11th-Gen इंटेल कोर H-सीरीज प्रोसेसर वाले Acer के 3 नए गेमिंग लैपटॉप लॉन्च, जानें फीचर्स

इन गेमिंग लैपटॉप में नए लॉन्च हुए 11th-generation Intel Core H-series के प्रोसेसर हैं और Nvidia GeForce RTX 30-series के GPU दिए गए हैं। जिसके कारण इनमें कम्प्यूटिंग काफी तेज बना दी गई है।

11th-Gen इंटेल कोर H-सीरीज प्रोसेसर वाले Acer के 3 नए गेमिंग लैपटॉप लॉन्च, जानें फीचर्स

Acer Predator Triton 300 में मेटल चेसीस का डिजाइन दिया गया है

ख़ास बातें
  • Acer Predator Triton 300 को जुलाई से खरीदा जा सकेगा
  • ये गेमिंग लैपटॉप उन्नत कूलिंग तकनीक के साथ उतारे गए हैं
  • Acer Nitro 5 में 80 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो है
विज्ञापन
Acer ने मंगलवार को इसके नए Predator Triton 300, Predator Helios 300, और Nitro 5 gaming लैपटॉप से पर्दा उठाया। इन गेमिंग लैपटॉप में नए लॉन्च हुए 11th-generation Intel Core H-series के प्रोसेसर हैं और Nvidia GeForce RTX 30-series के GPU दिए गए हैं। जिसके कारण इनमें कम्प्यूटिंग काफी तेज बना दी गई है। ये नए लैपटॉप अपडेट भी होते रहेंगे जिनमें डिस्पले इम्प्रूवमेंट भी शामिल है। इनमें लेटेस्ट Wi-Fi 6E और Thunderbolt 4 की कनेक्टिविटी के साथ ही 3D फैन और एक थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम भी दिया गया है। यह काफी दिलचस्प है कि चार महीने पहले ही कंपनी ने अपनी लैपटॉप लाइनअप में अपग्रेड किया था और अब नए लैपटॉप फिर से लॉन्च करने जा रही है।
 

Acer Predator Triton 300, Acer Predator Helios 300, Acer Nitro 5 price

Acer Predator Triton 300 (PT315-53) की कीमत $1,699 (लगभग 1,24,800 रुपये)/ EUR 1,499 (लगभग 1,33,900 रुपये) से शुरू होती है। यूएस में ये लैपटॉप जुलाई महीने में सेल होना शुरू हो जाएंगे। जबकि यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका  (EMEA) क्षेत्र में इनकी सेल जून महीने में शुरू हो जाएगी। Acer Nitro 5 (AN515-57) 15 इंच मॉडल की कीमत  $1,099 (लगभग 80,700 रुपये)/ EUR 999 (लगभग 89,300 रुपये) है। वहीं 17 इंच के Acer Nitro 5 (AN517-54) की कीमत $1,299 (लगभग 95,400 रुपये)/ EUR 1,299 (लगभग 1,16,100 रुपये) है। दोनों मॉडल यूएस, EMEA, और चीन में जून से सेल होना शुरू हो जाएंगे। मगर Acer Predator Helios 300 की कीमत और उपलब्धता की घोषणा होना अभी बाकी है।
 

Acer Predator Triton 300 (PT315-53) specifications

Acer Predator Triton 300 (PT315-53) में मेटल की चेसीस दी गई है। इसमें 165Hz की QHD और 360Hz की फुल एचडी डिस्पले की ऑप्शन है। दोनों का ही स्क्रीन साइज 15.6 इंच है। यह 19.9 एमएम  मोटाई के साथ आता है। इसमें कंपनी का 5वीं जेनरेशन का AeroBlade 3D फैन है जिससे कि यह रेगुलर प्लास्टिक फैन की तुलना में 55 प्रतिशत अधिक वायुबहाव देता है। गेमर्स के लिए परफॉर्मेंस के बढाने के लिए इसमें 4-zone RGB कीबोर्ड दिया गया है। साथ ही रंगीन WASD और ऐरो की-कैप्स भी दी गई हैं। इसमें DTS X:Ultra ऑडियो है जो कि हे़डफोन और स्पीकर के द्वारा 360 डिग्री की सर्राउंड साउंड देता है।

Acer ने इनके अंदर 4.6GHz की अधिकतम क्लॉक स्पीड के साथ 11th-generation Intel Core H-series प्रोसेसर दिया है। साथ ही  NVIDIA GeForce RTX 3080 सीरीज के लैपटॉप GPU भी हैं। इसमें 32 जीबी तक DDR4 RAM दी गई है। इस मशीन में Intel Killer E2600G Ethernet, Intel Killer Wi-Fi 6 AX1650i, और लैस लेटेन्सी के लिए Control Center 2.0 भी है। इसमें I/O ऑप्शन रेंज है जिसमें HDMI 2.1, USB 3.2 Gen 1 पोर्ट्स की एक पेअर, एक USB 3.2 Gen 2 पोर्ट, Mini DisplayPort 1.4, और एक USB Type-C (Thunderbolt 4) पोर्ट भी दिया गया है।
 

