहा जा रहा है कि इस डिवाइस में 16 जीबी तक की रैम और 512 जीबी तक की SSD स्टोरेज मौजूद होगी। प्रोसेसर को लेकर इससे पहले सामने आई रिपोर्ट में जानकारी दी गई थी कि डिवाइस M1 Pro और M1 Max चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा।
 

All new 24-inch iMac with M1 SoC specifications

iMac में 24 इंच का 4.5K Retina डिस्प्ले (4480x2520 पिक्सल) है, एप्पल के True Tone कलर बेलेंस , P3 वाइड कलर गैमूट, 500 निट्स की ब्राइटनेस और लो रिफ्लेक्टिविटी कोटिंग है। कंपनी का कहना है कि 24 इंच की इसकी डिस्पले पहले के 21.5 इंच वाले मॉडल से हल्के से ज्यादा बड़े फ्रेम में फिट होती है। एप्पल का ये (AIO) PC अधिक कॉम्पेक्ट और मात्र 11.5mm जितना पतला है।
Advertisement

Apple का कहना है कि इसका M1 चिप और उसका ARM आधारित डिजाइन ही है कि सिस्टम में चिप लोजिक बोर्ड का साइज कम कर देती है और डिवाइस को छोटे थर्मल सिस्टम की जरूरत होती है। नए iMac में 1080p webcam  भी दिया गया है जो चेहरे को पहचानने के लिए M1 के न्यूरल इंजन का प्रयोग करता है और बेहतर एक्सपोजर और कलर बैलेंस देता है। इसके अलावा इसमें स्टूडियो क्वालिटी का 3-मिक एर्रे भी बीमफॉर्मिंग टेक के साथ है। वहीं Dolby Atmos प्रमाणित 6 स्पीकर का एक सिस्टम है जिसमें फोर्स कैंसलिंग वूफर हैं और हाई परफॉर्मेंस ट्विटर्स भी हैं।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें ऑप्शन हैं। नये iMac यूजर चार USB Type-C ports में से चुन सकते हैं। इनमें से दो Thunderbolt हो सकते हैं। AIO, 6K  डिस्पले को सपोर्ट करता है। अबकी बार में इसमें एक नया मेगनेटिक पावर कनेक्टर भी दिया गया है। यह दो मीटर की बुनी हुई कलर मैच केबल और एडेप्टर के साथ आता है। यह जगह बचाने के लिए इथरनेट पोर्ट से जुड़ जाता है। इतना ही नहीं, एप्पल ने तीन नये मैजिक कीबोर्ड भी लॉन्च किये हैं। इनमें से एक कलर मैचिंग कीबोर्ड सपॉटलाइट, डिक्टेशन, डू नॉट डिस्टर्ब और इमोजी के लिए है। दूसरा कीबोर्ड इसी डिजाइन का है लेकिन उसमें वायरलेस टच आईडी भी है। और अंत में, तीसरा नया मॉडल उसी डिजाइन का है किंतु उसमें  numpad भी है। Magic Mouse और Magic Trackpad के नये कलर मैचिंग वर्जन भी बेहतर बनाये गये हैं।
Advertisement

स्पेसिफिकेशन्स में, 24 इंच का बेस मॉडल 16 जीबी की यूनीफाइड मैमरी के साथ आता है। इसमें 1 टीबी की एसएसडी स्टोरेज है, Wi-Fi 6 (802.11ax) है, Bluetooth v5 और दो Thunderbolt/ या USB के 4 पोर्ट हैं। वहीं इसके उच्च स्तरीय मॉडल में 2टीबी तक की एसएसडी स्टोरेज है और तीन यूएसबी पोर्ट अलग से दिये गये हैं।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

ये भी पढ़े: , iMac, iMac Pro, iMac 2022, Apple
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. CES 2026: Dreame Technology लाई स्मार्ट ईकोसिस्टम, उतारे नए वैक्यूम क्लीनर, AC, रेफ्रिजिरेटर, स्टाइलिंग डिवाइस
  2. Oppo Pad 5 हुआ 10050mAh बैटरी के साथ लॉन्च, साथ में खास पेंसिल का भी मिलेगा सपोर्ट, जानें सबकुछ
#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus 16 सीरीज में Pro मॉडल की होगी वापसी! लॉन्च टाइमलाइन भी लीक
  2. चेहरे पहचानता है Xiaomi का नया सिक्योरिटी कैमरा! 3K रिकॉर्डिंग, 5MP सेंसर, AI ट्रैकिंग से लैस, जानें कीमत
  3. Poco M8 5G vs Nothing Phone 3a Lite 5G vs OnePlus Nord CE 5 5G: जानें 25 हजार में कौन सा है बेस्ट
  4. कैसे मिलेगी जॉब? AI के चलते 100 में से 84 लोगों को चिंता
  5. 4 हजार रुपये सस्ते दाम में खरीदें Oppo का 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा वाला स्मार्टफोन, देखें डील
  6. इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में सबसे आगे निकला नॉर्वे, कारों की बिक्री में 96 प्रतिशत EV
  7. Honor Magic 8 Pro Air जल्द होगा लॉन्च, 5,500mAh हो सकती है बैटरी
  8. OnePlus Turbo 6 सीरीज हुई लॉन्च: जानें 9000mAh बैटरी, 16GB तक रैम वाले मिड-रेंज स्मार्टफोन्स की कीमत
  9. इकोनॉमी को मजबूत करने के लिए इस इस्लामिक देश ने दी क्रिप्टो माइनिंग को मंजूरी....
  10. Crypto को लेकर फिर सख्त हुई सरकार, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताई बड़ी परेशानी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.