एसर ने अपने स्विफ्ट 7 लैपटॉप को इस साल आईएफए ट्रेड शो में लॉन्च किया था। इस दौरान कंपनी ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। दरअसल, कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप है। इसकी मोटाई 1 सेंटीमीटर से भी कम है जो 9.98 मिलीमीटर है। अब इस लैपटॉप को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह 18 नवंबर से उपलब्ध होगा।
एसर स्विफ्ट 7 कंपनी के एक्सक्लूसिव स्टोर और चुनिंदा मल्टी-ब्रांड स्टोर में मिलेगा। यह एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। भारत में इस लैपटॉप की कीमत 99,999 रुपये से शुरू होगी। स्लिम बॉडी डिज़ाइन वाले इस लैपटॉप में 13.3 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मौजूद है। इसका वज़न मात्र 1.1 किलोग्राम है।
एसर इंडिया ने जानकारी दी है, "फ्लैगशिप स्विफ्ट 7 पूरी तरह से एल्यूमीनियम चेसिस के साथ आता है।"
स्विफ्ट 7 के शुरुआती मॉडल में इंटल के सातवां जेनरेशन कोर आई5 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिया गया है। इसकी स्टोरेज 256 जीबी है। एसर का दावा है कि इस लैपटॉप की बैटरी करीब 9 घंटे तक चलेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।