Acer Predator Helios 300 specifications

Acer Predator Helios 300 15.6 और 17 इंच के साइज में आता है। इसमें 360Hz फुलएचडी और 165Hz की क्यूएचडी डिस्पले के ऑप्शन हैं। इसमें 11th-generation Intel Core H-series प्रोसेसर के साथ ही Nvidia GeForce RTX 3070 GPU और 32GB की DDR4 RAM दी गई है। डिवाइस में Acer का 5th-generation AeroBlade 3D फैन दिया गया है। वहीं इसके 17 इंच के मॉडल में Vortex Flow Design है जो कि CPU और GPU के साथ ही चेसिस के तापमान को भी कम बनाए रखने के लिए एरोडायनेमिक फ्लो बनाता है।

Predator Triton 300 की तरह ही Acer Predator Helios 300 में भी गेमिंग कीबोर्ड दिया गया है। इसमें चार आरजीबी जोन हैं और WASD कीज में सी-थ्रॉ कन्केव शेप कैप दी गई हैं। इसमें भी Intel Killer E2600 इथरनेट कंट्रोलर, Intel Killer Wi-FI 6 AX1650i, और  कंट्रोल सेंटर 2.0 और DTS:X Ultra भी दिया गया है. मशीन में USB 3.2 पोर्ट्स, DisplayPort कार्यप्रणाली और पावर डिलीवरी के लिए सपोर्ट के साथ Thunderbolt 4 USB-C पोर्ट्स भी हैं। इसमें एक HDMI 2.1 पोर्ट भी दिया गया है। लैपटॉप में 2TB की HDD स्टोरेज है।
 

Acer Nitro 5 (AN515-57)/ (AN517-54) specifications

Acer Nitro 5 (AN515-57) में 15.6 इंच साइज जबकि Nitro 5 (AN517-54) में 17.3 इंच का साइज दिया गया है। दोनों ही वर्जन में 165Hz के रिफ्रेश रेट के साथ QHD IPS डिस्पले है। इसका रेस्पोन्स टाइम 3ms है और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 80 प्रतिशत है। लैपटॉप में 11th-generation Intel Core-H series प्रोसेसर के साथ ही Nvidia GeForce RTX 3070 सीरीज GPU और 32GB की DDR4 RAM दी गई है। इसमें M.2 PCIe/ SATA SSD स्लॉट के दो पेयर हैं जो कि  1TB Raid 0 SSD या 2TB HDD को सपोर्ट करते हैं।

कंपनी ने इसमें अपनी Coolboost तकनीक दी है जिसमें ड्यूल फैन हैं। कंपनी का दावा है कि ऑटो मोड की अपेक्षा इससे 10 प्रतिशत तक फैन को ज्यादा स्पीड मिलती है और 9 प्रतिशत तक CPU/ GPU की अधिक कूलिंग हो पाती है। इस लैपटॉप में NitroSense key दी गई हैं जो कि यूजर को सिस्टम की परफॉर्मेंस मापने और कूलिंग मोड सिलेक्ट करने का ऑप्शन देती हैं।
Acer Nitro 5 में four-zone कीबोर्ड और RGB lights हैं जिनका ट्रेवल 1.6mm का है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें RJ45, HDMI 2.1, USB 3.2 Gen 2, और दो USB 3.2 Gen 1 पोर्ट्स के साथ ही एक USB Type-C (Thunderbolt 4) पोर्ट दिया गया है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Nothing ने ऑपरेटिंग सिस्टम के भविष्य में लगाई छलांग, अगले साल लॉन्च होंगे पहले 'AI-नेटिव डिवाइसेज'
  2. iOS 26 रिलीज होने के बाद आईफोन की बैटरी में तेजी से आ रही गिरावट, यूजर्स का दावा!
  3. Ulefone Tab A9 Pro के साथ बच्चों के लिए आया स्पेशल Kids टैबलेट, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  4. Gemini AI से साड़ी वाली फोटो बना रहे हो तो सावधान! हो सकते हो Deepfake के शिकार, IPS ऑफिसर की वॉर्निंग
  5. नवरात्रि और दुर्गा पूजा लुक वायरल: Google Gemini से ऐसे तैयार करें अपनी फेस्टिव स्टाइल AI फोटो
  6. iPhone 17 की सेल 19 सितंबर से शुरू, कीमत, डिस्काउंट, ईएमआई विकल्प से लेकर कहां से खरीदें, जानें सबकुछ
  7. Flipkart Big Billion Days Sale 2025: Realme, Samsung, Oppo जैसे स्मार्टफोन पर बंपर डील, देखें कितनी होगी बचत
  8. Vivo V60e 5G में मिल सकती है 6,500mAh की बैटरी, लीक हुआ प्राइस
  9. भारत में आउट ऑफ स्टॉक हुआ Apple के iPhone 17 Pro Max का यह वेरिएंट....
  10. Ola Electric की बड़ी कामयाबी, 10 लाख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की मैन्युफैक्चरिंग 
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »